🚩जय सत्य सनातन🚩*
*🚩आज की हिंदी तिथि*
*🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७*
*🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२*
*⛅🚩तिथि - चतुर्थी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात पञ्चमी*
*अध्याय 06, श्लोक 06*
*⛅दिनांक - 28 जुलाई 2025*
*⛅दिन - सोमवार*
*⛅अयन - दक्षिणायण*
*⛅ऋतु - वर्षा*
*⛅मास - श्रावण*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी शाम 05:35 तक तत्पश्चात् उत्तराफाल्गुनी*
*⛅योग - परिघ रात्रि 02:54 जुलाई 29 तक तत्पश्चात् शिव*
*⛅राहुकाल - सुबह 07:48 से सुबह 09:27 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 06:09*
*⛅सूर्यास्त - 07:23 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:43 से प्रातः 05:26 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:20 से दोपहर 01:13 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:25 जुलाई 29 से रात्रि 01:08 जुलाई 29 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅️व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी, श्रावण सोमवार व्रत*
*⛅विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹धन व विद्या प्रदायक मंत्र🔹*
*श्रीहरि भगवान सदाशिव से कहते हैं : “हे रूद्र ! भगवान श्री गणेश का यह मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नम: ।’ धन और विद्या प्रदान करनेवाला है । १०० बार इसका जप करनेवाला प्राणी अन्य लोगों का प्रिय बन जाता है ।” (गरुड़ पुराण, आचार कांड, अध्याय:१८५ )*
*वह अन्य लोगों का प्रिय तो होगा किंतु ईश्वर का प्रिय होने के लिए जपे तो कितना अच्छा !*
*ऋषि प्रसाद – मार्च २०२०*
*🔹 सोमवार विशेष 🔹*
*🔸कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु*
*🔸जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।*
*ऋषिप्रसाद – जनवरी २०२१ से*
*🔸सोमवार को बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है ।*
*🔸सोमवार को तथा दोपहर के बाद बिल्वपत्र न तोड़ें ।*
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️
आज का चौघड़िया
सवत् 2082 श्रावण शुक्ल पक्ष
04 चतुर्थी सोमवार
नक्षत्र : पू फाल्गुनी चद्र राशि : सिंह
06:05 से 07:44 तक अमृत
07:44 से 09:24 तक काल राहु काल
09:24 से 11:04 तक शुभ
11:04 से 12:44 तक रोग
12:44 से 02:24 तक उद्वेग
02:24 से 04:04 तक चंचल
04:04 से 05:44 तक लाभ
05:44 से 07:23 तक अमृत
रात्रि 🌙⭐⭐
07:23 से 08:44 तक चंचल
08:44 से 10:04 तक रोग
10:04 से 11:24 तक काल
11:24 से 12:44 तक लाभ
12:44 से 02:04 तक उद्वेग
02:04 से 03:24 तक शुभ
03:24 से 04:44 तक अमृत
04:44 से 06:05 तक चंचल
अभिजीत दोपहर 12:20 से 01:08 तक
विदर (बिछुड़ो) 02 अगस्त रात्रि 11:53 से
05 अगस्त दोपहर 11:23 तक
राशिफल
🍁 मेष
आपकी कार्यशैली से लोग प्रभावित होंगे।आप किसी व्यक्ति विशेष से आकर्षित होंगे।संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए दिन अनुकूल रहने की संभावना है।आप आजीविका के साधनों को बढ़ाने में लगे रहेंगे।🌹
🍁 वृष
जिन लोगों पर आप अति विश्वास कर रहे हैं,वे आपको धोखा देने में लगे हैं।सतर्क रहें।धैर्य और संयम आपको सफलता देगा।राजनीतिक नया परिचय लाभदायक रहेगा।🌹
🍁 मिथुन
पारिवारिक विवादों के कारण आप तनाव में रहेंगे।मन अनुकूल समाचार मिलने से खुश होंगे।बहनों के विवाह की चिंता रहेगी।पिता के व्यवसाय में आपकी रुचि बढ़ेगी।🌹
🍁 कर्क
समय रहते विवादों को सुलझा लें।आप सामाजिक आयोजनों का हिस्सा बनेंगे।घर-परिवार में मांगलिक आयोजनों की रूपरेखा बनेगी।धन का प्रबंध करने में कष्ट होगा।🌹
🍁 सिंह
आलसी प्रवृत्ति को त्यागें।संतान की बुरी आदतों के कारण आप परेशान रहेंगे।परिवार में शुभ कार्य का निर्णय होगा।सद्भाव से लिए गए निर्णय सार्थक होंगे।किसी से बात करते वक्त अपनी बात कहने में संकोच करेंगे।🌹
🍁 कन्या
काम को टालना बंद करें और समझदारी व जिम्मेदारी से कार्य पूर्ण करें।दांपत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी।कार्यस्थल पर आपकी बुद्धिमानी से समस्या का समाधान हो सकेगा।राज्य पक्ष के कामों में सफलता मिलने के योग हैं।🌹
🍁 तुला
आपको हर बात याद दिलानी पड़ती है।अपनी भूलने की आदत के कारण जीवनसाथी से विवाद,मतभेद होंगे।कार्य में नुकसान से मनोबल कमजोर होगा।उधार दिया पैसा बड़ी मुश्किल से वापस आएगा।🌹
🍁 वृश्चिक
अपने कार्य की व्यस्तता के कारण जरूरी कार्य अधूरे ही रहेंगे।मित्रों एवं सहयोगियों पर अधिक विश्वास नहीं करना चाहिए।व्यापार के निर्णय सोच-समझकर लें।विदेश जाने के योग हैं।🌹
🍁 धनु
अपने हुनर से लोगों को अचंभित करेंगे।आर्थिक लाभ होगा और ख्याति भी मिलेगी।खान-पान में अनियमितता से कष्ट हो सकता है।व्यापार में कल्पना के अनुसार परिणाम आएंगे।सामाजिक कार्यों में आपकी अहम भूमिका रहेगी।🌹
🍁 मकर
स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान होगा।धन संपत्ति के कामों में प्रबल सफलता मिलने के योग हैं।कार्यस्थल पर विवादों से दूर रहें।कर्मचारियों से परेशान रहेंगे।🌹
🍁 कुंभ
कारोबार में अधिकारियों से संबंध सुधरेंगे।भूमि व संपत्ति संबंधी कार्यों में लाभ की संभावना है।पारिवारिक सुख में वृद्धि के योग हैं।व्यापार अच्छा चलेगा।कर्म करें,फल की इच्छा न करें।🌹
🍁 मीन
काम की व्यस्तता में निजी जीवन को नजरअंदाज न करें।आय से अधिक व्यय होने से बजट बिगड़ सकता है।कष्ट से मुक्ति मिलेगी।आज हनुमान जी को ध्वज अर्पण जरूर करें।कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा।🌹
🙏🌹
🥀🌺🍁 🍁🌺🥀
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें