सोमवार, 24 अक्टूबर 2022

मुजफ्फरनगर में बडा हादसा बाल बाल बचा


मुजफ्फरनगर। शहर में एक बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गई। 

बचन सिंह कॉलोनी गली नंबर 2 में उस समय की घटना है तब लोग अपने घरों में पूजन की तैयारी कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने शोर मचा दिया की गैस पाइप जो बिछे हैं वह लीकेज कर रहा है। यह सूचना मिलते ही तुरंत गली के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना तुरंत ही प्रशासन को दी गई लेकिन प्रशासन ने भी कुछ नहीं किया। एक घंटे से भी ज्यादा इंतजार करने के बाद मोहल्लेवासियों ने ही काफी मशक्कत के बाद लीकेज को किसी तरीके से बंद किया और एक बड़ी घटना को होने से रोका गया।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने बच्चों के साथ मनाई दिवाली


मुजफ्फरनगर । दीपावली की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल द्वारा 'आदर्श बाल गृह' में बच्चों को मिठाई, चॉकलेट चॉकलेट, फल, मोमबत्ती व फुलझड़ियां देते हुए बांटी गयी खुशियां।

अवगत कराना है कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में दीपावली का पर्व हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है । श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेशानुसार मुजफ्फरनगर पुलिस अनाथाश्रम , वृद्धाश्रम आदि स्थानों पर दिवाली को खास बनाने में जुटी हुई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी में गांधी कॉलोनी स्थित 'आदर्श बाल गृह' में बच्चों के साथ समय व्यतीत कर खुशियां बांटी गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आदर्श बाल गृह पहुंचे तथा अनाथ बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, मोमबत्ती, फल व फुलझड़ी स्वंय देते हुए दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गयी तथा उनकी सकुशलता जानी । मिठाई, फुलझडी आदि उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे को देख कर संतुष्टि हुई है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव, थाना प्रभारी नई मण्डी सुशील सैनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपदवासियों से अपील की गयी कि आप भी इस दिवाली गरीब परिवारों की मदद करें, जिससे उन सभी की दिवाली भी खास बनेगी । 

रामपुरी में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने दीपावली पर्व पर किया भंडारे का आयोजन, सैंकड़ों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण 

 


मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने दीपावली पर्व पर रामपुरी स्थित आवास पर भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। रामपुरी गेट वाली गली स्थित अपने आवास पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने दिवाली पर्व के मौके पर भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व उनकी पत्नी निधि चौधरी ने पूजन के पश्चात सबसे पहले लडडू गोपाल को भोग लगाकर कन्याओं को भोजन कराया और भंडारे का शुभारंभ किया। इसके बाद शहर के सैंकड़ों लोगों ने मीठे चावल व कढी-चावल का प्रसाद ग्रहण कियाा। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि आज दीपावली पर्व हमारे आवास पर उनके परिवार की ओर से अपने देव-पितरों की शांति के लिए यह भंडारा किया गया है। उन्होने बताया कि पिछले लगभग 37 वर्षो से उनका धनतेरस दीपावली पर्व पर लगातार भंडारा करता आ रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतवीर प्रधान, केपी चौधरी, प्रशांत चौधरी, नवीन कश्यप, योगेंद्र कुमार मुन्ना, राजेंद्र कश्यप, मोनू कश्यप, अशोक गुप्ता, सचिन शर्मा, अवनीश चौधरी, सौरभ चौधरी, युवराज सक्षम चौधरी, कृष्णा चौधरी, नदीम अंसारी, रवि, हंसराज कश्यप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

दीपावली विशेष : आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 24 अक्टूबर  2022*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी शाम 05:27 तक तत्पश्चात अमावस्या*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त दोपहर  02:42 तक तत्पश्चात चित्रा*

🌤️ *योग - वैधृति दोपहर 02:33 तक तत्पश्चात विषकंभ*

🌤️  *राहुकाल - सुबह 08:04 से सुबह 09:30 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:38*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:07*

👉  *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

+🚩 *व्रत पर्व विवरण - नरक चतुर्दशी (तैलाभ्यांग स्नान), दीपावली, महालक्ष्मी- शारदा कुबेर पूजन*

