शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

धनतेरस पर दिख जाएं ये चीजें तो समझिए प्रसन्न हैं महालक्ष्मी


धनतरेस का त्योहार इस साल दो दिन 22 और 23 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन नई वस्तुओं की खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे मां लक्ष्मी खरीदी गई वस्तुओं में 13 गुना वृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. धनतेरस दिवाली उत्सव की शुरुआत का दिन होता है. शास्त्रों में बताया गया है कि धनतेरस पर कुछ खास चीजों का दिखना बेहद शुभ माना गया है, इनके दिखने पर व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है और धन से जुड़ी हर समस्या खत्म हो जाती है. आइए जानते हैं धनतेरस पर किन चीजों का दिखना लाभकारी है.

किन्नर

किन्नरों को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है इनके आशीर्वाद से गरीब भी धनवान बन जाता है. धनतेरस पर किन्नरों का दिखना शुभता का प्रतीक है. मान्यता है कि अगर धनतेरस के दिन कोई किन्नर स्वेच्छा से अपने पास का सिक्का व्यक्ति को दान कर दे तो अपार धन लाभ के योग बनते हैं. पैसों की तमाम परेशानियां खत्म हो जाती हैं. जीवन में कभी उधार की नौबत नहीं आती.


सिक्का

धनतेरस के दिन सड़क पर सिक्का मिलना मंगलकारी माना गया है. ये सौभाग्य में वृद्धि की ओर इशारा करता है. रास्ते पर अगर सिक्का दिखे तो इसे उठाकर अपने धन स्थान या तिजोरी में संभालकर रखें. मान्यता है इससे बरकत बनी रहेगी.


छिपकली

आमतौर पर घर में छिपकली कई बार दिख जाती है लेकिन शकुन शास्त्र के अनुसार धनतेरस की शाम पूजा के बाद छिपकली का दिखना मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने का सूचक माना जाता है. इसका दिखना धन-दौलत में बढ़ोत्तरी का संकेत देता है. मां लक्ष्मी संग कुबरे देव की भी कृपा होती है. अगरे छिपकली दिखे तो ‘ऊँ महालक्ष्मयै नमः’ मंत्र का जाप कर दूर से उसे अक्षत अर्पित कर दें.


बिल्ली

धनतेरस पर सफेद बिल्ली का नजर आना बहुत शुभ माना जाता है. शकुन शास्त्र के अनुसार ये लंबे समय से अटके हुए कार्य या इस दिन कोई भी शुभ काम बिना बाधा के पूरे होने का संकेत माना जाता है.

ये करेंगे धनतेरस पर तो होगी महालक्ष्मी की कृपा

 


धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि त्रियोदशी तिथि को हाथों में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. धनतेरस के लिए मान्यता है कि धन के देवता कुबेर, भगवान धन्वंतरी की उपासना से धन लाभ और उत्तम सेहत का वरदान मिलता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसे और भगवान धन्वंतरि आपको उत्तम स्वास्थ दें तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

धनतेरस के दिन किन बातों का ख्याल रखें

धनतेरस के पहले ही कर लें दिवाली की सफाई.

इस दिन कुबेर के साथ धन्वंतरी की भी पूजा करें 

इस दिन सोना, चांदी , पीतल या स्टील ही खरीदें.

दिवाली के लिए गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति भी इसी दिन खरीदें.

धनतेरस के दिन जरूरतमंदों को दान करने से विशेष लाभ होता है.

धनतेरस के दिन खाली बर्तन घर नहीं लाना चाहिए. घर के अंदर बर्तन लाने से पहले उसे पानी, चावल या किसी अनाज से भरकर ही घर के अंदर लाएं.

धनतेरस शुभता के साथ साथ शुद्धता का भी प्रतीक है. इसीलिए इस दिन किसी भी मिलावट वाली चीजों खरीददारी बहुत ज्यादा परहेज करना चाहिए.

धनतेरस के दिन लोहा खरीदने से बचना चाहिए.

धनतेरस पर मुख्य द्वार में दोनों ओर स्वास्तिक का चिन्ह जरूर लगाना चाहिए.

धनतेरस से ही रोजाना मुख्य द्वार के बाएं ओर घी का दीपक जरूर जलाएं.

गणेश और लक्ष्मी की अलग-अलग मूर्तियां खरीदें.

खील-बताशे, मिट्टी के दीपक ज़रूर खरीदें.

