मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

ओमिक्रॉन को लेकर फिर लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध



नई दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते पूरे देश में फिर से कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। इसे लेकर भारत सरकार ने राज्यों को पत्र लिखा है। 

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में आए हैं। 

राज्यों को लिखे अपने पत्र में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, "ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम से कम 3 गुना अधिक संक्रामक है। इसलिए, स्थानीय और जिला स्तर पर और भी अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, गतिशील निर्णय लेने और सख्त और त्वरित रोकथाम कार्रवाई की आवश्यकता है।" उन्होंने पत्र में कहा कि डेल्टा अभी भी देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद है। उन्होंने राज्यों से ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिबंध और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है।

सात लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, महिला समेत दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । अवैध शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड कर  थाना जानसठ पुलिस ने दो अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 07 लाख रूपये (कीमत) की शराब बरामद की है। 

 थाना जानसठ ने कवाल के पास से सरदार के बाग से अवैध शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह एवं उसके अन्य साथी मोदीनगर जनपद गाजियाबाद में स्थित श्रीनगर कालोनी निकट अम्बर सिनेमा के पास फैक्ट्री चलाकर अवैध शराब का कारोबार  चलाते है। जानसठ पुलिस द्वारा दबिश देकर श्रीनगर कालोनी निकट अम्बर सिनेमा के पास से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता है  मुकेश कुमार पुत्र स्व मूलचन्द सैनी निवासी गांव बदनौली थाना खरखौदा जिला मेरठ  हाल पता गली नं0 04  शिवपुरी कस्वा व थाना मोदीनगर गाजियाबाद  व मौनी उर्फ मनीषा उर्फ मोनीका पत्नी संजय कुमार उर्फ कृष्ण निवासी श्रीनगर कालोनी नियर अम्बर सिनेमा कस्वा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद ।

बरामदगी का विवरण  -

*1-* 320 ली0 कच्ची शराब

*2-* 05 लीटर अपमिश्रित शराब

*3-* 880 पव्वे अपमिश्रित शराब 

*4-* 216 रेपर तोहफा मार्का 

*5-* 448 बार कोड प्लास्टिक के डिब्बे में

*6-* 56 रेपर करीना मार्का प्लास्टिक के डब्बे मे

*7-* 20 रेपर मिस इन्डिया मार्का 

*8-* 9500 प्लेन ढक्कन 

*9-*  प्रिन्टेड 1000 ढक्कन 

*10-*  02 किलो यूरिया

*11-* एक प्रिन्टर 

*12-* 02 ढक्कन प्रिन्ट करने वाली मशीन 

*13-* 09 प्रिन्टर डाई 

*14-* ढक्कन के पैकट को सील करने की एक मशीन 

*15-* शराब बनाने का अन्य सामान

*16-* जारी कागजात बरामद-आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि


डॉ जोया राणा को सौंदर्य विशेषज्ञ पुरस्कार


मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर की हेयर, स्किन एवं डेंटल स्पेशलिस्ट डा. ज़ोया राणा को सर्वश्रेष्ठ हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन एवं सौंदर्य विशेषज्ञ का पुरस्कार मिला है।

19 दिसम्बर को दिल्ली में ब्रान्ड आइकान द्वारा आयोजित एक समारोह में बालीवुड की मशहूर अदाकारा नोरा फतेही द्वारा डा. ज़ोया राणा को यह अवार्ड दिया गया। डा. ज़ोया राणा अमेरिकन बोर्ड एंड हेयर रेस्टोरेशन की मेंबर हैं और मुजफ्फरनगर में डीएनए हास्पिटल में  हेयर, स्किन एवं डेंटल विशेषज्ञ हैं। डीएनए हास्पिटल में बाल, त्वचा और दांतों का इलाज किपफायती दरों पर उच्चतम तकनीकों के माध्यम से किया जाता है।

जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का सपा कार्यकर्ताओं ने फूका पुतला

  

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी खतौली नगर अध्यक्ष इरशाद जाट को षड्यंत्र और तानाशाही के तहत हटाए जाने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने अभिषेक गोयल एडवोकेट के नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का पुतला फूंका गया। 

25 सालो से समाजवादी पार्टी में अपनी सेवा दे रहे इरशाद जाट को उनकी काबिलियत को देखते हुए 2 साल पहले तब नगर अध्यक्ष बनाया गया था जब समाजवादी पार्टी खतौली में बहुत कमजोर स्थिति में थी। नगर अध्यक्ष इरशाद जाट ने अपनी मेहनत, लगन से पार्टी को मजबूत किया सभी समाज को जोड़ने व साथ लेकर चले परंतु कुछ नेताओ को उनकी मेहनत हजम नही हुई उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जलकर कुछ नेताओं ने उनकी गलत छवि बनानी शुरू कर दी और जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने उनको नगर अध्यक्ष से पदमुक्त कर एक ऐसे व्यक्ति को नगर अध्यक्ष बनाया है जिसकी नगर में साफ छवि नही है। समाजवादी पार्टी खतौली के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता इस बदलाव का विरोध करते हैं। सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है और यदि इरशाद जाट को पुनः नगर अध्यक्ष नही बनाया गया तो हम आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के खतौली प्रत्याशी का विरोध करेंगे और उनको हरवाने का काम करेंगे। 

पुतला फूकने वालो में नूर मोहम्मद मलिक, सरताज सलमानी, आरिफ सभासद, अरशद मुल्तानी, आकाश पंजाबी , हारून खान, बाबू मलिक, अर्पित गुप्ता, सरताज सलमानी, देवेंद्र कुमार, मास्टर गुलज़ार, शाह आलम, मोहम्मद सलीम, अमीर आज़म, वसीम मिर्जा, फखर काज़ी, रईस मलिक, नईम मलिक, मोहम्मद हामिद, ज़ैद अंसारी, परवेज मिर्जा, रईस अहमद, राकिब सैख, हम्माद सिद्दीकी, अफशद सिद्दीकी, आमिर कस्सार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाइक सवार युवकों ने विवाहिता को गोली मारकर किया घायल


मुजफ्फरनगर । बाइक सवार युवकों ने विवाहिता को गोली मारकर घायल कर दिया। 

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बरुकी की घटना गाँव निवासी विवाहिता सोनम का ससुराल जनों से चल रहा है। विवाद जिसके चलते विवाहिता मायका में रह रही है।

महावीर चौक पर खण्डित हुए शिवलिंग के मामले में हिंदू संगठनों को पुलिस अधिकारियों ने दी मात



मुजफ्फरनगर । कुछ दिन पूर्व महावीर चौक पर स्थित पीपल के वृक्ष और वहां रखें शिवलिंग असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था क्रांति सेना के पदाधिकारियों द्वारा पीपल के वृक्ष के चबूतरे का पुण: निर्माण कराकर वहां रखे खंडित शिवलिंग के स्थान पर नए शिवलिंग की स्थापना पूरे विधि विधान से कर प्रसाद का वितरण किया गया। क्रांति सेना के  कार्यकर्ताओं का स्थानीय व्यापारियों व निवासियों ने भी पूरा सहयोग किया। वही क्रांति सेना पदाधिकारियों के चले जाने के बाद पुलिस प्रशासन पुलिस प्रशासन ने स्थापित किए गए शिवलिंग को स सम्मान हटा कर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मंदिर में विधि विधान के साथ स्थापित कराया। 

सुधीर खटीक ने किया जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा में पहुचने पर भव्य स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य रूप से स्वागत किया गया। 

भाजपा द्वारा प्रदेश भर में चलाई जा रही जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य रूप से स्वागत किया गया। 

पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर तिराहे पर पहुंची। भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल एवं पुरकाजी विधानसभा के वरिष्ठ नेता सुधीर खटीक द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा नेता राहुल गोयल, श्रवण गुप्ता, राजकुमार सिद्धार्थ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्लॉक चेन तकनीक से स्मार्ट होगी पुलिस


मुजफ्फरनगर । एसएसपी ने जिले में ब्लाकचेन टेक्नोलॉजी लॉन्च की है। 

एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइंस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी बनांएगी पुलिस सिस्टम को पहले से ज़्यादा और स्मार्ट, बिगड़ी ट्रैफिक व्यव्यस्था का भी निकलेगा इस सॉफ्टवेयर से समाधान -  अभिषेक यादव एसएसपी ने बताया कि 51 आर ई कम्पनी के साथ मिलकर मुज़फ्फरनगर पुलिस करेंगी काम, वादी को भी अब नही खाने पड़ेंगे थानों के चक्कर, ऑनलाइन चेक कर सकेंगे अपने पुलिस कार्रवाई की असल हक़ीक़त, वर्ष 2008 में हुई था ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का जन्म, पुलिस की समस्याओं का समाधान निकालने में एक दम परफेक्ट टेक्नोलॉजी है ब्लॉकचेन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि आज अत्याधुनिक युग है एवं ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी बहुत कारगर साबित होगी आम जनता भी इससे राहत महसूस करेगी एवं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की भी उसे जानकारी रहेगी वास्तव में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने आज इस बेहतरीन टेक्नोलॉजी से संबंधित ऐप को लॉन्च करके बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है एवं नई टेक्नोलॉजी की भी शुरुआत हो गई है मुजफ्फरनगर जनपद में निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम आएंगे एवं पीड़ित को न्याय मिलने में भी देरी नहीं होगी एवं सुविधा भी होगी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने बताया कि ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित यह टेक्नोलॉजी एक वितरित उच्च प्रदर्शन नेटवर्क है एवं साथ भी स्मार्ट पुलिसिंग तकनीक सहयोग में सहायक भी है उन्होंने बताया कि हाल के ही वर्षों में आधुनिक कार्यस्थल उपकरणों को अपनाने के माध्यम में पुलिस में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं एवं नई तकनीक नए तरीकों नए विचारों में बड़े पैमाने पर विश्व में तेजी के साथ बदलाव आए हैं लेकिन कानून परिवर्तन समस्याओं के लिए आज भी एक सुरक्षित समुदाय के निर्माण के लिए समर्पण ही उनका मूल सिद्धांत है इन सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस और स्मार्ट पुलिसिंग सिस्टम में ब्लॉकचेन तकनीकी का लाभ उठाने के लिए मिलकर काम करेंगे जो जवाबदेही पारदर्शिता और नागरिक एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय को बढ़ाएगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस अपनी मौजूदा कार्य प्रक्रियाओं प्रारंभिक चरण में एक सुरक्षित और टेस्ट नेट वातावरण के लिए 51आर ई के तकनीकी समाधान की क्षमता और अनुकूलता की जांच करने के लिए नियत समय में टेस्ट पायलट प्रोजेक्ट चलाएगी जिन संभावित क्षेत्रों पर विचार किया जाएगा उनमें शामिल होगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने बताया कि पारदर्शी और गैर दखल स्मार्ट साक्ष्य आधारित पुलिसिंग समाधान के लिए एफ आई आर की डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर तकनीक का उपयोग एवं अनुमत सुरक्षित और पारदर्शी बुद्धिमान यातायात नियंत्रण प्रणाली एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रिडिक्टिव पुलिसिंग सॉल्यूशन आदि भी कारगर रूप से काम करेंगे वास्तव में यह तकनीक बहुत ही बेहतरीन है और मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस को नए आयाम मिलेंगे। 

डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया


मुजफ्फरनगर । डी ए वी डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर मे उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप  का आयोजन उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रजनीकांत ठाकुर, आयोजन सचिव सोनू राणा , तकनीकी सचिव श्रेया मंगल, मुजफ्फरनगर डांस स्पोर्ट्स संघ की अध्यक्ष श्रीमती अंजू अरोरा, सचिव मोहन अरोरा द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश  के भिन्न भिन्न जिलों से चयनित होकर  मण्डल स्तरीय डांस प्रतियोगिताओ को जीतने के बाद  विभिन्न मण्डल बनारस मण्डल, लख़नऊ मण्डल, आगरा मण्डल मुरादाबाद मण्डल, बरेली मण्डल, मेरठ मण्डल व सहारनपुर मण्डल के चयनित 100 से अधिक डांस खिलाड़ियों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओ और डान्सिंग सुपर मॉम ने बेहतरीन प्रस्तुति के माध्यम से अलग अलग नृत्य शैलियों व आयु वर्गो में गोल्ड , सिल्वर ब्रोंज मैडल जीते , विजेता खिलाड़ियों को जनवरी 2022 को हरिद्वार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप  में भागीदारी करने  मौका मिलेगा। प्रोग्राम का सफल मंच संचालन अंशुल शर्मा व सलोनी त्यागी ने किया।  

इन सभी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु मुज़फ़्फरनगर के गणमान्य शख्सियत अतिथि के रूप में  श्री कपिल देव अग्रवाल ( मंत्री ) , श्रीमतीअंजू अग्रवाल ( चेयरमेन नगर पालिका) श्री सूरत सिंह वर्मा ( वरिष्ठ नेता ), श्री नरेश चंद मित्तल (सभासद ) , श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला ( जिला मुख्य आयुक्त स्काउड गाइड ) , भारत भूषण ( स्काउट गाइड ), समर्पित युवा समिति से अमित पटपटिया , हरीश अरोरा , अजय अनेजा , गौरव अरोरा , मोहित ने सभी आयोजकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही उत्तर प्रदेश स्तरीय डांस जज परीक्षा 2020 व 2021 मे सबसे अधिक रैंक प्राप्त करने वाले डांस खिलाड़ियों को वार्षिक दीक्षांत समारोह मे उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक व मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने डिग्री देकर उत्साह वर्धन किया।उत्तर प्रदेश डांस जज परीक्षा को टॉप करने वाले  प्रमाणित डांस जज के नाम इस प्रकार है।

प्रथम  रैंक विनीता गोयल (मुज्जफरनगर) , दूसरा रैंक  श्रेया मंगल (गाजियाबाद ), तीसरा रैंक सीमा गर्ग ( मेरठ ) , चौथा रैंक नबानिता महेश गौतमबुद्ध नगर , पांचवा रैंक मोहन अरोरा ( मुजफ्फरनगर ), छठा रैंक मंजू त्यागी ( गाजियाबाद ) , सातवां रैंक  देंवेंद्र ढींगरा  ( बदायूँ ) , आठवां रैंक  नीतू बंसल ( ग्रेटर नॉएडा ) , नौवा रैंक राशि खट्टर ( बरेली ),  दसवाँ रैंक अर्पिता श्रीवास्तव , एलेवेन रैंक  सरिता भाटी ( ग्रेटर नॉएडा ) , बारहवीं रैंक मोनिका नन्दा ( मेंरठ ) , तेहरवी रैंक  आदित्य भट्ट ( बरैली ) , फोर्टीन रैंक चेतना नागर ( दादरी ) , फिफ्टीन रैंक सलोनी त्यागी (  मुजफ्फरनगर ) , सिक्सटीन रैंक तृषा सक्सेना,  सेवेनटीन रैंक सारांश कुशवाहा ( गाजियाबाद ) ,अठाराहवी  रैंक शुभांगी शर्मा ( ग्रेटर नॉएडा ) , उन्नीसवी  सचिन दिवाकर ( मुरादाबाद ) , बीसवीं रैंक राजकुमार ( मुरादाबाद) , इक्किसवी रैंक नैंसी प्रसाद,  बाईसवी रैंक सुहानी यादव ( गौतमबुद्ध नगर )  उत्तर प्रदेश प्रमाणित डान्स जजो का चयन नेशनल डान्स जज परीक्षा 2022 के लिए हुआ है।

