रविवार, 27 जुलाई 2025

मुजफ्फरनगर कलाल समाज आयोजित करेगा मेधावी छात्र -छात्रा सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन


मुजफ्फरनगर। कलाल महासभा (रजि०) जनपद मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों की एक विशेष मीटिंग मिर्च मसाला रैस्टोरेन्ट, स्वरूप प्लाजा मार्किट, रुड़की रोड, मुजफ्फरनगर पर आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल द्वारा एवं संचालन महासभा के मंत्री शैलेन्द्र कर्णवाल द्वारा किया गया। मीटिंग की व्यवस्था योगेश कर्णवाल (योगी ) संगठन मंत्री, निवासी रैदास पुरी द्वारा की गई। मीटिंग में दिनांक 3/08/2025को मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाले कलाल समाज के मेधावी छात्र -छात्रा सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और आज 26/07/2025से निमंत्रण पत्रों का वितरण भी अलग-अलग टीमों द्वारा शुरू किया गया।आज की मीटिंग में संस्थापक विजय कर्णवाल, कृष्ण कुमार कर्णवाल, रमन कपिल, सन्नी कर्णवाल, केतन कर्णवाल, ऋषिराज राही, नानकचंद वालिया, रोहताश कर्णवाल, अर्पित कर्णवाल, राकेश कर्णवाल, विकास कर्णवाल, रविन्द्र कर्णवाल, राजेश कर्णवाल, वेदान्श कर्णवाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: