बुधवार, 2 फ़रवरी 2022
प्रेक्षकों ने चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर । व्यय प्रेक्षक रामेश्वर पी मीना एवं अश्वनी प्रसाद एवं पुलिस ऑब्जर्वर ओम प्रकाश त्रिपाठी ने जिला पंचायत सभागार में जनपद की सभी एफएसटी और एसएसटी टीमों की बैठक ली और चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार तत्परता से कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी संदिग्ध धनराशि की आवाजाही या अवैध शराब की आवाजाही या वितरण या चुनाव में वस्तुओं के अवैध वितरण की सूचना मिलने पर पर तत्काल कार्रवाई की जाए। जनपद में प्रत्येक विधानसभा में 9fst और 9 एसएसटी की टीमें लगाई गई हैं। रामेश्वर पी मीणा ने बताया कि व्यय अनुवीक्षण में लगी हुई टीमें आयोग के लिए नाक कान और आंख है जिससे कि चुनाव में हो रही आर्थिक गतिविधियों को पकड़ा जा सकता है और इसकी सूचना आयोग को निरंतर मिलती रहती है जिससे चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने में सुविधा होती है।
सौरभ स्वरूप को प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में मिला आशीर्वाद
मुजफ्फरनगर । लक्ष्मण विहार स्थित दर्पण बैंकेट हॉल में एक प्रबुद्ध नागरिक/व्यापारिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जगमोहन दास गोयल के द्वारा तथा संचालन महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक शलभ गुप्ता एडवोकेट और दीपक गर्ग ( बबलू भाई) रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप,महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोयल, राजवंश सभा के संरक्षक जगमोहन दास गोयल एडवोकेट, सुशील सीलो लोकदल नेता, दिनेश गर्ग वरिष्ठ उद्योगपति रहे, अवनीत गैस वाले ,नीलम शर्मा महिला अध्यक्ष रही। सर्व प्रथम गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी।
शलभ गुप्ता ने बताया कि आज यहां प्रबुद्ध समाज के व्यक्ति व्यापारी,अधिवक्ता,शिक्षक सभी लोग यहां एकत्रित हुए है और सबने गठबंधन प्रत्याशी श्री सौरभ स्वरूप को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। सौरभ स्वरूप गठबंधन प्रत्याशी ने सभी व्यक्तियों से अपने लिए समर्थन मांगा और कहां मैं तो सेवक हूं सेवक का बेटा हूं सेवा करने आया हूं अगर आप मुझे मौका देते हैं तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कभी आपको निराश नहीं करूंगा और आपका सेवक बन सदैव आप सब की सेवा करता रहूंगा इस देश के भविष्य के लिए व्यापारियों अधिवक्ताओं शिक्षकों मजदूरों सभी वर्गों के लिए आज बदलाव की आवश्यकता है और उस बदलाव के लिए आप सब से अनुरोध करता हूं आने वाली 10 फरवरी को नलके का बटन दबाकर मेरी मदद करें।
सभा को पवन बंसल, शरवन मित्तल,प्रमोद गुप्ता, हरितोश,चंद्रवीर,संतोष चौहान,महक सिंह,सुदेश गर्ग,रावण गर्ग,आदि ने संबोधित किया। मुख्य रूप से शलभ गुप्ता एडवोकेट,दीपक गर्ग बबलू,विकुंज भाई,पंकज राजवंशी, प्रशांत एडवोकेट,आलोक गर्ग एडवोकेट,अमित मित्तल, आर के गर्ग,विजय गर्ग ,उमेश चंद्र गर्ग,सुधीर एरन,सुबोध एरन,वरुण गोयल,अजय सिंघल,अमरीश गोयल,संदीप गर्ग,रीपुद्मन गुप्ता,अशोक वीर तोमर,वीरेंद्र बालियान,नरेश शर्मा,दुष्यंत त्यागी,पुनीत सिंघल,विजय बाटा,अमित जैन,कपिल,रविन्द्र गर्ग,अरविंद गर्ग,हनी,हरमन,मदन मोहन बंसल,अश्वनी वनसल,अश्वनी शर्मा,आशुतोश शर्मा,आशु गुप्ता, डोली,चाहती देवी ,संतोष चौहान ,गोल्टू,कपूर साहब,अमरीश ,विनय बिंदल,अरविंद गोयल,महक सिंह,अमित शील,राजू शर्मा,किरणपाल,चंद्रवीर सिंह,अरुण अग्रवाल,संदीप गर्ग,वीरेंद्र बालियान,हरिटोश शर्मा,अभिषेक ,योगेंद्र,नीरज ,उमेश आदि सैकड़ों को संख्या मै प्रबुद्ध नागरिक और व्यापारी गण मौजूद रहे।
अलंकार टॉकीज वालों के आवास पर हुआ कपिलदेव अग्रवाल का भव्य स्वागत
मुजफ्फरनगर । भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले नई मंडी में बसेड़ा भवन अलंकार टॉकीज के मालिक विवेक सिंघल सोनू उद्योगपति के निवास पर भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया राहुल गोयल सहारनपुर मंडल अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं भाजपा नेता की अध्यक्षता में मैं किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रवन गुप्ता भाजपा जिला संयोजक व शिशुकांत गर्ग एड. ने किया भाजपा प्रत्याशी का सम्मान प्रमोद सिंघल, अनिल सिंघल, विवेक सिंघल, विशाल सिंगल, सचिन सिंघल, विक्की सिंगल ने कपिल देव अग्रवाल को पुष्प गुछ और शॉल उड़ा कर सम्मान किया एवं परिवार के सदस्यों वह गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया अखिलेश दत्त शर्मा द्वारा भाजपा प्रत्याशी को पगड़ी पहनाई गई प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुझे चारों और से सभी वर्ग के लोगों का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है साथ ही साथ भाजपा नेता राहुल गोयल व उनके साथियों द्वारा मुझे और पार्टी को जो सहयोग दिया जा रहा है उसके लिए भी मैं पूरी टीम का हृदय से आभारी हूँ कार्यक्रम में रोहित तायल मंडल अध्यक्ष, प्रमोद मित्तल, धर्मेंद्र तायल एड, राजीव गर्ग भाजपा नेता,विपुल भटनागर सभासद, सुभाष शर्मा, अभिनव अग्रवाल एड., शिवकुमार भारद्वाज, अनिल तायल मावा,आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए इस कार्यक्रम में डॉ सुनील जैन,अमित बिंदल, संजय जिंदल काका, नवीन ठेकेदार, विकास गुप्ता सभासद, राजेंद्र सिंघल, अजय जिंदल बीनू, दिवाकर शर्मा, अशोक गर्ग जीप,माधव सिंगल, अशोक बंसल, सीमा शर्मा, अनुराधा कश्यप, नमन गोयल, विशाल गर्ग, पुष्पेंद्र तोमर, नवीन जैन, मानक गुप्ता, रोहित तनेजा आदि भारी संख्या गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
देश के चहुमुखी विकास का बजट: अशोक बाठला
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अशोक बाठला ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह देश के विकास का बजट है। कोरोना के बाद वैश्विक आर्थिक जगत में उत्पन्न अवसरों का दोहन करते हुए यह बजट देश को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि यह देशवासियों को नई ऊर्जा देने वाला सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी बजट है। सुशासन, गरीबी उन्मूलन, सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और रोजगार सृजन का नया अध्याय लिखने में यह अहम योगदान देगा। बजट में ढांचागत अवस्थापना विकास, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, आवास, सामाजिक कल्याण, कृषक कल्याण, उच्च शिक्षा, नवाचार एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक समृद्धि की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस वर्ष का आम बजट सबका साथ-सबका विकास की यात्रा को आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाएगा। यह केवल बजट नहीं है, बल्कि भविष्य के भारत के अमृतकाल का विजन पत्र भी है। यह बजट मल्टी माडल कनेक्टिविटी, ढांचागत विकास और निवेश के लिए आदर्श अवसर लेकर आएगा। पीएम गति शक्ति योजना जैसी ऐतिहासिक पहल विकास और प्रगति को नई रफ्तार देगी। आनलाइन शिक्षा को विशेष रूप से केंद्रित करते हुए ई-लर्निंग को विशेष रूप से बढ़ावा मिलेगा। यह बजट समावेशी एवं भविष्यवादी है, जिसमें युवा, महिलाएं, किसान और जवान सभी के सशक्तीकरण को ध्यान में रखा गया है। समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का संकल्प इस बजट के हर पहलू में नजर आता है।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में आयोजित हुआ मतदान अवश्य करें
मुज़फ्फरनगर 2 फरवरी। ‘’ अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ’’ द्वारा आज श्रीराम कॉलेज में ‘’ मतदान आवश्यक, मतदान शक्ति, मतदान अधिकार ’’ विषय पर एक जागरुक सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल ने मतदान को चहूंमुखी विकास के रास्ते बताये।
देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में से उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर क्षेत्र में 10 फरवरी को मतदान होगा। जिसमें मतदाताओं को अपने ही बीच से क्षेत्र के चहूंमुखी विकास के लिए जनप्रतिनिधि चुनना होगा। जिसके लिए जनतंत्र में ‘’ मतदान एक सशक्त शक्ति, सशक्त आवाज, सशक्त बात ’’ का माध्यम बनेगा। इसलिए आगामी 10 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके सही जनप्रतिनिधि चुनना हैं। जो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराकर मुज़फ्फरनगर की जनशक्ति, बौद्धिक शक्ति, धनशक्ति को जन-जन से जोड़ सकें।
कार्यक्रम के सयोंजक एस सी कुलश्रेष्ठ, सत्यप्रकाश रेशू, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, अजूं अग्रवाल आदि ने जनमानस की मतदान शक्ति को प्रमुखता से समझाते हुए मतदान अवश्य करें अभियान को मजबूत बनाया।
चुनाव आयोग के अधिकतम मतदान के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री संजीव बालियान, महामगंलेश्वर केशवानंद सरस्वती ने भी फोन से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सदेंश दिया ‘’ पहले मतदान फिर दूसरा काम ’’।
