संबल ।भगवान के अवतरण से पूर्व निर्माणाधीन कल्कि धाम में आजकल शिला पूजन का कार्य चल रहा है। इस शुभ काम के लिए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के विशिष्ट निमंत्रण पर सत्यप्रकाश रेशू ने भी शिला पूजन किया। शिला पूजन के लिए देश - विदेश से भी अनेकों भक्तो को कल्कि धाम में बुलाया जा रहा है। कल्कि धाम का महत्व पुराणो में भी लिखा है।
विशिष्ट शिला पूजन में उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व सत्यप्रकाश रेशू भी आचार्य प्रमोद कृष्णम की साथ शामिल हुये। देश के विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोच्चारण की साथ पूरा वातावरण कल्किमय हो गया।
कल्कि धाम में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंच से सत्यप्रकाश रेशू का परिचय कराया व संबोधन के लिए बुलाया। जिस पर सत्यप्रकाश रेशू ने आचार्य प्रमोद कृष्णम की कल्कि धाम बनाने के लिए ’’ज्ञान-श्रद्धा-संयम’’ की बात को गंभीरता से सभी भक्तो के समक्ष रखा। जिसे देश-विदेश से आये सभी भक्तो ने स्वीकार किया। कल्कि धाम के महत्व को समझाने के लिए सत्यप्रकाश रेशू सायंकालीन मीटिंग में भी शामिल हुये जो रात्रि 12 बजे तक चली। इसी कारण रात्रि विश्राम कल्कि धाम में ही करने का शुभावसर मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें