सोमवार, 24 अक्टूबर 2022

एसएसपी विनीत जायसवाल ने बच्चों के साथ मनाई दिवाली


मुजफ्फरनगर । दीपावली की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल द्वारा 'आदर्श बाल गृह' में बच्चों को मिठाई, चॉकलेट चॉकलेट, फल, मोमबत्ती व फुलझड़ियां देते हुए बांटी गयी खुशियां।

अवगत कराना है कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में दीपावली का पर्व हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है । श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेशानुसार मुजफ्फरनगर पुलिस अनाथाश्रम , वृद्धाश्रम आदि स्थानों पर दिवाली को खास बनाने में जुटी हुई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी में गांधी कॉलोनी स्थित 'आदर्श बाल गृह' में बच्चों के साथ समय व्यतीत कर खुशियां बांटी गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आदर्श बाल गृह पहुंचे तथा अनाथ बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, मोमबत्ती, फल व फुलझड़ी स्वंय देते हुए दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गयी तथा उनकी सकुशलता जानी । मिठाई, फुलझडी आदि उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे को देख कर संतुष्टि हुई है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव, थाना प्रभारी नई मण्डी सुशील सैनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपदवासियों से अपील की गयी कि आप भी इस दिवाली गरीब परिवारों की मदद करें, जिससे उन सभी की दिवाली भी खास बनेगी । 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

छपार टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर की हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना छपार पुलिस द्वारा टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर की हत्या के अभियोग में वांछित 02 हत्याभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर ...