मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी 23 दिसंबर को मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। 

सूत्रों के अनुसार जीआईसी मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि एनएचएआई द्वारा अधिकारियों को दी गई सूचना में बताया गया है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को जिले में पहुंचेंगे।


जीआईसी इंटर कालेज में 23 दिसम्बर को होने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गङकरी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेते जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सतेन्दर सिसौदिया, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी व जिला मंत्री सुधीर खटीक ने आवश्यक निर्देश दिये।

रेल ट्रैक पर किसानों का कब्जा, वैष्णो देवी जाने वाली पचास रेलगाड़ियां रद्द



जालंधर । पंजाब में किसानों के आंदोलन से एक बार फिर से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर पंजाब में रेल रोको आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने जालंधर-अंबाला और जालंधर-पठानकोट को जाम कर दिया है। इस कारण 51 ट्रेनें रद कर दी गई हैं और 15 ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोकना पड़ा है। इनमें से दिल्ली से चलने वाली भी कई ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनें रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री जब रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें ट्रेन रद किए जाने की जानकारी मिली। यदि प्रदर्शन लंबा चला तो यात्रियों की परेशानी और बढ़ेगी।पिछले लगभग डेढ़ साल से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन के नाम पर किसान संगठन आए दिन रेल परिचालन बाधित कर रहे हैं। इससे जहां रेलवे को राजस्व का नुकसान होता है वहीं यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब एक बार फिर से किसान संगठनों की वजह से यात्री परेशान हैं। इस संबंध में रेल अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों के ट्रैक से हटने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन संभव हो सकेगा। रेल प्रशासन पंजाब सरकार के संपर्क मेें है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हजारों की तादाद में यात्री जहां तहां फंसे हुए हैं। 

अमृतसर-मुंबई गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस, जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस, जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-पुरानी दिल्ली जम्मू मेल, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस।


जावेद सोल्जर सपा के नगर अध्यक्ष बने


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने खतौली में संगठन की मजबूती के लिए कदम उठाते हुए जावेद सोल्जर को सपा नगर अध्यक्ष खतौली बनाया है।

जावेद सोल्जर इससे पूर्व समाजवादी युवजन सभा विधानसभा अध्यक्ष,सपा नगर अध्यक्ष खतौली व सपा जिला उपाध्यक्ष पद पर रहकर समाजवादी पार्टी के लिए निष्ठा से अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम कर चुके हैं।

जावेद सोल्जर को नई जिम्म्मेदारी मिलने पर समाजवादी पार्टी खतौली के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया।

आई आई ए ने जारी किया चुनावी एजेंडा


मुजफ्फरनगर । आई आई ए कार्यालय एक बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव आने वाला हैं जिसके लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास में जुट गयी हैं। शीघ्र ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेंगे जिसमें वे मतदाताओं की भलाई के लिए कुछ वादे करेगी। अतः यह उपयुक्त समय है कि मतदाता के रूप में हम राजनीतिक पार्टियों को यह बताने का प्रयास करें कि हमें उनसे क्या क्या अपेक्षाएं है। इसी उद्देश्य से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए जो उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की शीर्ष संस्था है, ने एम०एस०एम०ई० सेक्टर से जुड़ी प्रदेश के लगभग आधी आबादी के हित में कुछ अपेक्षाओं के प्रस्ताव तैयार किए हैं जिन्हें विभिन्न पार्टियों के अध्यक्षों पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियो को सीधे तथा पत्रकारोंके माध्यम से उन तक पहुंचाना चाहते हैं आज की इस मीटिंग का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है। आपको विदित है कि उत्तर प्रदेश में न केवल जनसंख्या में परंतु एम०एस०एम०ई० की संख्या में भी अन्य राज्यों की तुलना में देश में प्रथम स्थान रखता है। देश के कुल एम०एस०एम०ई० की संख्या में उत्तर प्रदेश के एम०एस०एम०ई० की संख्या 14.20 प्रतिशत है प्रदेश में  89.99 लाख एम०एस०एम०ई० स्थापित है जिनमें 165.26 लाख मतदाता कार्य कर रहे हैं। अतः89.99 + 165.26 = 255.25 लाख परिवारों का भरण पोषण एम०एस०एम०ई० के सेक्टर सीधे तौर पर कर रहा है इसके अतिरिक्त अप्रत्यक्ष रूप से भी लाखों लोग व्यवसाय के माध्यम से एम०एस०एम०ई० से जुड़े हैं यदि एक परिवार में औसतन सदस्यों की संख्या चार मान भी जाए तो प्रदेश की 255.25 X 4 =1021.00 लाख जनसंख्या का जीवन यापन एम०एस०एम०ई० के सेक्टर पर निर्भर है। प्रदेश की इस लगभग आधी आबादी का जीवन यापन तभी समृद्ध हो पाएगा जब एम०एस०एम०ई० सेक्टर समृद्ध होगा अतः आईआईए  संलग्न (क) पर प्रेषित डाक्यूमेंट्स में प्रदेश के एम०एस०एम०ई० के उत्थान प्रगति समृद्धि से संबंधित कुछ मुख्य प्रस्ताव राजनीतिक पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु तैयार किए हैं अगर चुनाव जीतने के उपरांत सरकार बनाने वाली पार्टी इनको क्रियान्वित करती है तो प्रदेश की आधी आबादी को सीधे लाभ मिलेगा जिससे प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक समृद्धि भी होगी। मीडिया बंधुओं से आग्रह किया गया है कि प्रदेश एवं प्रदेश के निवासियों के हित में आईएईए के प्रस्ताव को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों के जिम्मेदार नेताओं तक प्रबल ढंग से पहुंचाने की कृपा करें। बैठक में स मनीष भाटिया सचिव अनुज स्वरूप बंसल कोषाध्यक्ष  अरविंद  मित्तल अश्वनी खंडेलवाल अमित गर्ग पंकज जैन मनीष जैन आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । बहन के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद प्रेमिका के भाई ने प्रेमी की हत्या कर दी। 

भौरा कलां पुलिस ने पांच दिन पहले हुई अंकुर की हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खून से सनी ईंट बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई थी। प्रेमिका के भाई ने दोस्तों संग प्रेमी के सर पर ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्यारों की पहचान हिमांशु उर्फ काला पुत्र मदन सिंह,अश्वनी उर्फ राजा पुत्र प्रताप निवासी सिसौली के रूप में हुई। भौरा कलां थाना क्षेत्र के ग्राम सिसौली में अंकुर की हत्या की गई थी। 

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा कर बताया कि भौरा कलां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों हत्यारों को अलावलपुर गेट फुगाना रोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रेप के बाद की गई बुजुर्ग महिला की हत्या



मुजफ्फरनगर । बुजुर्ग महिला की खौफनाक हत्या के बाद आशंका है कि रेप के बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है। 

ईट से पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। ईख के खेत में नग्न अवस्था में  बुजुर्ग महिला का शव मिला। लापता महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। 

महिला के पति ने 2 दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला की हत्या से परिजनों में मचा कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञाना रोड की घटना के बाद हडकंप मच गया। 

सहमति से शारीरिक संबंध के बाद शादी से इंकार धोखा नहीं

 


मुंबई। आपसी सहमति से लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद यदि कोई व्यक्ति शादी करने से इनकार कर देता है तो उसे धोखाधड़ी नहीं माना जाता सकता।

एक मामले में निचली अदालत की ओर से एक युवक को दोषी ठहराए जाने के फैसले को पलटते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी की है। पालघर के रहने वाले काशीनाथ घरात के खिलाफ गर्लफ्रेंड की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 और 417 के तहत बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। गर्लफ्रेंड का आरोप था कि काशीनाथ ने शादी का वादा करके उससे फिजिकल रिलेशन बनाए और फिर वादे से मुकर गया। इस मामले में 19 फरवरी, 1999 को अतिरिक्त सेशन जज ने काशीनाथ को रेप के आरोप से बरी कर दिया था, लेकिन धोखाधड़ी का दोषी करार दिया था। 

अदालत ने काशीनाथ को तीन साल तक शादी का वादा कर संबंध बनाने और फिर मुकर जाने के आरोप में 1 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई थी। घरात ने इस आदेश को बॉम्बे हाई कोर्ट  में चुनौती दी थी, जहां जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई की सिंगल बेंच ने उसे धोखाधड़ी के आरोप से भी मुक्त कर दिया। जस्टिस प्रभुदेसाई ने कहा कि तथ्य यह बताते हैं कि महिला और आरोपी के बीच तीन साल लंबी फिजिकल रिलेशनशिप चली और दोनों का अफेयर था। जस्टिस ने कहा कि महिला के बयानों से यह साबित नहीं होता है कि वह किसी तरह के धोखे में रखी गई थी।

यूपी में गांव शहर सबको चौबीस घंटे बिजली


लखनऊ । योगी आदित्यनाथ सुशासन दिवस अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर से चौबीस घंटे बिजली देने की तैयारी कर रही है। 

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 घंटे बिजली सप्लाई का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। आजादी के बाद राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई सरकार पूरे प्रदेश में 24 घंटे अनवरत निर्बाध बिजली देगी। सरकार की इस नई घोषणा का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा। नई व्यवस्था में गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। यानी गांवों को सीधे छह घंटे अधिक बिजली मिलने लगेगी। अभी 21.30 घंटे बिजली पा रहे तहसील क्षेत्र के उपभोक्ता और 20 घंटे बिजली पा रहे बुंदेलखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार ने जिला, मंडल मुख्यालय, महानगर तथा औद्योगिक क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली सप्लाई का इंतजाम पहले से ही कर रखा है।

राज्य कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला खजाना


लखनऊ । चुनाव से पूर्व खजाना खोलते हुए प्रदेश सरकार ने सातवें वेतनमान वाले राज्य कार्मिकों को जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने पांचवें और छठवें वेतनमान वाले कार्मिकों को भी एक जुलाई से बढ़े दर से मंहगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। 

सूत्रों के अनुसार संशोधित दर से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान एक दिसंबर 2021 यानी जनवरी में मिलने वाले वेतन से होगा। एक जुलाई से 30 नवंबर तक का एरियर भविष्य निधि, एनएससी और टियर-एक पेंशन खाते में की जाएगी। अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने इस आशय का शासनादेश जारी किया है। इस वृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, यूजीसी तथा कार्य प्रभारित उन कर्मचारियों को मिलेगा जो अभी तक पांचवें और छठवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा संस्तुत राज्य सरकार की वेतन संरचना में कार्यरत हैं।

पांचवें वेतनमान में अब 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता

नपांचवें वेतन आयोग की संस्तुतियों वाले कर्मचारियों को अब वेतन तथा महंगाई भत्ते के नयोग का 368 फीसदी की मासिक दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इस वेतनमान में वह कर्मचारी हैं जिन्हें एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतन संरचना में चयन नहीं किया गया था।

अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने इस आशय का शासनादेश जारी किया है। इस ववनवृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, यूजीसी तथा कार्य प्रभारित उन कर्मचारियों को नमिलेगा जो अभी तक पांचवें और छठवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा संस्तुत राज्य सरकार की वेतन संरचना में कार्यरत हैं।

पांचवें वेतनमान में अब 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता

पांचवें वेतन आयोग की संस्तुतियों वाले कर्मचारियों को अब वेतन तथा महंगाई भत्ते के योग का 368 फीसदी की मासिक दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इस वेतनमान में वह कर्मचारी हैं जिन्हें एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतन संरचना में चयन नहीं किया गया था।

राज्य में तैनात भारतीय सेवा के अधिकारियों को वित्त मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी शासनादेशों के मुताबिक एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया है। सातवें वेतनमान वालों को अब 31 फीसदी की दर से तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 196 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। पांचवें वेतन आयोग वालों को 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी तक सातवें वेतनमान के अधिकारियों को 28 फीसदी तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 189 फीसदी तथा पांचवें वेतनमान वालों को 356 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।

राज्य में तैनात भारतीय सेवा के अधिकारियों को वित्त मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी शासनादेशों के मुताबिक एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया है। सातवें वेतनमान वालों को अब 31 फीसदी की दर से तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 196 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। पांचवें वेतन आयोग वालों को 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी तक सातवें वेतनमान के अधिकारियों को 28 फीसदी तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 189 फीसदी तथा पांचवें वेतनमान वालों को 356 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।

जन विश्वास यात्रा की सदर विधानसभा से रुखसती,पुरकाजी विधानसभा में होगा भव्य स्वागत

 मुजफ्फरनगर । प्रदेश की भाजपा कार्यकारिणी द्वारा चलाई जा रही जन विश्वास यात्रा का जिले में भव्य रुप से स्वागत के साथ-साथ रात्रि विश्राम के बाद यात्रा ने आगे के लिए प्रस्थान किया। 

जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन सदर विधानसभा से रुखसती के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अगवानी की। रथ में पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल सहित कई कार्यकर्ता रथ में सवार रहे। इस दौरान भारी संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ सदर विधानसभा से रुखसती हुई इसी के साथ विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा में पुरकाजी के विधायक प्रमोद ऊंटवाल एवं जिला मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता पुरकाजी सुधीर खटीक द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान सभी भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे


Featured Post

मीनाक्षी चौक पर पिंक बूथ का डीआईजी ने किया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर श्री अभिषेक सिंह द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिव...