बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में आयोजित हुआ मतदान अवश्य करें




मुज़फ्फरनगर 2 फरवरी। ‘’ अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ’’ द्वारा आज श्रीराम कॉलेज में ‘’ मतदान आवश्यक, मतदान शक्ति, मतदान अधिकार ’’ विषय पर एक जागरुक सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल ने मतदान को चहूंमुखी विकास के रास्ते बताये।

देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में से उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर क्षेत्र में 10 फरवरी को मतदान होगा। जिसमें मतदाताओं को अपने ही बीच से क्षेत्र के चहूंमुखी विकास के लिए जनप्रतिनिधि चुनना होगा। जिसके लिए जनतंत्र में ‘’ मतदान एक सशक्त शक्ति, सशक्त आवाज, सशक्त बात ’’ का माध्यम बनेगा। इसलिए आगामी 10 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके सही जनप्रतिनिधि चुनना हैं। जो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराकर मुज़फ्फरनगर की जनशक्ति, बौद्धिक शक्ति, धनशक्ति को जन-जन से जोड़ सकें।

कार्यक्रम के सयोंजक एस सी कुलश्रेष्ठ, सत्यप्रकाश रेशू, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, अजूं अग्रवाल आदि ने जनमानस की मतदान शक्ति को प्रमुखता से समझाते हुए मतदान अवश्य करें अभियान को मजबूत बनाया।

चुनाव आयोग के अधिकतम मतदान के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री संजीव बालियान, महामगंलेश्वर केशवानंद सरस्वती ने भी फोन से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सदेंश दिया ‘’ पहले मतदान फिर दूसरा काम ’’।

मतदान लोकतंत्र की ताकत है विषय पर देववृत त्यागी, भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल ने भी मतदाताओं को सोच समझकर 10 फरवरी को अधिकतम मतदान के लिए जागरुक करते हुए कहा कि ‘’ चहूंमुखी विकास अधिकतम मतदान ’’ की रामबाण कुंजी हैं। इस दौरान कपिलदेव अग्रवाल ने मतदान अवश्य करें विषय पर आगे कहा कि अगर 2024 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री चाहते हो तो 2022 विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को ही मुख्यमंत्री बनाना होगा, इसलिए सभी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान अवश्य करें।

इस अवसर पर नगर के सभी वर्गो के, सभी धर्मो के, सभी जातियों के हर क्षेत्र से मतदाता उपस्थित रहे। अतिथियों ने पत्रकारों के सभी प्रश्नों के उत्तर स्पष्टता से देते हुए भाजपा के पक्ष को देशभक्ति से जोड़ा एंव ‘’ भुल न जाना मतदान करना 10 फरवरी याद रखना, अधिकतम मतदान करना ’’ के सकंल्प को मजबूती से बार-बार दोहराया।

मतदान जागरुकता अभियान के अवसर पर गोपाल शरण गर्ग, श्री अनिल अग्रवाल ने प्रमोद मित्तल, अशोक बंसल व शिवकुमार सिंगल को शॉल पहनाकर विशेष रुप से सम्मानित किया। इस दौरान श्रीमति प्रेरणा मित्तल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए अधिकतम मतदान पर जोर दिया।

मुज़फ्फगनगर के श्रीराम कॉलेज में आयोजित ‘’ मतदान अवश्य करें ’’ कार्यक्रम में कुंज बिहारी अग्रवाल, जयप्रकाश गर्ग, नवीन चौधरी, निशा वर्मा, मनोहर कालरा, अंकुर गर्ग, निति अग्रवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...