बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

प्रेक्षकों ने चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन के दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । व्यय प्रेक्षक रामेश्वर पी मीना एवं अश्वनी प्रसाद एवं पुलिस ऑब्जर्वर ओम प्रकाश त्रिपाठी ने जिला पंचायत सभागार में जनपद की सभी एफएसटी और एसएसटी टीमों की बैठक ली और चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार तत्परता से कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी संदिग्ध धनराशि की आवाजाही या अवैध शराब की आवाजाही या वितरण या चुनाव में वस्तुओं के अवैध वितरण की सूचना मिलने पर पर तत्काल कार्रवाई की जाए। जनपद में प्रत्येक विधानसभा में 9fst और 9 एसएसटी की टीमें लगाई गई हैं। रामेश्वर पी मीणा ने बताया कि व्यय अनुवीक्षण में लगी हुई टीमें आयोग के लिए नाक कान और आंख है जिससे कि चुनाव में हो रही आर्थिक गतिविधियों को पकड़ा जा सकता है और इसकी सूचना आयोग को निरंतर मिलती रहती है जिससे चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने में सुविधा होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...