लखनऊ। बिजनौर थाने में तैनात दरोगा राधेश्याम यादव को रिटायर्ड सीओ बीएल दोहरे से घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एंटीकरप्शन टीम ने पांच हजार रुपए घूस लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ा।
कोरोना काल में काफी सक्रिय रहे इरफान अंसारी जुलाई माह से अस्वस्थ चल रहे थे। पहले उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्लैक फंगस की पुष्टि होने के बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। तमाम लोगों ने उनके इंतकाल पर अफसोस जताया है।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी 2 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्राम सलावा में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के समस्त प्रशासनिक अधिकारी द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारियां उपलब्ध कराई गई। बैठक में जिलाधिकारी मेरठ श्री के बालाजी द्वारा प्रधानमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। जिसमें 2 जनवरी को 12:50 अपराह्न पर प्रधानमंत्री का आगमन होगा हेलीपैड पर होगा, तत्पश्चात समस्त कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा खिलाड़ियों से संवाद एवं ओलंपिक विजेताओं के परिवार के साथ भी मुलाकात प्रस्तावित है।
उक्त कार्यक्रम में लगभग 1300 बसें एवं 878 के माध्यम से जनता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। जिसके लिए प्रशासन द्वारा 06 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
बैठक में मुख्य सचिव महोदय द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए तथा डीजीपी, उत्तर प्रदेश मुकुल गोयल द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्व एवं सोशल मीडिया के द्वारा अफवाह फैलाने व रैली स्थल के संबंध में भ्रामक सूचनाएं चलाई जाएंगी, जिन पर कड़ी निगरानी रखने की सख्त आवश्यकता है। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद से 550 बसे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना की जाएगी तथा 1,000 खिलाड़ियों के जनपद में रात्रि विश्राम की व्यवस्था एवं उनके कार्यक्रम स्थल तक जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। उक्त बैठक में जनपद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, एआरटीओ विनीत मिश्र एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा आगामी 2 जनवरी 2022 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ग्राम सलावा में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रधानमंत्री जी के हेलीकॉप्टर हेतु बनाए जा रहे हेलीपैड एवं अन्य जनपदों से आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को हेलीपैड कि समस्त व्यवस्थाओं को नियमानुसार किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को हेलीपैड एवं आसपास के समस्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बिंदुओं पर अधीनस्थ अधिकारियों को तत्परता से कार्य किए जाने हेतु एवं कार्यक्रम के दिन ड्यूटी पर रहने वाले पुलिस बलों को विस्तार से ब्रीफ़िंग करने हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया तथा शरारती तत्वों पर गंभीरता पूर्वक नजर रखने हेतु भी निर्देशित किया।
निरीक्षण के समय जनपद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सलावा गंग नहर पटरी पर 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थल का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में आज पंजाबी सिंगर बी प्राक एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्के बल का सहारा लेना पड़ा। जिला प्रशासन की उम्मीद से ज्यादा भीड़ हो जाने के बाद पुलिस एवं दर्शकों के बीच हाथापाई भी हुई है।
महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किए जा रहे प्रशासन द्वारा बी प्राक के कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा आई भीड ने मंत्री एवं अधिकारियों के लिए बिछाये गए सोफा पर कब्जा कर लिया। जिस को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में वीआईपी व्यक्तियों के लिए अलग से सोफों की व्यवस्था की गई।
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 27 सितम्बर 2025* 🌤️ *दिन - शनिवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट...