सोमवार, 29 सितंबर 2025

अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी सोमेंद्र तोमर

 





मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में ’आई लव मोहम्मद’ और ’आई लव महादेव’ पोस्टर विवाद को लेकर योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा की संप्रदाय के नाम पर कट्टरता किसी कीमत पर स्वीकार नहीं है। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री सोमेंद्र तोमर ने विकास भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म ने हमेशा उन लोगों को अपने साथ जोड़ा है, जिन्हें विश्व में कहीं और स्थान नहीं मिला। लेकिन अगर कोई कट्टरता फैलाने या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा, तो योगी सरकार ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग प्रदेश में अराजकता फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस, विशेष रूप से मुजफ्फरनगर पुलिस, ऐसी कठोर कार्रवाई करेगी कि भविष्य में कोई भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत न करे। 

पोस्टर विवाद को लेकर मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी तरह की हिंसा या कट्टरता को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि एक सोच सबको साथ लेकर चलने की है, जबकि दूसरी सोच समाज में तनाव पैदा करती है। योगी सरकार ऐसी गतिविधियों पर नजर रख रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। मंत्री ने लद्दाख सहित अन्य क्षेत्रों में उठने वाले मुद्दों पर भी काम करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है और प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है। 

 मंत्री सोमेंद्र तोमर ने जीएसटी में कटौती को लेकर कहा कि नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी की चार स्लैब प्रणाली को घटाकर दो स्लैब कर दिया गया है। दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे दूध, पनीर आदि पर जीएसटी को 5 प्रतिशत और कुछ क्षेत्रों में 0 प्रतिशत किया गया है। 28 प्रतिशत की स्लैब को घटाकर 18 किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों, युवाओं, चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जीएसटी कटौती की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें व्यापारियों के बीच भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। 

मंत्री ने योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन आज योगी जी के नेतृत्व और प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश 44 क्षेत्रों में नंबर एक पर है। आज हमारा प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि योगी सरकार प्रदेश में शांति और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कट्टरता और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनी रहे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक चौधरी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी सोमेंद्र तोमर

  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में ’आई लव मोहम्मद’ और ’आई लव महादेव’ पोस्टर विवाद को लेकर योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा की संप...