सोमवार, 28 जुलाई 2025

बच्चे के अपहरण की सूचना पर दौडी पुलिस, खबर निकली झूठी


मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के कम्हैड़ा गांव से बच्चे के अपहरण की झूठी खबर व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुई। जांच में पता चला कि बच्चा अपने पिता के साथ ही गया था और सुरक्षित है। अफवाह फैलाने पर पुलिस ने नूर मोहम्मद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने अपील की है कि भ्रामक खबरें न फैलाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। व्हाटसएप के विभिन्न ग्रुपों में एक खबर प्रसारित हुई जिसमें लिखा गया कि थानाक्षेत्र ककरौली के अन्तर्गत ग्राम कम्हैडा से 02 मोटरसाईकिल सवारों के द्वारा बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। इस खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा संबंधित को सघन चैकिंग अभियान चलाने तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष ककरौली श्री जोगेन्द्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे तथा जांच की तो पता चला कि ग्राम कम्हैडा में एक बच्चा अपने घर के बाहर धूप में खेल रहा था। बच्चे के पिता अपने 01 मित्र के साथ मोटरसाईकिल पर आये तथा बच्चे को धूप में खेलने से रोकने के लिये मोटरसाईकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गये थे तथा कुछ समय पश्चात अपने घर वापस आ गये।* बच्चा अपने परिजनों के पास सकुशल घर पर मिला। बच्चे के अपहरण जैसी कोई घटना घटित नही हुई थी। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की मिथ्या व भ्रामक खबर से लोगों में आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हुई तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का भी खतरा उत्पन्न हुआ। थाना ककरौली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर मिथ्या व भ्रामक खबर प्रसारित करने वाले नूर मौहम्मद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाना ककरौली पर मु0अ0सं0- 113/2025 धारा 353(2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सभी से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या मिथ्या खबर प्रसारित ना करें इन खबरों से कानून व्यवस्था की स्थिति को खतरा हो सकता है। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जा रही है, ऐसा कृत्य करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।


बैडमिंटन खेलते हुए अचानक हार्ट अटैक आया, युवक की मौत



 हैदराबाद। कोर्ट में खेलते समय दिल का दौरा पडने से युवक की मौत हो गई। 

हैदराबाद के नागोले स्टेडियम में 25 वर्षीय युवक को बैडमिंटन खेलते हुए अचानक हार्ट अटैक आया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से साथी खिलाड़ियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

सिखेड़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत


मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई पूरा मामला सिखेड़ा गांव का है जहां पर गौरव पुत्र बृजपाल उम्र 21 वर्ष ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गौरव ने फांसी उस समय लगाई जब घर के सभी लोग खतौली रिश्तेदारी में गए हुए थे जैसे ही आकर देखा तो गौरव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना थाना सिखेड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और युवक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई गौरव की मृत्यु की खबर उसकी भाभी शिवानी को दी गयी वह अपने परिवारजनो के साथ गांव पहुंची । गौरव के शव का अंतिम संस्कार करने के बाद मायके वाले व शिवानी के परिवार जन घर आये सूत्रों की माने तो गौरव की मौत को लेकर शिवानी को उसके मायके वाले ताने दे रहे थे उसके बाद शिवानी मकान के छत पर पहुंची और छंगाल लगा दी. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

पीसीएस अधिकारी अपूर्वा यादव एसडीएम बुढ़ाना बनाई गई

 मुज़फ्फरनगर। पीसीएस अधिकारी अपूर्वा यादव एसडीएम बुढ़ाना बनाई गई हैं।

मोनालिसा जौहरी का बहराइच स्थानांतरण होने के कारण अपूर्वा यादव को यह जिम्मेदारी


दी गई है। 

सोमवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🚩जय सत्य सनातन🚩*



*🚩आज की हिंदी तिथि*


*🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७*

*🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२*

*⛅🚩तिथि - चतुर्थी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात पञ्चमी*


*अध्याय 06, श्लोक 06*



*⛅दिनांक - 28 जुलाई  2025*

*⛅दिन - सोमवार*

*⛅अयन - दक्षिणायण*

*⛅ऋतु - वर्षा*

*⛅मास - श्रावण*

*⛅पक्ष - शुक्ल*

*⛅नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी शाम 05:35 तक तत्पश्चात् उत्तराफाल्गुनी* 

*⛅योग - परिघ रात्रि 02:54 जुलाई 29 तक तत्पश्चात् शिव*

*⛅राहुकाल - सुबह 07:48 से सुबह 09:27 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)* 

*⛅सूर्योदय - 06:09*

*⛅सूर्यास्त - 07:23 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*

*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*

*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:43 से प्रातः 05:26 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*

*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:20 से दोपहर 01:13 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:25 जुलाई 29 से रात्रि 01:08 जुलाई 29 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*

*⛅️व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी, श्रावण सोमवार व्रत*

*⛅विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*


*🔹धन व विद्या प्रदायक मंत्र🔹*


*श्रीहरि भगवान सदाशिव से कहते हैं : “हे रूद्र ! भगवान श्री गणेश का यह मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नम: ।’ धन और विद्या प्रदान करनेवाला है । १०० बार इसका जप करनेवाला प्राणी अन्य लोगों का प्रिय बन जाता है ।”  (गरुड़ पुराण, आचार कांड, अध्याय:१८५ )*


*वह अन्य लोगों का प्रिय तो होगा किंतु ईश्वर का प्रिय होने के लिए जपे तो कितना अच्छा !*


*ऋषि प्रसाद – मार्च २०२०*


*🔹 सोमवार विशेष 🔹*


*🔸कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु*


*🔸जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।*

*ऋषिप्रसाद – जनवरी २०२१ से*


*🔸सोमवार को बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है ।* 


*🔸सोमवार को तथा दोपहर के बाद बिल्वपत्र न तोड़ें ।*


🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️

आज का चौघड़िया 

सवत् 2082 श्रावण शुक्ल पक्ष 

04 चतुर्थी सोमवार 

नक्षत्र : पू फाल्गुनी चद्र राशि : सिंह 

06:05 से 07:44 तक अमृत 

07:44 से 09:24 तक काल राहु काल 

09:24 से 11:04 तक शुभ 

11:04 से 12:44 तक रोग 

12:44 से 02:24 तक उद्वेग 

02:24 से 04:04 तक चंचल 

04:04 से 05:44 तक लाभ 

05:44 से 07:23 तक अमृत 

रात्रि 🌙⭐⭐

07:23 से 08:44 तक चंचल 

08:44 से 10:04 तक रोग 

10:04 से 11:24 तक काल 

11:24 से 12:44 तक लाभ 

12:44 से 02:04 तक उद्वेग 

02:04 से 03:24 तक शुभ 

03:24 से 04:44 तक अमृत 

04:44 से 06:05 तक चंचल 

अभिजीत दोपहर 12:20 से 01:08 तक

विदर (बिछुड़ो) 02 अगस्त रात्रि 11:53 से 

05 अगस्त दोपहर 11:23 तक


राशिफल 

🍁 मेष 

 आपकी कार्यशैली से लोग प्रभावित होंगे।आप किसी व्यक्ति विशेष से आकर्षित होंगे।संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए दिन अनुकूल रहने की संभावना है।आप आजीविका के साधनों को बढ़ाने में लगे रहेंगे।🌹


🍁 वृष

जिन लोगों पर आप अति विश्वास कर रहे हैं,वे आपको धोखा देने में लगे हैं।सतर्क रहें।धैर्य और संयम आपको सफलता देगा।राजनीतिक नया परिचय लाभदायक रहेगा।🌹


🍁 मिथुन 

 पारिवारिक विवादों के कारण आप तनाव में रहेंगे।मन अनुकूल समाचार मिलने से खुश होंगे।बहनों के विवाह की चिंता रहेगी।पिता के व्यवसाय में आपकी रुचि बढ़ेगी।🌹


🍁 कर्क 

 समय रहते विवादों को सुलझा लें।आप सामाजिक आयोजनों का हिस्सा बनेंगे।घर-परिवार में मांगलिक आयोजनों की रूपरेखा बनेगी।धन का प्रबंध करने में कष्ट होगा।🌹


🍁 सिंह 

आलसी प्रवृत्ति को त्यागें।संतान की बुरी आदतों के कारण आप परेशान रहेंगे।परिवार में शुभ कार्य का निर्णय होगा।सद्भाव से लिए गए निर्णय सार्थक होंगे।किसी से बात करते वक्त अपनी बात कहने में संकोच करेंगे।🌹


🍁 कन्या 

 काम को टालना बंद करें और समझदारी व जिम्मेदारी से कार्य पूर्ण करें।दांपत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी।कार्यस्थल पर आपकी बुद्धिमानी से समस्या का समाधान हो सकेगा।राज्य पक्ष के कामों में सफलता मिलने के योग हैं।🌹


🍁 तुला 

आपको हर बात याद दिलानी पड़ती है।अपनी भूलने की आदत के कारण जीवनसाथी से विवाद,मतभेद होंगे।कार्य में नुकसान से मनोबल कमजोर होगा।उधार दिया पैसा बड़ी मुश्किल से वापस आएगा।🌹