अंकों का बना हुआ धन का कोई यन्त्र भी खरीदें, इसकी पूजा धनतेरस के दिन करें.


धनतेरस की पूजा विधि

शाम को उत्तर की ओर कुबेर और धन्वंतरी की स्थापना करें.

दोनों के सामने घी का एकमुखी दीपक जलाएं.

कुबेर को सफेद मिठाई और धन्वंतरी को पीली मिठाई चढ़ाएं.

पहले "ॐ ह्रीं कुबेराय नमः" का जाप करें.

फिर " धन्वंतरी स्तोत्र" का पाठ करें और प्रसाद खाएं.

दिवाली के दिन कुबेर को धन स्थान पर रखें.

धन्वंतरी को पूजा वाली जगह पर स्थापित करें.

धनतेरस पर भूलकर न खरीदें ये चीजें

 


धनतेरस के दिन खरीददारी करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि पूजा के लिए किसी भी प्रकार की बनावटी या फिर कहें प्लास्टिक की चीजें न खरीदें. वास्तु के अनुसार प्लास्टिक के बने फूल और मूर्तियां घर में नकारात्मक उर्जा बढ़ाती हैं. शुभता के लिए पूजा में मिट्टी से बनीं मूर्तियां और ताजे फूल का प्रयोग ही करें.

धनतेरस के दिन किसी भी तरह की नुकीली चीज जैसे कैंची, चाकू, सुई आदि नहीं खरीदना चाहिए. मान्यता है कि धनतेरस के दिन ऐसी चीजों को पर लाने पर जहां घर में अशांति और कलह बनी रहती है, वहीं मां लक्ष्मी रूठ कर घर से चली जाती हैं.

धनतेरस पर लोहे से बने सामान की खरीददारी करने से बचना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन घर में लोहा लाने पर शनि से संबंधित दोष लगता है.

ज्योतिष के अनुसार कांच ओर एल्युमिनियम का संबंध राहु से माना जाता है. ऐसे में इस ग्रह से संबंधित दोष से बचने के लिए धनतेरस वाले दिन इन दोनों धातु के बर्तन या सामान भी नहीं खरीदना चाहिए.

धनतेरस के दिन नकली फूल की तरह भूलकर नकली गहने भी नहीं खरीदने चाहिए. इस दिन आर्टिफिशियल गहनों को खरीदकर घर में लाना बेहद अशुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने पर घर में दु:ख-दारिद्रय बढ़ता है.

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

शुक्रर्तीथ घाट पर दीप दान को लेकर एडीएम प्रशासन ने ली बैठक


मुजफ्फरनगर।अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में शुक्रर्तीथ घाट पर दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले दीप–दान उत्सव के कार्यक्रम हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

 अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रर्तीथ घाट पर दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले दीप–दान उत्सव के कार्यक्रम हेतु बैठक का आयोजन गंगा सेवा समिति के सदस्यों के साथ किया गया। उक्त बैठक में सर्व सहमति से *दिनांक 23-10-2022 की शाम को दीपावली के अवसर पर गंगा घाट पर 11000* दीये जलाने का लक्ष्य जिला प्रशासन एवं गंगा सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से रखा गया।

उक्त बैठक में उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार‚ तहसीलदार जानसठ एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण एवं गंगा सेवा समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

कोरोना योद्धा व शहीद सैनिकों की स्मृति में शहीद स्मारक पर जलाये गये दीपक 

 


मुजफ्फरनगर। दीपों के पर्व दीपावली के उपलक्ष में आज देर शाम राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर कोरोना योद्धा व शहीद सैनिकों की स्मृति में तिरंगे के सामने दीप जलाये गये। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कोरोना योद्घाओं व देश के लिए शहीद हुए वीर शहीदों की याद में दीप जलाकर अपनी मौन श्रद्धांजलि दी गई। मनीष चौधरी ने कहा कि वह भी एक फौजी के बेटे हैं, और उनके पिता भी देश की रक्षा हेतू युद्ध में शामिल हुए हैं। वह फौजी भाइयों की कठिनाई को समझते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार एवँ व्यापारी नेता संजय मित्तल, प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष समर्थ प्रकाश ने देश की आजादी के संघर्ष में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में दीप जलाकर अपनी मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान 

विकल्प जैन सभासद, केपी चौधरी, भरतवीर प्रधान, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।