🔥 *विशेष -  चतुर्दशी,अमावस्या  और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *दिवाली के दिन* 🌷

🎇 *दिवाली के दिन अपने घर के बाहर सरसों के तेल का दिया जला देना, इससे गृहलक्ष्मी बढ़ती है ।*

🎇 *दिवाली की रात प्रसन्नतापूर्वक सोना चाहिये ।*

🍚 *थोड़ी खीर कटोरी में डाल के और नारियल लेकर के घूमना और मन में "लक्ष्मी- नारायण" जप करना और खीर ऐसी जगह रखना जहाँ किसी का पैर ना पड़े और गाये, कौए आदि खा जाएँ और नारियल अपने घर के मुख्य द्वार पर फोड़ देना और इसकी प्रसादी बाँटना । इससे घर में आनंद और सुख -शांति रहेगी ।*

🎇 *दिवाली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर नीम व अशोक (आसोपाल ) के पत्तों का तोरण लगा देना , इस पर से पसार होने वाले की रोग प्रतिकारक शक्ति बढेगी ।*

🎇 *दिवाली के दीन अगर घर के लोग गाय के गोबर के जलते हुए कंडे पर ५-५ आहुतियाँ डालते हैं, तो उस घर में सम्पदा व संवादिता की सम्भावना बढ़ जाती है । घी, गुड़, चन्दन चूरा, देशी कपूर, गूगल, चावल, जौ और तिल । ५-५ आहुति इन मंत्र को पढ़कर  डालें - स्थान देवताभ्यो नमः, ग्राम देवताभ्यो नमः, कुल देवताभ्यो नमः । फिर २-५ आहुतियाँ लक्ष्मीजी के लिए ये मंत्र बोलकर डालें -श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा ।*

🙏🏻 *

           🌞 *~ वैदिक पंचांગ


🌷 *दिवाली की रात मंत्र सिद्धि* 🌷

🎇 *दिवाली की रात भूलना नहीं जप, ध्यान, सुमिरन सफल होता है, इसलिये स्वास्थ्य का मंत्र जप लेना और संम्पति प्राप्तिवाले संम्पति का लक्ष्मी का मंत्र अथवा श्री हरि वाला मंत्र जप लेना और भगवत प्राप्ति वाले तो संकल्प करना –*

🌷 *ॐकार मंत्र गायत्री छंद परमात्मा ऋषि |*

*अंतर्यामी देवता, अंतर्यामी प्रीति अर्थे जपे विनियोग |*

 *लंबा श्वास लो ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ..........*

🙏🏻 *-.*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 * दिवाली के समय बताई गयी कुछ बातें -*

🎇 *पूजा के स्थान पर मोर-पंख रखने से लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है...*

🎇 *दीपावली के दिन लौंग और इलाइची को जलाकर राख कर दें; उससे फिर गुरुदेव (की फोटो) को तिलक करें; लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है, बरकत होती है |*

🎇 *दीपावली की संध्या को तुलसी जी के निकट दिया जलायें, लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने में मदद मिलती है; कार्तिक मास में तुलसीजी के आगे दिया जलाना पुण्य-दाई है, और प्रातः-काल के स्नान की भी बड़ी भारी महिमा है |*

🎇 *दीपावली, जन्म-दिवस, और नूतन वर्ष के दिन, प्रयत्न-पूर्वक सत्संग सुनना चाहिए |*

🎇 *दीपावली की रात का जप हज़ार गुना फलदाई होता है; ४ महा-रात्रियाँ हैं - दिवाली, शिवरात्रि, होली, जन्माष्टमी - यह सिद्ध  रात्रियाँ हैं, इन रात्रियों का अधिक से अधिक जप करके लाभ लेना चाहिए |*

🙏🏻 *दीपावली के अगले दिन , नूतन वर्ष होता है ; उस दिन, सुबह उठ कर थोडी देर चुप बैठ जाएँ; फिर, अपने दोनों हाथों को देख कर यह प्रार्थना करें:*

🌷 *कराग्रे वसते लक्ष्मी, कर-मध्ये च सरस्वती,*

*कर-मूले तू गोविन्दः, प्रभाते कर दर्शनं ||*

➡ *अर्थात -*

*मेरे हाथों के अग्र भाग में लक्ष्मी जी का वास है, मेरे हाथों के मध्य भाग में सरस्वती जी हैं; मेरे हाथों के मूल में गोविन्द हैं, इस भाव से अपने दोनों हाथों के दर्शन करता हूँ...*

