मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का कार्य पूर्ण होने के साथ-साथ तमाम उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में प्रचार के लिए जुट चुके हैं। इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते कम से कम भीड़ इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं। उसके चलते प्रत्याशी ज्यादातर जनसंपर्क पर जोर दे रहे हैं। मीरापुर क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान ने अपने पारंपरिक वोटों को फिर से एकजुट करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। चंदन चौहान के दादा स्वर्गीय चौधरी नारायण सिंह प्रदेश ने उपमुख्यमंत्री पद पर रहे हैं और उनका एक बड़ा नाम जिले और प्रदेश की राजनीति में रहा है। चंदन चौहान के पिता स्व संजय चौहान भी बड़े राजनेता रहने के साथ-साथ बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं। ऐसे में चंदन चौहान के लिए मीरापुर विधानसभा सीट एक बड़ी समर्थन वाली सीट बन चुकी है। इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर से है। गठबंधन के समर्थकों का मानना है कि प्रशांत के बाहरी प्रत्याशी होने के कारण अधिकतर समर्थन चंदन चौहान के पक्ष में जाएगा। इसका नजारा देखने को मिल भी रहा है। चंदन चौहान ने क्षेत्र में काफी पहले से कार्य किया है और अब एक बार फिर से वह मैदान में निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बार तमाम बिरादरी को एकजुट कर विकास के लिए वे वोट मांग रहे हैं। भाजपा राज में किस तरह क्षेत्र की उपेक्षा की गई है उसे लेकर लोगों के बीच जन जागरण कर रहे हैं। चंदन को इलाके में भारी समर्थन मिल रहा है।
Featured Post
अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी सोमेंद्र तोमर
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में ’आई लव मोहम्मद’ और ’आई लव महादेव’ पोस्टर विवाद को लेकर योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा की संप...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें