बुधवार, 30 जुलाई 2025

पचास लाख मांगने वाले जीएसटी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई


मुजफ्फरनगर। संयुक्त आयुक्त (वि० अनु०शा०) राज्य कर, मुजफ्फरनगर संभाग मुजफ्फरनगर सिद्धेश चन्द्र दीक्षित ने बताया है कि आई0आई0ए0 चैप्टर मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मेरे समक्ष उपस्थिति होकर आयुक्त, राज्यकर उत्तरप्रदेश लखनऊ एवं मुझे संबोधित सर्वश्री SHREE SANMATI Exim India Pvt. Ltd. जानसठ रोड शेरनगर मुजफ्फरनगर की ओर से श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्यकर अधिकारी (वि०अनु०शा०), राज्यकर, मुजफ्फरनगर के द्वारा ब्लैकमेल कर भारी धनराशि की मांग रिश्वत के रूप में किये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसके क्रम में उक्त अधिकारी श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्यकर अधिकारी (वि०अनु०शा०), राज्यकर, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध जांच कार्यवाहीविधिनुसार प्रारम्भ कर दी गयी है और उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

उद्यमी से 50 लाख की रिश्वत मांगने पर भड़के मंत्री कपिल देव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव ने उद्योगपति से 50 लाख की रिश्वत मांगने क़ी शिकायत के मामले में दोषी अधिकारी क़ी जाँच कर कड़ी कार्यवाही किये जाने और नोटिस वापस करने के लिए gst के उच्च अधिकारियो को निर्देशित किया।

उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुज़फ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने एक उद्योगपति से ₹50 लाख की कथित रिश्वत मांगने क़ी शिकायत तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के पदाधिकारियों को अनावश्यक नोटिस भेजे जाने के गंभीर प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए बड़ा निर्णय लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री कपिल देव ने आज ही वाणिज्य कर विभाग (GST) के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की और स्पष्ट निर्देश दिए कि वाणिज्य कर अधिकारी (C.T.O.)  हिमांशु क़ी जाँच कर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनश्चित करें तथा  IIA के पदाधिकारियों को भेजे गए सभी नोटिसों को निरस्त किया जाए। मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस प्रकार क़ी घटना से जिले व प्रदेश सरकार क़ी छवि धूमिल होती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। प्रदेश में उद्यमियों और निवेशकों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में व्यापार, उद्योग और निवेश को सुरक्षित, पारदर्शी और सहयोगपूर्ण माहौल मिले। जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस नीति के विरुद्ध कार्य करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मंत्री कपिल देव ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार उद्योगजगत को सम्मान देने और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाकियू नेता पर दबिश के विरोध में भोपा थाने का घेराव व धरना प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा  जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के नेतृत्व में जिला मुजफ्फरनगर के भोपा थाने का घेराव  किया गया मामले की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी मुजफ्फरनगर चौधरी शक्ति सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के जिला संगठन मंत्री बिट्टू प्रधान निवासी बेड़ा थ्रू के ग्राम स्थित निवास पर प्रातः ही भारी संख्या में पुलिस द्वारा किसी मामले को लेकर दबिश दी गई जिसकी जानकारी जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी को मिली तो उन्होंने भोपा थाने के घेराव की घोषणा कर दी और भोपा थाने पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों का जमावड़ा शुरू हो गया और भारी संख्या में किसानों और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा कर दी गई। 

जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी  ने कहा कि बहुत से ऐसे मामले हैं जिन पर पुलिस कई बार कहने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं करती लेकिन आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बिट्टू प्रधान के निवास स्थान पर पुलिस के द्वारा इस तरह दबिश दी गई जैसे कि बिट्टू प्रधान एक बहुत बड़ा क्रिमिनल हो चौधरी नवीन राठी ने कहा यह तो पदाधिकारी की बात है लेकिन यदि किसी कार्यकर्ता के मान सम्मान को भी शासन और प्रशासन द्वारा धूमिल करने की कोशिश की गई तो उसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा पहली बात तो बिट्टू प्रधान के द्वारा किसी मामले को लेकर किसी की सिफारिश की गई और किसी की सिफारिश करना कोई गुनाह नहीं है एक जनप्रतिनिधि या जनसेवक के पास बहुत सारे पीड़ित लोग आते हैं और प्रतिनिधि का दायित्व बनता है कि वह उनकी मदद करें और यदि पुलिस को कोई जानकारी भी किसी मामले में करनी थी तो उसकी सूचना पहले भारतीय किसान यूनियन के उच्च पदाधिकारीयों को दी जानी चाहिए थी कुल मिलाकर सभी वक्ताओं ने एक स्वर में भारतीय किसान यूनियन के किसी भी कार्यकर्ता का शोषण बर्दाश्त न करने की बात कही इसी बीच भोपा थाने पर पहुंचे भोपा सीओ रवि शंकर द्वारा पदाधिकारीयों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया और थाने में ही भारतीय किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की क्षेत्राधिकार भोपा ने पंचायत के बीच में आकर आश्वासन दिया कि जिस मामले में बिट्टू प्रधान के घर दबिश दी गई थी उसमें गहनता के साथ जांच की जाएगी और किसी भी निर्दोष का शोषण नहीं किया जाएगा समस्त किसान कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने आश्वासन को स्वीकार करते हुए सहमति दी और जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के द्वारा धरना स्थगित करने की घोषणा की गई और साथ ही पुलिस प्रशासन से कहा कि जो आश्वासन यहां पंचायत के बीच में दिया गया है उसे पर खरा उतरने का काम भी करें और साथ ही सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों को भी आह्वान किया कि वह किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए अलर्ट मोड पर रहें यदि आवश्यकता पड़ी तो पुनः धरना दिया जाएगा। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव चौधरी धीरज लटियान प्रदेश सचिव श्याम पाल चेयरमैन प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र बालियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र पुंडीर पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा एनसीआर महासचिव बलराम सिंह एनसीआर जोनल प्रभारी कपिल सोम गुलबहार राव महानगर अध्यक्ष नरेश पुंडीर युवा जिला अध्यक्ष व जिला मुजफ्फरनगर के समस्त पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष व सैकड़ो की संख्या में किसान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

रेप के आरोपी भाई को बचाने के लिए हत्या के मामले में झूठा फंसाया, दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। हत्या के प्रयास का फर्जी अभियोग पंजीकृत कराने वाले 2 अभियुक्तों को थाना भोपा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा अपने भाई को दुष्कर्म के अभियोग से बचाने के उद्देश्य से वादीगण पर पंजीकृत कराया गया था फर्जी अभियोग। अभियुक्तों के कब्जे से 30 हजार रूपये नगद, सर्जिकल उपकरण, शरीर सुन्न करने की दवाई, माचिस, 01 खून लगी कांच की शीशी व अभियुक्त आफताब का कुर्ता बरामद किया गया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि  27 जुलाई को वादी अम्मार पुत्र मौ हसन निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पुलिस को सूचना दी कि उसका बडा भाई आफताब आलम अपने खेत में ईख को देखने गया था तभी वहां पर साविर व गुलसनव्वर पुत्रगण शमशेर निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर व 01 अज्ञात व्यक्ति द्वारा आफताब के सीने में गाली मारने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा यह भी बताया गया कि उसने अपने भाई को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 245/25 धारा 109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आये कि करीब 02 माह पूर्व वादी के भाई मुजम्मिल के द्वारा आरोपी गुलसनव्वर की पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पर पंजीकृत मु0अ0स0 183/25 धारा 64(1)/331(4)/115(2)/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जिसमें बाद विवेचना आरोप पत्र न्यायलय में प्रेषित किया जा चुका है, जिसमें वादी अम्मार का भाई मुजम्मिल जिला कारागार में निरुद्ध है। जिसमें आफताब पुत्र मौ0 हसन, अम्मार, इनका रिश्तेदार उस्मान ,महताब एवं अन्य कुछ लोग मुजम्मिल को जेल से जमानत कराने के लिये उसकी पैरवी कर रह थे, जबकि मुजम्मिल की जमानत खारिज हो चुकी है उक्त सभी लोग मिलकर दुर्ष्कम पीडिता एवं उसके पति व अन्य परिजनों पर फैसला करने का दवाब बना रहे थे, करीब 10 दिन पहले उक्त लोग एक राय होकर दुर्ष्कम पीडिता के घर पर गये और धमकी दी गयी थी पीडिता के पति गुलसनव्वर व देवर को बरबाद कर देंगे कोई फर्जी केस बनाकर और मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा देंगे या तो हमारी बात मान लो।

पीडिता एवं उसके परिजन द्वारा मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया तो इन लोगो द्वारा सरकारी अस्पताल भोपा के वार्ड वॉय खालिद के साथ मिलकर योजना बनायी तथा योजना के अुनसार दिनांक 27.07.2025 को आफताब के शरीर पर फर्जी चोट बनाकर ग्राम पटौली के जंगल में ले जाकर हवाई फायरिंग की गयी तथा डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया और गुलसनव्वर पुत्र शमशेर, साविर पुत्र शमशेर व 01 अन्य व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। तथा इस मुकदमें को खत्म करने के लिए अम्मार ने गुलसनव्वर से 50000 हजार रुपये की रंगदारी बसूली गयी और 5 लाख रुपये की और रंगदारी मांगी जा रही थी और दौराने विवेचना यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि आफताब पुत्र मौ0 हसन के द्वारा अपने शरीर में फर्जी चोट बनबाने के लिये 55 हजार रुपये अस्पताल के कर्मचारी एवं पैरवी करने वाले लोगों को दिये गये थे, मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30.07.2025 को प्रातः कस्बा भोपा से अभियुक्त खालिद व आफताब को गिरफ्तार किया गया है। अबतक की गयी कार्यवाही के दौरान विवेचना से मु0अ0सं0 245/25 धारा 109(1) बीएनएस (हत्या का प्रयास) में वादी द्वारा दिये गये आरोपियों की नामजदगी एवं घटना का होना झूठा पाया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण व अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आये है जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में धारा 61(2)/231/234/308(7) व बीएनएस व 7/7(ए)/8/12 भ्रष्टाचार अधिनियम की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

  

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* अफताब आलम पुत्र मौ0 हसन निवासी ग्राम पटौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 

*2.* खालिद पुत्र मुख्तार निवासी कस्बा व थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 


*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0स0 245/25 धारा 61(2)/231/234/248/ 308(7) व बीएनएस व 7/7(ए)/8/12 भ्रष्टाचार अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। 


*बरामदगी का विवरण-*

✅ 30 हजार रुपये नगद।

✅ सर्जिकल उपकरण।

✅ शरीर को सुन्न करने की दवाई।

✅ 01 माचिस की डिब्बी। 

✅ 01 खून लगी कांच की शीशी।

✅ आफताब का कुर्ता(जिसको जलाकर गोली लगा छेद बनाया गया)

इंटरनेशनल कॉल कराने वाले फर्जी एक्सचेंज का शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। साइबर थाना पुलिस द्वारा पूर्व में अवैध टेलीफोन एक्सचैंज का भंडाफोड करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसके सम्बन्ध में साइबर थाने पर मु0अ0स0 18/2025 धारा 3(5)/318(4)/338/336(2)/340(2) बीएनएस व 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 व 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम 1885 व 66सी/66डी IT Act पंजीकृत किया गया था। साइबर थाना पुलिस द्वारा टेलिफोन एक्सचैंज संचालन करने वाले गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में लगातार निगरानी की जा रही थी। जिसके क्रम में उक्त अवैध टेलीफोन एक्सचौंज संचालन के गैंग के 01 सदस्य मौहम्मद आरिफ को आज दिनांक 30.07.2025 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 लैपटाप व 01 मोबाईल बरामद किया गया है। पकडे गये अभियुक्त के मोबाईल में सिमकार्ड व सिमबाक्स खरीदने के पर्याप्त साक्ष्य पाये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य साथी जहीरुद्दीन व कासिम निवासी मेरठ की तलाश की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*

