शनिवार, 22 जनवरी 2022

सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए जिले के कार्यकर्ता हुए एक


 मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर सपा रालोद-गठबंधन प्रत्याशियों को बड़े बहुमत से जिताने के संकल्प के साथ आयोजित सपा की महत्वपूर्ण मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया।

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड्वोकेट ने कहा कि 5 साल से भाजपा सरकार के जुल्म को सहने वाले मजदूर किसान छात्र नोजवान बढ़ती महँगाई बेरोजगारी,आरक्षण व संविधान से छेड़छाड़ करने वाली तानाशाही भाजपा सरकार का पतन करते हुए सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे। प्रमोद त्यागी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ व क्षेत्र में सपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने के कड़ी मेहनत से जुटने का आह्वान किया।

सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी पुरकाज़ी पूर्व विधायक अनिल कुमार सपा नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,सपा नेता शिवान सैनी ने पुरकाज़ी, चरथावल व खतौली विधानसभा सहित सभी गठबंधन प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए सभी नेताओ पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की।

पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, सपा नेता हाजी लियाकत अली, सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने सभी सपा पदाधिकारियों से यूपी की कमान मुख्यमंत्री के रूप में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपने के लिए सभी प्रत्याशियों को अपने अपने क्षेत्रों में प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प दिया।

पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,प्रगतिशील सपा लोहिया जिलाध्यक्ष चौधरी इलम सिंह गुर्जर सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,विनय पाल,असद पाशा ने सभी जाति वर्ग के उत्थान व सम्मान के लिए सपा गठबंधन की सरकार बनाने के मिशन को सफल करने की अपील की।

सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती,सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पांच साल के जनता के उत्पीड़न, फर्जी मुकदमो में लोगो को जेल भेजकर अपनी निरंकुशता का परिचय देने वाली भाजपा सरकार का हटना तय है।उन्होंने पुलिस प्रशासन से पक्षपात से बचने व निष्पक्ष चुनाव की अपील के साथ भेदभाव व पक्षपात करने की सोचने वाले अधिकारियों को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।

सपा कार्यालय पर समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया के नाम से विख्यात पूर्व केंद्रीय केबिनेट मंत्री पण्डित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।

बसपा के वरिष्ठ नेता एवं बसपा के पूर्व जिला संयोजक इरशाद त्यागी एड्वोकेट के सपा में शामिल होने पर स्वागत किया गया।

मीटिंग को पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी, प्रदेश सचिव शमशेर मलिक, डॉ इसरार अल्वी, सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एड्वोकेट,सपा महिला सभा अध्यक्ष अलका शर्मा, प्रदेश सचिव छात्र सभा विभा चौधरी, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी, सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर एड्वोकेट,सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मा अल्ताफ खान,सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरीश कुमार, सपा विधानसभा सतबीर त्यागी, नोशाद अली, पण्डित सत्यदेव शर्मा, मुन्ना ककराला, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र तेजियांन, सादिक चौहान,सावन कुमार एडवोकेट,सुखपाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह, तन्नू कुरेशी,अब्दुल्ला कुरैशी,सलमान त्यागी, इसरार बालियान आदि ने सम्बोधित किया।

मीटिंग में मुख्यरूप से सपा नेता इरशाद गुर्जर, टीटू वालिया,बाबर अंसारी, फराज अंसारी,तन्नु कुरैशी, पंकज सैनी,आशीष त्यागी, डॉ नूर हसन सलमानी,शशांक त्यागी,असलम त्यागी,नवेद रँगरेज, कनीज फात्मा जैदी,रवि कश्यप इरशाद अहमद,रईस कुरैशी,मुकुल त्यागी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

2022 के चुनाव के मद्देनजर सभी विधानसभाओं के प्रेक्षक पहुंचे मुजफ्फरनगर

 


मुजफ्फरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र भूषण सिह ने जनपद के सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षकगणों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने प्रेक्षकगणों की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि चरथावल विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक विश्वजीत वी माने आईएएस नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नंबर 9412710599 है। इसी प्रकार खतौली विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक रविन्द्र रियांग आईएएस को आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9412710593 है तथा बुढाना विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक अरिन्दम दकुआ आईएएस को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710590 है। इसी प्रकार मीरापुर विधानसभा से प्रेक्षक दिव्य ज्योति दत्ता आईएएस को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710594 है। इसी प्रकार पुरकाजी विधानसभा से प्रेक्षक एसडी राव को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710595 है।

इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक के रूप में आयोग द्वारा  आरपी मीना को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710592 है। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक  अश्विन प्रसाद को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710588 है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में यदि किसी प्रकार की कोई भी शिकायत या आपत्ति हो तो संबंधित प्रेक्षकगणों को जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है।

जिले में मिले कोरोना के 191 मामले

 


मुजफ्फरनगर। जिले में 191 पॉजिटिव केस मिले हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 2389 है

गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान को मिल रहा मीरापुर में अपूर्व समर्थन


मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का कार्य पूर्ण होने के साथ-साथ तमाम उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में प्रचार के लिए जुट चुके हैं। इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते कम से कम भीड़ इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं। उसके चलते प्रत्याशी ज्यादातर जनसंपर्क पर जोर दे रहे हैं। मीरापुर क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान ने अपने पारंपरिक वोटों को फिर से एकजुट करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। चंदन चौहान के दादा स्वर्गीय चौधरी नारायण सिंह प्रदेश ने उपमुख्यमंत्री पद पर रहे हैं और उनका एक बड़ा नाम जिले और प्रदेश की राजनीति में रहा है। चंदन चौहान के पिता स्व संजय चौहान भी बड़े राजनेता रहने के साथ-साथ बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं। ऐसे में चंदन चौहान के लिए मीरापुर विधानसभा सीट एक बड़ी समर्थन वाली सीट बन चुकी है। इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर से है। गठबंधन के समर्थकों का मानना है कि प्रशांत के बाहरी प्रत्याशी होने के कारण अधिकतर समर्थन चंदन चौहान के पक्ष में जाएगा। इसका नजारा देखने को मिल भी रहा है। चंदन चौहान ने क्षेत्र में काफी पहले से कार्य किया है और अब एक बार फिर से वह मैदान में निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बार तमाम बिरादरी को एकजुट कर विकास के लिए वे वोट मांग रहे हैं। भाजपा राज में किस तरह क्षेत्र की उपेक्षा की गई है उसे लेकर लोगों के बीच जन जागरण कर रहे हैं। चंदन को इलाके में भारी समर्थन मिल रहा है।

बदला उम्मीदवार, स्वामी ओमवेश को चांदपुर से टिकट दिया


बिजनौर । उठापटक के बीच सपा  रालोद गठबंधन ने बिजनौर की चांदपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदलकर रफी सैफी के स्थान पर स्वामी ओमवेश को टिकट दिया गया है।

सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने बताया कि शाम तक कुछ और बदलाव भी हो सकते हैं। सपा-रालोद गठबंधन में बिजनौर सदर सीट को लेकर खींचतान नजर आ रही है। जहां रालोद से डॉ. नीरज चौधरी सिंबल लेकर आए हैं, वहीं डॉ. रमेश तोमर को सपा ने सिंबल दे दिया है। शुक्रवार को दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ पत्रकारों से वार्ता की और खुद के बिजनौर सदर सीट से प्रत्याशी होने का दावा किया। दोनों ने ही नामांकन के लिए पर्चे भी ले लिए हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो अगले दो दिनों में दोनों से एक प्रत्याशी को सिंबल वापिस करना पड़ सकता है।

चुनाव से पूर्व एक और अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी

 


मुजफ्फरनगर । चुनाव से पूर्व एक और अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई। दो तस्कर गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद किये हैं। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 31 अवैध असलाह, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा टाटा मोटर्स के पीछे बन्द पड़े ईंट भट्टे के पास बने कमरे से अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम आबिद पुत्र बजीर निवासी अम्बा विहार थाना कोतवली नगर व अजीम उर्फ अन्सी पुत्र मेहरदीन निवासी सुभाष नगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फनरगर हैं। 

उनके पास से 10 तमन्चा 315 बोर, 3 तमन्चा .32 बोर, 2 तमन्चा 12 बोर, 2 मस्कट, 1बन्दुक 315 बोर, 1 पौनिया 315 बोर, 1 पौनिया 12 बोर, 11 तमन्चा अधबने, 22 नाल 12 बोर, 10 नाल 315 बोर, 5 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर, एक जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .32 बोर. शस्त्र बनाने के उपकरण वेल्डिगं मशीन, 03 रेती, 02 प्लास, 02 पैचकस, 01आरी लोहा काटनी, 10 ब्लेड आरी, 19U आकार की पत्ती लोहे की, 05 टुकडे लोहे की चादर, 03 हथौडी, 04 छैनी छोटी/बड़ी, 24 ट्रिगर व 26 हैमर, 01 ड्रिल मशीन, 01 ग्रेण्डर मशीन, 12 मीटर केबल, 01 शिकंजा आदि बरामद किए गए।

सदर विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी सहित 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने शहर सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी व पांच अन्य पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। इनके साथ २०-२५ अज्ञात कार्यकर्ताओं पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना सिविल लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन दीप शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ २१ जनवरी को गश्त पर थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल के सामने रालोद प्रत्याशी सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी पुत्र स्व. चितरंजन स्वरूप अपने घर पर सचिन, दीपक, अनिल लोहिया, प्रदीप गुप्ता तथा कैलाश व २०-२५ कार्यकर्ताओं के साथ लाबी में बैठकर खाना-पीना करते नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए सभा की जा रही है। जबकि घर पर सभा करने के लिए या प्रचार-प्रसार के लिए घर पर झंडे, बैनर आदि लगाने की इजाजत नहीं ली गई। कहा कि डीएम के आदेश पर लागू धारा-१४४ के तहत पांच या पांच से अधिक लोग बिना इजाजत एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकते। इसके अलावा कोविड प्रोटोकोल के तहत भी यह व्यवहार निषिद्ध है। थाना सिविल लाइन के सब इंस्पेक्टर पवन दीप शर्मा ने विभिन्न आरोप लगाते हुए सभी धारा-१८८, २६९, २७०, १७१-एच, आपदा प्रबंधन प्रबंधन अधिनियम २००५ की धारा-५१ एवं महामारी (संशोधन) अध्यादेश, २०२० की धारा-३(१) के तहत मुकदमा दर्ज कराया।


प्रत्याशी बीजेपी कपिल देव ने किया गली गली जनसम्पर्क जनता ने दिया समर्थन


मुजफ्फरनगर। विधानसभा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के कुशल के साथ मिलकर आज प्रातःकाल अपनी विधानसभा क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी जनसम्पर्क कार्यक्रम रुडकी रोड भारत नर्सिंग होम से प्रारम्भ होकर क्षेत्र की सभी गलियों से होते हुए श्री शनिधाम-महर्षि वाल्मीकि मन्दिर,रामपुरी में भगवान श्री वाल्मीकि जी एवं भगवान शनिदेव जी के माल्यार्पण के उपरांत सम्पन्न हुआ ,जिसमें सभी क्षेत्रवासियों का भरपूर जनसमर्थन एवं स्नेह प्राप्त हुआ

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा पिछडा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पांचाल, शरद शर्मा, विशाल गर्ग,भाजपा महिला मोर्चा वरिष्ठ नेता लक्ष्मी धीमान,केशव मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, महामंत्री नन्दकिशोर धनगर, सोशल मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल, विपुल त्यागी, नीटू त्यागी, विराट राजवंश, अरविन्द लाम्बा,अरमान मित्तल,सचिन सैनी, सभासद भीष्म धीमान, ओमप्रकाश धीमान, सागर वाल्मीकि, मनोज शुक्ला, सोनू पाल, सुशील धीमान, जतिन धीमान, कोमल प्रसाद गौतम सहित अनेकों देवतुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। 

यूपी के स्कूलों में तीस जनवरी तक अवकाश

 मुजफ्फरनगर । कोरोना के बढते प्रभाव के बीच प्रदेश में सभी स्कूल तीस जनवरी तक बंद रहेंगे।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। 




मुजफ्फरनगर में गाड़ी अधिकरण ना करने देने पर गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 मुज़फ्फरनगर । विधानसभा चुनाव में परिवहन विभाग द्वारा प्रेक्षको हेतु इनोवा कार अधिग्रहण करने का निवेदन किया गया तो वाहन मालिक विवेक द्वारा मना करने पर नई मंडी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Featured Post

अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी सोमेंद्र तोमर

  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में ’आई लव मोहम्मद’ और ’आई लव महादेव’ पोस्टर विवाद को लेकर योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा की संप...