🍁 वृश्चिक 

 अपने कार्य की व्यस्तता के कारण जरूरी कार्य अधूरे ही रहेंगे।मित्रों एवं सहयोगियों पर अधिक विश्वास नहीं करना चाहिए।व्यापार के निर्णय सोच-समझकर लें।विदेश जाने के योग हैं।🌹


🍁 धनु 

 अपने हुनर से लोगों को अचंभित करेंगे।आर्थिक लाभ होगा और ख्याति भी मिलेगी।खान-पान में अनियमितता से कष्ट हो सकता है।व्यापार में कल्पना के अनुसार परिणाम आएंगे।सामाजिक कार्यों में आपकी अहम भूमिका रहेगी।🌹


🍁 मकर 

 स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान होगा।धन संपत्ति के कामों में प्रबल सफलता मिलने के योग हैं।कार्यस्थल पर विवादों से दूर रहें।कर्मचारियों से परेशान रहेंगे।🌹


🍁 कुंभ 

कारोबार में अधिकारियों से संबंध सुधरेंगे।भूमि व संपत्ति संबंधी कार्यों में लाभ की संभावना है।पारिवारिक सुख में वृद्धि के योग हैं।व्यापार अच्छा चलेगा।कर्म करें,फल की इच्छा न करें।🌹


🍁 मीन 

 काम की व्यस्तता में निजी जीवन को नजरअंदाज न करें।आय से अधिक व्यय होने से बजट बिगड़ सकता है।कष्ट से मुक्ति मिलेगी।आज हनुमान जी को ध्वज अर्पण जरूर करें।कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा।🌹


🙏🌹  

🥀🌺🍁 🍁🌺🥀

रविवार, 27 जुलाई 2025

उत्तर प्रदेश में उप जिला अधिकारी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर




 

मुजफ्फरनगर सुरेंद्रनगर में हरियाली तीज पर कार्यक्रम का आयोजन

 मुजफ्फरनगर। हरियाली तीज पर सुरेंद्रनगर कॉलोनी में महिलाओं ने हरियाली तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया महिलाओं में डॉली बंसल,शालिनी अग्रवाल,मिनी गोयल,मधु त्रिपाठी,रीना गोयल,रजनी पालीवाल,श्रद्धा अग्रवाल,शिखा जैन,नीता शर्मा,दीपशिखा मित्तल,कविता गोयल,राज पुंडीर,रेखा शर्मा,संतोष गर्ग,सत्या अहलावत आदि महिलाओं ने हरियाली तीज त्यौहार में एक दूसरे को बधाइयां दी। 



शुकतीर्थ के विकास हेतू 13.50 करोड़ की मिली स्वीकृति : कपिल देव अग्रवाल

 मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर शुकतीर्थ के विकास हेतु मुख्यमंत्री द्वारा ₹10 करोड़ की स्वीकृति की गई है। 


उत्तर प्रदेश के पावन धार्मिक स्थल शुकतीर्थ के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने (1350 लाख रुपये) की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमे मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर 10 करोड़ व क्षेत्रीय विधायक मिथलेश पाल के प्रस्ताव पर 3.50 करोड़ क़ी स्वीकृति पर्यटन विभाग के द्वारा दी गई है। इस बजट से क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं का व्यापक विकास किया जाएगा, जिससे धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि “शुकतीर्थ केवल एक तीर्थस्थल नहीं, बल्कि ऋषि शुकदेव जी की तपोभूमि और भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का गौरव है। इसके विकास की माँग वर्षों से की जा रही थी। मैंने इस विषय को गंभीरता से मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया, और उनके मार्गदर्शन व संवेदनशीलता के फलस्वरूप ₹13.50 करोड़ की यह ऐतिहासिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस निधि से तीर्थ क्षेत्र में भागवत कथा केंद्र एवं 5D म्यूजियम की स्थापना व सूक्ति परिषद की कार्यालय का निर्माण कार्य, शुकतीर्थ में प्राचीन सुखदेव मंदिर एवं वट वृक्ष का पर्यटन विकास, शुभ तीर्थ में रविदास मंदिर का पर्यटन विकास एवं सत्संग भवन का निर्माण तथा आधारभूत संरचनाएं, पर्यटन सुविधाएं, श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल, सुंदर घाट, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा एवं सड़क संपर्क आदि को सुदृढ़ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि “शुकतीर्थ के विकास की यह स्वीकृति केवल एक बजट घोषणा नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की तत्परता और भारतीय जनता पार्टी की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति का प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने पुन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योगी ज़ी एक ऐसे मुख्यमंत्री है जिनकी अगुवाई में प्रदेश में न केवल कानून व्यवस्था सशक्त हुई है, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थलों का भी अभूतपूर्व विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जिस संवेदनशीलता और तत्परता से शुकतीर्थ के विकास प्रस्ताव पर अमल किया, वह प्रशंसनीय है। उनके सहयोग से ही ₹13.50 करोड़ की यह ऐतिहासिक स्वीकृति संभव हो सकी है — जिसमें ₹10 करोड़ मेरे प्रस्ताव पर तथा ₹3.50 करोड़ क्षेत्रीय विधायक श मिथलेश पाल के प्रस्ताव पर स्वीकृत हुए हैं।