प्रतियोगिता में उपस्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख व बॉडी स्टेशन जिम के निर्देशक अमित राठी जी ने काठमाण्डू नेपाल में  माउंट एवेरेस्ट इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2021 में  भारत का प्रतिनिधित्व करके नाम रोशन करने वाले विजेता खिलाड़ीयों विनीता गोयल मुजफ्फरनगर , चेतना नागर ग्रेटर नॉएडा , विक्की गौतम गौतम बुद्ध नगर , मंजु त्यागी मीरापुर, सलोनी त्यागी मुजफ्फरनगर, विराट दुबे बरेली, सिमरन शर्मा गाजियाबाद,  मुजफ्फर नगर से  शुभ त्यागी , मिष्ठी अग्रवाल , अपर्णा गोयल, श्रिष्टि मित्तल, अर्णिमा कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  

मुख्य सहयोगीयो की भूमिका  श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राकेश अरोरा , मुख्य सलाहकार  अजय अनेजा जी व सदस्य  मनीष चावला , सचिन मल्होत्रा , सिद्धार्थ मल्होत्रा , प्रणव शर्मा , अदिति कर्णवाल , अक्षि , निधि शर्मा  विनीता नारंग , शुचि शर्मा , तान्या , विशा  जी ने निभाई।

एयरफोर्स कर्मी को सिपाही पत्नी से इसलिए नहीं मिला तलाक

 


मुजफ्फरनगर । एयर फोर्स जवान की तलाक याचिका परिवार अदालत ने खारिज कर दी है। 

एयर फोर्स के जवान ने अपनी पत्नी पुलिस सिपाही के विरुद्ध तलाक लेने की गुहार लगाई थी। एयर फोर्स के एक जवान अनिकेत उज्जवल निवासी बागपत द्वारा दायर विवाह विच्छेद के लिए अपनी पत्नी पुलिस सिपाही वैशाली के विरुद्ध दायर याचिका  रद्द कर दी है। 

परिवार अदालत के प्रिंसिपल जज राम नेत ने आज तलाक लेने की याचिका यह कहकर खारिज कर दिया कि पति द्वारा लगाए गए आरोप सिद्ध नही हुए हैं। इसलिए विवाह विच्छेद याचिका खारिज की जाती है। 

पुलिस कांस्टेबल वैशाली चौधरी के वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप नारायण ने बताया कि बागपत निवासी एयर फोर्स दिल्ली में तैनात अनिकेत उज्जवल ने बागपत अदालत में विवाह विच्छेद के लिए अपनी पत्नी वैशाली के विरुद्ध याचिका  गत 2015 में दायर की थी। बाद में इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश पर याचिका की सुनवाई बागपत अदालत से मुज़फ्फरनगर परिवार अदालत गत 2018 को ट्रांसफर हो गई थी। याचिका में अपनी पत्नी के विरुद्ध के किसी दूसरे के साथ  अवैध संबंध होने उसके व उसके परिजन के साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाकर  तलाक मांगा गया था। इसके अलावा कई और आरोप लगाए गए थे। वादी एयर फोर्स दिल्ली में तैनात है जबकि उसकी पत्नी पुलिस कांस्टेबल के रूप में गाज़ियाबाद तैनात है।

Featured Post

मुजफ्फरनगर बिलासपुर कट पर फिर हादसा, बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल

  मुजफ्फरनगर । थाना नई मंडी क्षेत्र के बिलासपुर कट पर फिर बेकाबू रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को कुचला अत्यंत हालत गंभीर के चलते इलाज के लिए ...