*1.* मौहम्मद आरिफ पुत्र नसरुद्दीन निवासी म0नं0 10/9 गली नं0 16/3 मौहल्ला लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ उम्र करीब 42 वर्ष।  


*बरामदगी का विवरण*

✅ 01  मोबाईल फोन VIVO V50

✅ 01 लेपटाप DELL 

 अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि वह POWERLOOM(बुनकर) का कार्य करता था, जिसमें मुझे कुछ दिन में बहुत हानि हो गयी थी, मैं कुछ बडा करने व अपना कर्ज उतारने के चक्कर में लगा हुआ था, कि तभी  सलीम निवासी मवाना से मुझे सिम बाक्स के बारे में पता चला, तथा यह काम भी मुझे सलीम ने ही करना सिखाया था। मैंने अपने साथी जहीरुद्दीन व कासिम के साथ मिलकर आनलाईन सिम बाक्स व सिमकार्ड मँगवाकर , उक्त सिमों का प्रयोग सिम बाक्स में किया तथा इन सिम बाक्सो को वर्चुअल आइडी द्वारा ANYDESK के माध्यम से साइबर अपराध व INTERNATIONAL VOIP कालिंग में प्रयोग किया जाता था। मेरे द्वारा अन्य सिम बाक्स संचालन करने वाले व्यक्तियों को सिमबाक्स व सिमकार्ड भी उपलब्ध कराये जाते थे। मेरी मोसीन, सद्दाम व फिरोज के साथ सिमबाक्स चलाने में हिस्सेदारी थी, जिसका पैसा वह मुझे कभी कैश के रुप में व कभी आनलाईन देते थे।

पकड़ा गया 'ड्रोन' कबूतर के गर्दन और पैर में लाल हरी लाइट बांधकर उड़ाने वाले दो गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र में कबूतर के गर्दन और पैर में लाल हरी लाइट बांधकर उड़ाकर क्षेत्र में सनसनी व दहशत फैलाने वाले दो कबूतर बाज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। 

साकिब और शोएब नाम के इन लोगों से पुलिस ने लाइट और कबूतर बरामद किए हैं। लाइट लगे हुए कबूतर को देखकर क्षेत्रवासी अज्ञात ड्रोन समझकर भयभीत थे, मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया शानदार खुलासा! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। खुलासा करने वाले थाना अध्यक्ष और उनकी टीम को ₹20000 के नाम से पुरस्कृत किया है। 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी अफसर ने छापे से बचाने को मांगे 50 लाख, आईआईए भड़की


मुज़फ्फरनगर। – Indian Industries Association (IIA) ने GST विभाग के अधिकारी द्वारा व्यापारियों से अवैध वसूली करने और उन्हें धमकाने की घटना पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। IIA ने इसे संगठित रूप से "जबरन वसूली" (Extortion) करार दिया और इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की घोषणा की है। IIA ने यह साफ किया है कि किसी भी व्यापारी को इस प्रकार की धमकियों और वसूली से परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

**घटना का विस्तार:**

यह मामला कुछ दिन पहले तब सामने आया जब एक *जीएसटी विभाग के एक छोटे अधिकारी** ने एक व्यापारी से खुद को उच्चाधिकारी बताते हुए नाम पलट कर संपर्क किया और उसे धमकाया कि वह उसके खिलाफ छापा डलवा सकता है कुछ गोपनीय सूचनाए जो सिर्फ विभाग के अधिकारियों के पास होती है उन्हें भी उद्यमी से साझा किया इस अधिकारी ने व्यापारी से 50 लाख रुपये की मांग की और उसे विभिन्न स्थानों पर मीटिंग के लिए बुलाया। 

अंत में व्यापारी से 10 लाख रुपये एक मुश्त व साथ ही 50,000 रुपये प्रति माह का हफ्ता वसूली का प्रस्ताव दिया। अधिकारी ने अपने साथ एक और व्यक्ति, जिसे उन्होंने "भाई" के रूप में पेश किया, को साथ लिया था। यह व्यक्ति व्यापारी को और अधिक डराने और धमकाने का काम कर रहा था। यह पूरी घटना एक संगठित तरीके से कई व्यापारियों से पैसे की अवैध वसूली का प्रयास थी।इस घटना को उद्यमी व व्यापारियों ने उच्चाधिकारियों को बताया तब उस व्यक्ति की पहचान भी हो गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

आईईए के सदस्य इस पीड़ित उद्यमी ने जब आईआईए चेयरमैन को सारी घटना से अवगत कराया तो IIA ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत सख्त कदम उठाए और अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक संदेश जारी किया, जिसमें सभी उद्यमियों को सचेत किया कि यदि उन्हें इस प्रकार की धमकियाँ मिलती हैं तो वे तुरंत IIA के अधिकारियों से संपर्क करें।

इस एसएमएस को जो कि सिर्फ़ आईआईए ग्रुप में डाला गया था किसी व्यक्ति द्वारा डीसी मनोज शुक्ला को भेजा डीसी साहब को सब जानकारी होने के बावजूद अपने कार्य अधिकारो से ऊपर होकर एक जज की तरह विभागीय अधिकारियों को बचाने के लिए उल्टा  चेयरमैन आईआईए को एक नोटिस इस एसएमएस को वजह बनाते हुए भेजा और साक्ष्य सहित प्रस्तुत होने का आदेश जारी किया ।


**आईआईए का विरोध और नोटिस भेजे जाने का मामला:**

जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा भेजे गए समन के खिलाफ आईआईए ने सख्त विरोध जताया। **DC मनोज कुमार शुक्ला* द्वारा भेजे गए नोटिस में IIA के अध्यक्ष को 11 बजे जीएसटी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। आईआईए ने इस असंवैधानिक नोटिस का विरोध करते हुए अपनी शिकायत जॉइंट कमिश्नर एसआईबी सिद्धेश दीक्षित के समक्ष रखी सदस्यों ने यह आरोप लगाया कि यह नोटिस केवल डर और दबाव बनाए के लिए भेजा गया है 

आईआईए ने कहा कि यह पूरी स्थिति न केवल व्यापारियों उद्यमियों बल्कि संगठन की प्रतिष्ठा,सुरक्षा व लोकतंत्र के लिए भी खतरा है।


**आईआईए सदस्य उद्यमियों की एकजुटता और जीएसटी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन*

आज, 30 जुलाई 2025 को, IIA के लगभग पचास से अधिक सदस्य  जीएसएटी कार्यालय में पहुंचे। **आईआईए अध्यक्ष**, **पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्विनी खंडेलवाल**, **पूर्व केंद्र कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया**, **पूर्व चेयरमैन अशोक अग्रवाल**, **पवन कुमार गोयल**, **मनोज अरोरा**, **विपुल भटनागर**, **सेक्रेटरी राहुल मित्तल**, **स्पेशल सेक्रेट्री अमन गुप्ता**, **वाइस चेयरमैन सुशील अग्रवाल**, **दीपक सिंघल**, **कोषाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल**, **सहकोषाध्यक्ष नमन जैन**, **जॉइंट सेक्रेटरी अनमोल गर्ग**, **अनमोल अग्रवाल**, **समर्थ जैन**, **राज शाह**, **कार्यकारिणी सदस्य अरविंद मित्तल**, **नरदेव वर्मा**, **संजीव मित्तल**, **एफ. सी. मोगा**, **डॉ. यशपाल सिंह**, **प्राचीर अरोरा**, **अनुराग अग्रवाल**, **विनोद जलोत्रा**, **नईम चांद**, **सौरभ मित्तल**, **वैभव मित्तल**, **अनूप भाटिया** और अन्य कई उद्यमी मौजूद रहे **जॉइंट कमिश्नर(JC)** **सिद्धेश दीक्षित* से मुलाकात में इस पूरे मुद्दे पर चर्चा की गई और IIA ने उनसे इस मामले की त्वरित जाँच और उचित कार्रवाई करने की अपील की। IIA के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि यदि इस प्रकार की घटनाएँ जारी रहती हैं, तो कानून का रास्ता भी खुला है व इसे उच्चाधिकारियों से शासन व प्रशासन से साझा किया जाएगा 


