रविवार, 23 अक्टूबर 2022

मकान में आग लगने से आईजी की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर


लखनऊ । शनिवार देर रात आइजी दिनेश चंद्र पांडेय उर्फ नज़र कानपुरी के मकान में  अचानक आग लग गयी । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दिनेश चंद्र पांडेय उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक तीनों मकान के प्रथम तल पर फंस गए। सूचना पर इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी और गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंचे । 

घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद फायर और पुलिस की संयुक्त टीम ने  पहले तल पर फंसे तीनों को निकाला और लोहिया लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने दिनेश चंद्र पांडेय को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हवाई जहाज के व्हील वेल में छिपकर दिल्ली आ गया अफगानी किशोर

नई दिल्ली। काबुल से दिल्ली की हैरान कर देने वाली उड़ान में हवाई जहाज के व्हील वेल में छिपकर दिल्ली आ गया अफगानी किशोर।  प्लेन के पहिए के पास...