मंगलवार, 23 सितंबर 2025

हवाई जहाज के व्हील वेल में छिपकर दिल्ली आ गया अफगानी किशोर


नई दिल्ली। काबुल से दिल्ली की हैरान कर देने वाली उड़ान में हवाई जहाज के व्हील वेल में छिपकर दिल्ली आ गया अफगानी किशोर। 

प्लेन के पहिए के पास बैठकर काबुल से दिल्ली पहुंचा 13 साल का लड़का, जिंदा देख डॉक्टर भी हैरान। काबुल से एक 13 वर्षीय किशोर विमान के व्हील वेल में छिपकर दिल्ली पहुंचा जिससे सभी हैरान हैं। आव्रजन विभाग ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। 

किशोर ईरान जाना चाहता था लेकिन गलती से दिल्ली आ गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह यात्रियों की गाड़ी के पीछे-पीछे एयरपोर्ट में घुसा और व्हील वेल में छिप गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

23 महीने के बाद जेल से रिहा हुए आजम खान

 सीतापुर। समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान 23 महीने के बाद जेल से रिहा हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से उनकी रिहाई हुई है. आज...