मतदान लोकतंत्र की ताकत है विषय पर देववृत त्यागी, भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल ने भी मतदाताओं को सोच समझकर 10 फरवरी को अधिकतम मतदान के लिए जागरुक करते हुए कहा कि ‘’ चहूंमुखी विकास अधिकतम मतदान ’’ की रामबाण कुंजी हैं। इस दौरान कपिलदेव अग्रवाल ने मतदान अवश्य करें विषय पर आगे कहा कि अगर 2024 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री चाहते हो तो 2022 विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को ही मुख्यमंत्री बनाना होगा, इसलिए सभी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान अवश्य करें।
इस अवसर पर नगर के सभी वर्गो के, सभी धर्मो के, सभी जातियों के हर क्षेत्र से मतदाता उपस्थित रहे। अतिथियों ने पत्रकारों के सभी प्रश्नों के उत्तर स्पष्टता से देते हुए भाजपा के पक्ष को देशभक्ति से जोड़ा एंव ‘’ भुल न जाना मतदान करना 10 फरवरी याद रखना, अधिकतम मतदान करना ’’ के सकंल्प को मजबूती से बार-बार दोहराया।
मतदान जागरुकता अभियान के अवसर पर गोपाल शरण गर्ग, श्री अनिल अग्रवाल ने प्रमोद मित्तल, अशोक बंसल व शिवकुमार सिंगल को शॉल पहनाकर विशेष रुप से सम्मानित किया। इस दौरान श्रीमति प्रेरणा मित्तल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए अधिकतम मतदान पर जोर दिया।
मुज़फ्फगनगर के श्रीराम कॉलेज में आयोजित ‘’ मतदान अवश्य करें ’’ कार्यक्रम में कुंज बिहारी अग्रवाल, जयप्रकाश गर्ग, नवीन चौधरी, निशा वर्मा, मनोहर कालरा, अंकुर गर्ग, निति अग्रवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लालच देकर धर्म परिवर्तन की आरोपी की जमानत रद्द
मुजफ्फरनगर । लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करने के मामले में आरोपी दलित महिला कल्पना की अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी रद्द कर दी गई है।
गत 25 मई 2021 को थाना नई मंडी के भरतिया कालोनी में एक महिला को 5 लाख रुपये व बच्चों का विवाह कराने का लालच देकर ईसाई धर्म मे धर्म परिवर्तन का प्रयास के मामले में आरोपी दलित महिला कल्पना की अग्रिम जमानत की अर्ज़ी ज़िला ज़ज़ की अदालत से रद्द हो गई। ज़िला ज़ज़ चवन प्रकाश ने अर्ज़ी पर आज सुनवाई करते हुए रद्द कर दी है।
ज़िला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा व सहायक ज़िला शासकीय अधिवक्ता ओम प्रकाश उपाध्यय ने जमानत अर्ज़ी का विरोध किया गत जनवरी को नई मंडी पुलिस ने धर्म परिवर्तन निरोधक अध्यादेश 2020 की धारा 3 व 5 (1) के तहत कल्पना उर्फ निशु के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।
तीन लाख नकद समेत एटीएम काटने वाला गिरोह पकड़ा
मुजफ्फरनगर । अन्तर्राजीय ए.टी.एम. काटने वाला गैंग गिरफ्तार कर थाना नई मण्डी पुलिस ने 3 लाख एक हजार रूपये नगद, इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04 इंच, ATM काटने के उपकरण बरामद किये हैं।
रात्रि मे अज्ञात बदमाशो द्वारा जानसठ रोड पर लगे TATA INDICASH को काट कर ए.टी.एम में से पैसे चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के त्वरित अनारण हेतु थाना नई मंडी पुलिस टीम गठित की गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ए.टी.एम काटकर पैसे चोरी के अभियोग का अनावरण करते हुए भोपा पुल के पास से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामः प्रशान्त पाठक पुत्र रमेश चन्द्र पाठक निवासी गोरा थाना अमानगंज जनपद पन्ना, मध्यप्रदेश व प्रशान्त गौतम मोहरे पुत्र गौतम मोहरे निवासी सरौला थाना कोतवाली उसमानाबाद जनपद उसमानाबाद, महाराष्ट्र हैं।
उनसे तीन लाख एक हजार रूपये (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित) व एटीएम काटने/चोरी करने के उपकरण (इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04इंच, 01 पेचकस, तार काटने के लिए कटर, बिजली का तार तथा 01 छोटी टोर्च आदि बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत पाठक सन 2020 में एटीएम काटने केस में थाना मंदिर हसौद जनपद रायपुर, छत्तीसगढ़ से जेल जा चुका है, यह गैंग उत्तरप्रदेश के मेरठ, बागपत आदि अन्य राज्य (छत्तीगढ, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश) में ए.टी.एम. काटकर पैसा चोरी करने जैसी घटना को अन्जाम दे चुके है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
भाई व दो भतीजों की हत्या में भाई व दो पुत्रों को उम्रकैद
मुजफ्फरनगर । ज़मीन के टुकड़े को लेकर भाई व उसके दो बेटों की सामूहिक हत्या के मामले में भाई व उसके दो पुत्रों को उम्र कैद व 50,50 हज़ार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
गत 21 फरवरी 2014 को थाना मंसूरपुर के ग्राम नावल में ज़मीन के एक छोटे टुकड़े के विवाद को लेकर अपने सगे भाई लाल सिंह पुत्र हरिसिंह उसके दो पुत्रों सतीश व अमरीश की गोली मारकर हत्या के सनसनी ख़ेज़ मामले में आरोपी प्रमोद पुत्र हरि सिंह उसके दो बेटों आदित्य व अमित को उम्र कैद व 50,50 हज़ार का जुर्माना किया गया है व शस्त्र अधिनियम में आदित्य व अमित को दो वर्ष की सज़ा व 5 ,5 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ए डी जे 10 अशोक कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एडीजीसी कुलदीप कुमार व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह व योगेंद्र पंवार ने पैरवी की तथा 9 गवाह पेश किए।
अभियोजन की कहानी के अनुसार 21 फरवरी 2014 को ग्राम नावला में अपने खेत पर गए लाल सिंह उसके दो पुत्रों सतीश अम रीश की ज़मीन विवाद को लेकर गोली मारकर व ईंटों से कुचल कर हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में मर्तकों के रिश्तेदार प्रमोद ने मामला दर्ज कराया था पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी म्रतक के सगे भाई प्रमोद पुत्र हरिसिंह उसके दो पुत्र आदित्य व अमित को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल दो हथियार व आदित्य व अमित से हत्या में इस्तेमाल दो हथियार बरामद कर जेल भेजा था।
प्रेक्षक ने की चुनावी तैयारी की समीक्षा
मुजफ्फरनगर । सामान्य विधानसभा निर्वाचन हेतु डीएम, एसएसपी, प्रेक्षकों की बैठक में चुनाव की समीक्षा की गई।
जनपद के नामित समस्त प्रेक्षकों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में निर्वाचन संबंधित बैठक आहुत की गयी। इसमें प्रेक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया चैनलों पर सतत निगरानी की जायें। जनपद के नामित समस्त प्रेक्षकों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में निर्वाचन संबंधित बैठक आहुत की गयी। जिसके अंतर्गत निर्वाचन से संबंधित मुख्य विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई एवं ईवीएम से संबंधित विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया। पुलिस प्रेक्षक द्वारा जनपद के समस्त संवेदनशील बूथों पर निगरानी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त पुलिस बल लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में किसी भी स्थान पर आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन न हो उसकें लिए एफ0एस0टी/एस0एस0टी0 टीम को कार्यवाही हेतु तैयार रहने के भी दिशा-निर्देश दिए गए एवं उनके द्वारा कृत कार्यवाही से तत्काल जिला निर्वाचन कंट्रौल रुम एवं संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी को सूचित करें। प्रेक्षको द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को जनपद में सोशल मीडिया चैनल पर सतत निगरानी किये जाने हेतु स्पेशल टीम गठित किये जाने हेतु अवगत कराया।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद का चुनाव निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण रूप से कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सजग एवं तत्पर है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी बताया गया कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 हेतु जनपद में पुलिस बल पर्याप्त है जो कि समस्त क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर आम-जनमानस को सुरक्षा का भाव एवं नि-संकोच मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
उपरोक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन आधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त अजय कुमार तिवारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पांच साल पूरी हिंदू गर्दी मचाई: बोले विधायक जी
मेरठ। समाजवादी पार्टी के नेता व शहर विधायक रफ़ीक अंसारी के बिगड़े बोल का भड़काऊ भाषण इन दिनों चर्चा में है।
वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि पांच साल बहुत हिंदुगर्दी मचाई, हर थाने में हिंदुगर्दी की गई। मेरठ का मुसलमान किसी से दबा नहीं है। भड़काऊ भाषण की वीडियो वायरल हो रही है। अभी तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Featured Post
जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...