कपिल देव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ‘संस्कृति और सनातन’ को राष्ट्रनीति से जोड़ा है। शुकतीर्थ के विकास के माध्यम से हम अपने वैदिक गौरव, ऋषि परंपरा और आस्था की धारा को नई ऊर्जा देने का कार्य कर रहे हैं।

शुकतीर्थ मुज़फ्फरनगर जनपद में स्थित एक ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल है, जहाँ प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु शुकदेव मुनि की स्मृति में एकत्र होते हैं। इस क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर और अधिक प्रमुखता दिलाने के लिए यह बजट स्वीकृति एक निर्णायक कदम है।

मुजफ्फरनगर कलाल समाज आयोजित करेगा मेधावी छात्र -छात्रा सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन


मुजफ्फरनगर। कलाल महासभा (रजि०) जनपद मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों की एक विशेष मीटिंग मिर्च मसाला रैस्टोरेन्ट, स्वरूप प्लाजा मार्किट, रुड़की रोड, मुजफ्फरनगर पर आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल द्वारा एवं संचालन महासभा के मंत्री शैलेन्द्र कर्णवाल द्वारा किया गया। मीटिंग की व्यवस्था योगेश कर्णवाल (योगी ) संगठन मंत्री, निवासी रैदास पुरी द्वारा की गई। मीटिंग में दिनांक 3/08/2025को मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाले कलाल समाज के मेधावी छात्र -छात्रा सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और आज 26/07/2025से निमंत्रण पत्रों का वितरण भी अलग-अलग टीमों द्वारा शुरू किया गया।आज की मीटिंग में संस्थापक विजय कर्णवाल, कृष्ण कुमार कर्णवाल, रमन कपिल, सन्नी कर्णवाल, केतन कर्णवाल, ऋषिराज राही, नानकचंद वालिया, रोहताश कर्णवाल, अर्पित कर्णवाल, राकेश कर्णवाल, विकास कर्णवाल, रविन्द्र कर्णवाल, राजेश कर्णवाल, वेदान्श कर्णवाल आदि उपस्थित रहे।

मेरठ मंत्री कपिल देव ने दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी

 मेरठ /मुज़फ्फरनगर । प्रदेश सरकार में मंत्री, मुजफ्फरनगर से विधायक कपिल देव अग्रवाल द्वारा पिछले माह रेल मंत्री  अश्वनी वैष्णव को पत्र लिख कर मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली गाड़ी संख्या 22489/22490 वन्दे भारत एक्सप्रेस का विस्तारीकरण श्रीअयोध्या धाम को जोड़ते हुए वाराणसी तक करने का आग्रह किया था। जिसे रेल मंत्री  ने स्वीकृत किया था, आज उसी उपलक्ष्य में मंत्री कपिल देव ने हापुड़ स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आज प्रातः 7.20 पर जब वंदे भारत हापुड़ स्टेशन पर रुकी तो लोगों के चेहरे पर अद्भुत खुशी के भाव थे।


मंत्री कपिल देव ने कहा कि रेल विभाग देश की रीढ़ की हड्डी है, यशस्वी प्रधानमंत्री  मोदी  के कुशल नेतृत्व में चहुंओर विकास के कार्यक्रम लगातार चल रहे है। अब मेक इन इंडिया के अंतर्गत वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन पूरी तरह भारत में ही स्वनिर्मित है।

अब वंदे भारत ट्रेन मेरठ से चलकर श्रीअयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक जाएगी।

मंत्री कपिल देव ने रेल मंत्री का आभार प्रकट करते हुए बताया की अब तक जनपद मुज़फ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली, हापुड़ के यात्रियों को श्रीअयोध्या धाम व वाराणसी तक जाने के लिए दिल्ली से रेल की सुविधा लेनी पडती थी। जो अब मेरठ से ही सीधे वाराणसी तक जा सकते है।

Featured Post

नोएडा में 18 युवक युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम

नोएडा। पुलिस ने शहर के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश कर सरगना समेत 18 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोपी क...