🙏🏻 *फिर, जो नथुना चलता हो, वही पैर धरती पर पहले रखें; दाँया चलता हो, तो ३ कदम आगे बढायें, दांए पैर से ही; बाँया चलता हो, तो ४ कदम आगे बढायें, बाँए पैर से ही;*

🙏🏻 *नूतन वर्ष का दिन जो व्यक्ति हर्ष और आनंद से बिताता है, उसका पूरा वर्ष हर्ष और आनंद से जाता है |*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *ग्रहण के समय निर्देश* 🌷

       ✔ *करने योग्य*

🌘 *1. ग्रहण के समय भगवान का चिंतन, जप, ध्यान करने पर उसका लाख गुना फल मिलता है , ग्रहण के समय हज़ार काम छोड़ कर मौन और जप करिए l*

🌘 *2. ग्रहण लगने के पहले खान - पान ऐसा करिए कि आपको बाथरूम में ना जाना पड़े l*

       ❌  *ना करने योग्य*

🌘 *1. ग्रहण के समय सोने से रोग बढ़ते हैं l*

🌘 *2. ग्रहण के समय सम्भोग करने से सुअर की योनि मिलती है l*

🌘 *3. ग्रहण के समय मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए, दरिद्रता आती है l*

🌘 *4. ग्रहण के समय धोखाधड़ी और ठगाई करने से सर्पयोनि मिलती है l*

🌘 *5. ग्रहण के समय शौच नहीं जाना चाहिए, वर्ना पेट में कृमि होने लगते हैं l*

🌘 *6. ग्रहण के समय जीव-जंतु या किसी की हत्या हो जाय तो नारकीय योनि में जाना पड़ता है l*

🌘 *7. ग्रहण के समय भोजन व मालिश करने वाले को कुष्ट रोग हो जाता है l*

🌘 *8. ग्रहण के समय पत्ते, तिनके, लकड़ी, फूल आदि नहीं तोड़ने चाहिए l*

🌘 *9. स्कन्द पुराण के अनुसार ग्रहण के समय दूसरे का अन्न खाने से १२ साल का किया हुआ जप, तप, दान स्वाहा हो जाता है l*

🌘 *10. ग्रहण के समय अपने घर की चीज़ों में कुश, तुलसी के पत्ते अथवा तिल डाल देने चाहिए l*

🌘 *11. ग्रहण के समय रुद्राक्ष की माला धारण करने से पाप नाश हो जाते हैं l*

🌘 *12. ग्रहण के समय दीक्षा अथवा दीक्षा लिए हुए मंत्र का जप करने से सिद्धि हो जाती है l*

🙏🏻 *

            🌞 *~वैदिक पंचांग ~*🌞

🙏🏻🌷🌻🍀🌹🌼💐🌺🌸🙏🏻

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी आय व व्यय के लिए बजट बनाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, लेकिन यदि आपने व्यापार में  किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप किसी दूसरे के मामले में ना बोले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो वह आपको कुछ भला बुरा बोल सकते हैं। कामकाज ढूंढ रहे लोगों के लिए दिन कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है और उन्हें किसी नई नौकरी की प्राप्ति होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको अपने मित्रों के सहयोग से किसी समस्या का समाधान करने के लिए मिलेगा और आपकी योजनाओं में भी तेजी आएगी। आपको कार्यक्षेत्र में किसी अधिकारियों से बातचीत करनी होगी, तभी आपका मामला सुलझेगा। आपको किसी व्यर्थ के काम की चिंता सता सकती है, जिसे लेकर आप परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आप लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे, लेकिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहना होगा, नहीं तो उनके शत्रु उनकी पद प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए  उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको बड़ों के सहयोग से  कोई अच्छी प्रॉपर्टी हाथ लग सकती है। सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वाले लोग सावधान रहें व सीमित मात्रा में ही धन लगाए, तो उनके लिए बेहतर रहेगा। आपको यदि किसी यात्रा पर जाने का मौका मिले, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती हैं। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप भाईचारे को बल देंगे और पारिवारिक एकता और बढ़ेगी। यदि आप घर से बाहर किसी नए काम को करने जाए, तो अपने माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाए। आप दिनचर्या में बदलाव के कारण अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाएंगे और आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, लेकिन अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। यदि आप किसी से उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपके करीबी किसी काम मे  आपका पूरा साथ देगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों की ओर से एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपका दिन प्रसन्नता में बीतेगा। आप आज अपनी बुद्धि का प्रयोग करके कार्य क्षेत्र में अपने शत्रुओं को आसानी से मत दे पाएंगे, जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हें अपने कामों से जाना तो जाएगा, लेकिन उनके मित्रों की संख्या कम हो सकती है।विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और जीवन साथी से चल रही अनबन को आपको बातचीत के जरिए समाप्त करना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहेगा, क्योंकि आप  किसी नये व्यवसाय मे  हाथ आजमा सकते हैं। परिवार के लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे, इसलिए आपको उनसे किये वादों को पूरा करना होगा। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आएंगे और परिवार में आप किसी रसूखदार व्यक्ति का स्वागत करेगे। गुरुजनों से शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आप बातचीत कर सकते हैं। आपकी किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी, लेकिन आपको  किसी आस पड़ोस में होने वाले वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। आप संतान की पढ़ाई से संबंधित किसी शिक्षा को लेकर किसी यात्रा  पर जा सकते हैं। यदि आज किसी से धन उधार लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर ले, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आप विभिन्न स्त्रोतों को पाकर अपने निवेश को और बढ़ा सकते हैं। आर्थिक मामलों में आप सहज रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी कार्य को बहुत ही सोच विचार कर करने के लिए रहेगा। यदि आज कोई परिवार के किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े तो उसे बहुत ही सोच विचार कर रही है आज आप अपने व्यवसाय में योजनाओं व्यवसाय में सक्रिय रहेंगे। आज महत्वपूर्ण कार्य को आप  पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपनी अच्छी सोच से आगे बढ़ेंगे। 


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपको कामकाज मे किसी पर भी विश्वास नहीं करना है, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। यदि आपको कोई समस्या परेशान कर रही हो, तो उसका समाधान आप परिवार सदस्यों की मदद से समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सबसे आगे होंगे। आपको आज अपने कुछ निजी विषयों में चतुराई बरतनी होगी और यदि परिवार में  किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो, तो उसमें किसी सदस्य से लड़ाई झगड़ा ना करें।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन ऊंचाइयों को छूने वाला रहेगा। आप मनोरंजन के कार्यक्रमों में कुछ समय बिताएंगे और परिवार में वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठकर कुछ महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा भी कर सकते हैं। भाईचारे को बढ़ावा मिलने से आपसी तनातनी खत्म होगी। यदि आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य लंबे समय से लटका हुआ है, तो आपको उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपको कार्य क्षेत्र में किसी गलत आदमी का साथ नहीं देना है। आप व्यवसाय में अपनी योजनाओं पर फोकस करें, तभी वह पूरी हो पाएंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी मामले को धैर्य  से सुलझाने के लिए रहेगा। आपके परिवार में आज परिजनों का आना जाना लगा रहेगा, लेकिन आपको अपने व्यवहार में सहनशीलता बनाए रखनी होगी। आप अपनी वाणी पर संतुलन बनाए रखें, तभी आप रिश्तो को बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको मित्रों का सहयोग मिलने से आपकी कई मुश्किलें आसानी से हल होगी। विद्यार्थी  किसी नयी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में सफलता लेकर आएगा। आपको साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने से अच्छा लाभ मिलेगा। आप आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ नए प्रयासों को अपना सकते हैं । कार्यक्षेत्र में भी आप स्थायित्व को बनाए रखेंगे। आपको सामाजिक कार्यों को करने से मान सम्मान मिलेगा और आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। लेन देन मे आपको कुछ समस्या में हो सकती है। आपको  कुछ राजनीतिक चर्चाओं पर भी बातचीत करने का मौका मिलेगा

रविवार, 23 अक्टूबर 2022

देखें वीडियो : स्वर्ग सी सजी अयोध्या नगरी


अयोध्‍या।  नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए राजा राम नगरी अयोध्‍या आज लाखों दीयों से जगमगा उठी। अद्भुत लेजर शो ने चकाचौंध कर दिया। 

सरयू के तट पर प्रज्‍वल‍ित हुए दीयों की रोशनी ने जैसे ही मोक्षदायीनी के जल को स्‍पर्श क‍िया तो ऐसा लगा क‍ि वहां मौजूद हर शख्‍स यही कह रहा है सजा दो घर को गुलशन से अवध में राम आए हैं।

दीपोत्‍सव के मौके पर अयोध्‍या में सरयू के तट पर लेजर लाइट शो का भी पीएम नरेन्‍द्र मोदी, सीएम योगी सह‍ित वहां मौजूद जनता ने आनंद ल‍िया।


यूपी नगर निकाय चुनाव में आरक्षण का ये रहेगा फार्मूला


लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव-2022 के लिए वार्डों के आरक्षण का फार्मूला तय कर दिया है। नए और सीमा विस्तारित होने पर 50 फीसदी से अधिक जनसंख्या बढ़ने पर इन वार्डों का आरक्षण नया मानते हुए किया जाएगा। इसके आधार पर आबादी के आधार पर इन्हें पहले अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया जाएगा। पुराने वार्डों का आरक्षण चक्रानुक्रम व्यवस्था के आधार पर ही किया जाएगा।

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने वार्डों के आरक्षण को लेकर शासनादेश जारी करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि वार्डों का आरक्षण करते हुए इसकी जानकारी तीन सेटों के साथ पेनड्राइव में साफ्ट कापी के साथ 4 नवंबर तक नगर विकास विभाग के अनुभाग एक में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।

आरक्षण फार्मूले के आधार पर पहले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित किए जाएंगे। इसके बाद इसी वर्ग के पुरुषों के लिए श्रेणीवार वार्ड आरक्षित होंगे। इसके बाद वार्डों को अनारक्षित रखा जाएगा। पुराने निकायों में चक्रानुक्रम के आधार पर वार्डों का आरक्षण किया जाएगा।

शासनादेश में कहा गया है कि नगर निकाय निर्वाचन वर्ष 2017 के बाद प्रदेश में कुछ नए निकाय बनाए गए हैं और कुछ का सीमा विस्तार भी किया गया है। इनमें वार्डों का परिसीमन वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर करने का निर्देश निकायों को दिया गया था। परिसीमन के दौरान कुछ पुराने के भाग मिलाए गए होंगे। इसलिए इनके आरक्षण के दौरान इसका ध्यान रखा जाएगा।

पांच ग्राम प्रधानों के खिलाफ जांच के आदेश


मुजफ्फरनगर । ग्राम पंचायतों में प्रधानों के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में शिकायतों पर पांच ग्राम प्रधानों के खिलाफ जांच कराने के आदेश दिए है। डीएम के निर्देश पर जांच करने के लिए समिति भी बन चुकी है। वहीं शाहपुर और मोरना ब्लाक के दो ग्र्राम प्रधानों के खिलाफ चली आ रही जांच भी पूरी हो गई है।

जानसठ ब्लाक के गांव ढासरी, पुरकाजी के गां सिम्भालकी, चरथावल के गांव दीदाहेडी, बुढाना के गांव भसाना, मोरना ब्लाक के गांव मोरना में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर कुछ लोगों ने डीएम, सीडीओ और डीपीआरओ से शिकायत की है। आरोप है कि नियमों को ताक पर रखते हुए निर्माण कार्य कराए गए है। जो लाइट लगाई गई है उनमें से अधिकांश लाइटें खराब हो गई है। निर्माण कार्यों में काफी अनियमितताए है। डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने उक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है। उन्होंने डीपीआरओ को जांच कराने के निर्देश दिए है। डीएम के आदेश पर इन गांव की जांच करने के लिए समिति बनायी गई है। जांच समिति ने शिकायतों के आधार पर जांच पडताल शुरू कर दी है। उधर बघरा ब्लाक के गांव किनोनी और मोरना के गांव बेहडा सादत के ग्राम प्रधान के खिलाफ भी जांच चली आ रही थी। यह जांच पूरी हो गई है। जांच के दौरान टीम को शिकायते निराधार पायी गई है।

मुजफ्फरनगर में पेट्रोल पम्प मालिक की सड़क हादसे में मौत


मुजफ्फरनगर। पेट्रोल पम्प मालिक की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। 

भौरा कलां क्षेत्र के गांव सिसौली निवासी सतेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र कालूराम का मुंडभर रोड पर पेट्रोल पंप है।सतेंद्र काफी दिनों से परिवार सहित मुज़फ्फरनगर रहता था।शुक्रवार देर शाम वह अपने पेट्रोल पंप से बाइक पर मुज़फ्फरनगर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह बघरा स्थित मुकंदपुर झाल के निकट पहुचा तो किसी अज्ञात वहान ने बाइक में टक्कर मार दी ।टक्कर लगने से सतेन्द्र सड़क पर जा गिरा व मौके पर ही मौत हो गयी।स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जेब से मिले दस्तावेजो के आधार पर मृतक की पहचान हो सकी जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।

पुणे के युवक के पास से 10 लाख रुपए के ‘एडल्ट टॉय’ बरामद


पुणे। महाराष्ट्र की शैक्षणिक राजधानी कहा जाता है. दरअसल यह महाराष्ट्र का ही नहीं बल्कि देश का एक अहम शिक्षा का केंद्र है. यहां देश भर से युवा पढ़ने और अपना भविष्य बनाने आते हैं. लेकिन यह खबर ना सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि पुणे में अपने लाड़लों को पढ़ने भेजने वाले अभिभावकों के लिए भी चिंता बढ़ाने वाली है. उन्हें यह खबर सतर्क करती है कि वे ध्यान रखें कि कहीं उनकालाड़ला बिगड़ तो नहीं गया. पुणे के एक गोडाउन से करीब 10 लाख रुपए के सेक्स टॉयज जब्त किए गए हैं.

इन सेक्स टॉयज की बिक्री ऑनलाइन की जा रही थी और सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि बड़ी तादाद में नाबालिग विद्यार्थी इसे खरीद रहे थे. इससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या पुणे के युवाओं को सेक्स टॉयज की लत लग लग रही है?
पुणे पुलिस ने इस मामले में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आईपीसी की धारा 292 और 293 के तहत यह केस दर्ज किया गया है. इस पूरी ऑनलाइन बिक्री को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात यही है कि इन एडल्ट टॉयज को बड़ी तादाद में नाबालिग युवा खरीद रहे थे. एडल्ट टॉयज का यह बिजनेस किस हद तक फैला हुआ है, पुलिस इसका पता लगा रही है.
इससे पहले पुणे में सितंबर के महीने में ‘सेक्स तंत्रा’ शिविर नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके पोस्टर्स वगैरह छपवा दिए गए थे और इसमें भाग लेने के लिए पास की बिक्री से संबंधित जानकारियां दे दी गई थीं. लेकिन इसके खिलाफ सामाजिक और महिला संगठनों ने एक मुहिम शुरू की. इसके बाद पुणे पुलिस पर दबाव बढ़ा और फिर पुलिस ने यह कार्यक्रम रुकवा दिया. यह कार्यक्रम नवरात्रि त्योहार से पहले युवाओं कोआकर्षित करने के लिए भारतीय परंपरा और रीति-रिवाजों की आड़ में यौन भावनाओं को उत्तेजित करके मोटी कमाई करने वाला कार्यक्रम था.यह कार्यक्रम 1,2 और 3 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा था. इसमें भाग लेने के लिए प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए तक का टिकट रखा गया था. इसके लिए एक क्यू आर कोड और फोन नंबर तक प्रोवाइड करवाए गए थे. 

मकान में आग लगने से आईजी की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर


लखनऊ । शनिवार देर रात आइजी दिनेश चंद्र पांडेय उर्फ नज़र कानपुरी के मकान में  अचानक आग लग गयी । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दिनेश चंद्र पांडेय उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक तीनों मकान के प्रथम तल पर फंस गए। सूचना पर इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी और गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंचे । 

घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद फायर और पुलिस की संयुक्त टीम ने  पहले तल पर फंसे तीनों को निकाला और लोहिया लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने दिनेश चंद्र पांडेय को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है ।

Featured Post

दूसरा नवरात्रि विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 जय माता दी🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 23 सितम्बर 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...