**IIA ने जताया कड़ा विरोध*

IIA ने इस घटना के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए कहा, "यह मामला केवल एक दो व्यापारी या उद्यमी का नहीं है, बल्कि यह पूरे व्यापारिक समुदाय और संगठनों के खिलाफ एक संगठित हमला है जीएसटी विभाग के अधिकारियों का यह रवैया पूरी तरह से असंवैधानिक और अनैतिक है। हम इस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं 

IIA ने यह स्पष्ट किया कि यदि इस तरह की घटनाएँ जारी रहती हैं, तो संगठन कानूनी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। संगठन ने सरकार और GST विभाग से अपील की है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जाँच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। IIA ने इस मुद्दे की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की है 

आईआईए सदैव इस प्रकार के भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों के विरोध में आवाज़ उठाता रहा है और उठाता रहेगा 


मिलों की राक्खी से पोटास बनाने पर सांसद हरेंद्र मलिक लोकसभा में बिफरे

 





नई दिल्ली। लोकसभा में मुज़फ्फरनगर से सपा सांसद  हरेन्द्र मलिक ने राक्खी से खाद बनाकर पोटास के नाम पर किसानों से लूट का मुद्दा फिर उठाया। किसानों के मुद्दे का संबोधन में उन्होंने क्या कहा सुनिए

प्रयागराज किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने भूमि अधिग्रहण को जमीन की लूट बताया


प्रयागराज । संगम नगरी प्रयागराज में आज भारतीय किसान यूनियन का अन्नदाता हुंकार महापंचायत चल रही है। इस महापंचायत में सम्मिलित होने के लिए किसान संगठन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी पहुंचे। किसानो की समस्याओं को लेकर टिकैत ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर तीन-चार मुद्दे प्रमुख हैं जिसमें भूमि अधिग्रहण का मुद्दा सबसे पहले है, सरकार भूमि लूटने का काम कर रही है वर्ष 2013 से अधिग्रहण के रेट नहीं बढ़े है वर्ष 2013 के बाद सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ी हैं महंगाई बढ़ी है। 

एटूजेड रोड का चौड़ीकरण करेगा एमडीए


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर की 57वीं बोर्ड बैठक  अध्यक्ष विकास प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर/मण्डलायुक्त, सहारनपुर की अध्यक्षता में  प्राधिकरण सभागार में आहूत की गयी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी, शामली के प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण, मु० नगर, सचिव, विकास प्राधिकरण, मु० नगर, सहयुक्त नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, मेरठ, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, मु० नगर के प्रतिनिधि अपर निदेशक कोषागार एवं पेशन, सहारनपुर, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम, एवं प्राधिकरण के  बोर्ड सदस्य,  शरद शर्मा,  गजे सिंह तथा प्राधिकरण कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में 56वीं बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि करते हुए , 57वीं बोर्ड बैठक में भारत सरकार की अमृत योजनान्तर्गत शामली महायोजना-2031(प्रारूप) भाग(क) तथा भाग(ख)-कैराना में परिचालन विधि से स्वीकृत प्रस्ताव पर पुष्टि की गयी । उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 तथा उसके  साथ निर्गत आदर्श जोनिग रेगूलेशन-2025 को मा0 बोर्ड द्वारा अंगीकृत किया गया । साथ ही एटू जेड रोड के चौडीकरण के प्रस्ताव पर समयबद्व रूप से अतिक्रमण हटाने, अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने तथा आवश्यक भूमि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये ।  मुजफ्फरनगर महायोजना-2031 के अन्तर्गत जोनल प्लान की आरएफपी तैयार कर नियमानुसार प्रचलित शासनादेशो के क्रम में निविदा की प्रक्रिया कर कन्सल्टेन्ट चयन किये जाने के प्रस्ताव पर  अनुमोदन प्रदान किया गया । 

                                               

Featured Post

मुजफ्फरनगर जज्बा दौड़-11 के जज्बा में आयेगे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम

  मुजफ्फरनगर। अमित पटपटिया के नेतृत्व में जज्बा दौड़-11 की एक टीम कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से मिली। आचार्य प्रमोद कृष्णम ...