किसान सम्मेलन मोरना में भारी संख्या में पहुंचे किसान : चन्दन सिंह चौहान



 मुजफ्फरनगर । किसानों की समस्याओं को लेकर कल दिन शनिवार को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाली मोरना शुगर मिल पर मीरापुर से रालोद विधायक चंदन सिंह चौहान उत्तर प्रदेश सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में किसान सम्मेलन का आयोजन करेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी जनता को संबोधित करेंगे। वही रालोद के दोनों विधायक और रालोद के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर भी मौजूद रहेंगे, चंदन सिंह चौहान ने सभी से भारी से भारी संख्या में पहुंचने के लिए अपील की है।

कपिल, शुक्ला व उमेश सहित आठ आरोपियों के वारंट रद्द


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के मंत्री  कपिल अग्रवाल  व 7 अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए। इनमें मंत्री व भाजपा जिला  अध्यक्ष विजय शुक्ला , पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित 4 के गिरफ्तारी वारंट रद्द हो गये। कोर्ट ने धारा 313 के तहत सभी 8 आरोपियों के बयान दर्ज किए। 

गत 2012 को रेल सेवा बाधित करने के मामले में प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल , पूर्व विधायक उमेश मालिक, अशोक कंसल ,  भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला , यशपाल  पवार सहित 8 आरोपी कोर्ट में पेश हुए को र्ट ने सभी के 313 के तहत बयान दर्ज  किए 

विशेष अदालत एम पी /एमएलए के ज़ज़ मयंक जायसवाल ने बहस के लिए 2 नवंबर नियत की। 

इस से पूर्व भाजपा विधायक उमेश मालिक , भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ल सहित 4 के जारी गैर जमानती वारंट रद्द कर दिये। मंत्री कपिल अग्रवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शिवराज त्यागी व उमेश मालिक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामबीर सिंह व विक्रांत मालिक ने पैरवी की। 

अभियोजन सूत्रों के अनुसार 2012 को मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने का मामला 13 के विरुद्ध दर्ज हुवा था। इसमें 5 आरोपी अपना अपराध स्वीकार कर जुर्माना जमा कर चुके हैं जबकि 8 के विरुद्ध सुनवाई चल रही है।

फाइल नहीं दिखाने पर जानसठ में अधिवक्ता और तहसील कर्मचारियों के बीच झड़प, पुलिस बल तैनात



 जानसठ। अधिवक्ता और तहसील कर्मचारियो के बीच झड़प हो गई जिससे दोनों ओर से तनाव हो गया। जानसठ तहसील कर्मचारियों ने दफ्तर बंद कर दिए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। फिलहाल सीओ जानसठ के अलावा सीओ भोपा भी मौके पर पहुंचे। वही तहसील कर्मचारी दफ्तर बंद करके कार्यवाही के लिए थाने पहुंच गए। तहसील कर्मचारियों ने अधिवक्ता पर जबरन फाइल दिखाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिस पर तहसील कर्मी और अधिवक्ता आमने-सामने हो गए।

पूर्व मंत्री महेश बंसल ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि


 सैफई । स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को महेश बंसल पूर्व मंत्री श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने  कहा कि  नेताजी हम सभी के लिए सम्मान एवं आदर के पात्र थे। उनके जाने से देश एवं प्रदेश की राजनीतिक जगत की एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि वह एक प्रखर एवं तेजस्वी नेता थे। वह दबे, कुचले, किसानों और गरीबों की आवाज उठाने वाले तथा उनके हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले नेता थे। उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से भी उनके प्रति असीम आदर भाव था। ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें एवं अपने श्रीचरणों में स्थान दें।





बैंक्वेट हॉल मालिको ने मंत्री डॉ संजीव बालियान को दिया ज्ञापन


मुज़फ्फरनगर। एमडीए के सचिव आदित्य प्रजापति द्वारा बैंक्वेट हॉल मालिकों को सीज करने के भेजे गए नोटिसों को लेकर आज बैंक्वेट हॉल मालिक दर्जनों की संख्या में केंद्रीय मंत्री व मुज़फ्फरनगर सांसद डॉक्टर संजीव बालियान से मिले और मंत्री को एक  ज्ञापन दिया। मंत्री ने व्यापारियों को आश्वाशन  दिया और कहा कि बैंक्वेट हॉल मालिको को हो रही प्राधिकरण  समस्या का समाधान कराया जाएगा किसी का भी उत्पीड़न नही होगा

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...