रविवार, 23 अक्टूबर 2022

देखें वीडियो : स्वर्ग सी सजी अयोध्या नगरी


अयोध्‍या।  नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए राजा राम नगरी अयोध्‍या आज लाखों दीयों से जगमगा उठी। अद्भुत लेजर शो ने चकाचौंध कर दिया। 

सरयू के तट पर प्रज्‍वल‍ित हुए दीयों की रोशनी ने जैसे ही मोक्षदायीनी के जल को स्‍पर्श क‍िया तो ऐसा लगा क‍ि वहां मौजूद हर शख्‍स यही कह रहा है सजा दो घर को गुलशन से अवध में राम आए हैं।

दीपोत्‍सव के मौके पर अयोध्‍या में सरयू के तट पर लेजर लाइट शो का भी पीएम नरेन्‍द्र मोदी, सीएम योगी सह‍ित वहां मौजूद जनता ने आनंद ल‍िया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

छपार टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर की हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना छपार पुलिस द्वारा टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर की हत्या के अभियोग में वांछित 02 हत्याभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर ...