शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

पहाड़ों में बर्फबारी से झरने झरने जमे

 


देहरादून। चमोली पहाड़ों में बर्फबारी के बाद तापमान और गिरकर -17 तक पहुंच चुका है और पहाड़ों से बहते झरने जम गए हैं. जोशीमठ के पहाड़ों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है और चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार सुबह शाम के तापमान में गिरावट आने की वजह से नदी नाले जम गए हैं. इधर, वैज्ञानिक कह रहे हैं चूंकि अक्टूबर के महीने में भारी बारिश हुई इसलिए इस बार उत्तराखंड में कड़कड़ाती ठंड मार्च तक खिंच सकती है और ज़्यादा भी पड़ सकती है.

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों की बात करें तो सबसे ज्यादा ठंड का असर नीति मलारी घाटी में दिखाई दे रहा है. नीति घाटी में चारों तरफ बर्फ की सफेद मोटी चादर जमी हुई बर्फ की शिलाएं नजर आ रही हैं. घाटी में -16 से -17 तक तापमान पहुंच चुका है. बर्फबारी का ये मंज़र सैलानियों के लिए भले ही आकर्षण का कारण हो, लेकिन स्थानीय लोग बेहाल हो गए हैं.

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों की बात करें तो सबसे ज्यादा ठंड का असर नीति मलारी घाटी में दिखाई दे रहा है. नीति घाटी में चारों तरफ बर्फ की सफेद मोटी चादर जमी हुई बर्फ की शिलाएं नजर आ रही हैं. घाटी में -16 से -17 तक तापमान पहुंच चुका है. बर्फबारी का ये मंज़र सैलानियों के लिए भले ही आकर्षण का कारण हो, लेकिन स्थानीय लोग बेहाल हो गए हैं.

एक मुलाकात और कुछ बातें कार्यक्रम के दौरान व्यापरियों से की मुलाकात

 


मुजफ्फरनगर । एक मुलाकात और कुछ बातें कार्यक्रम के बीच डीसीबी बैंक और दी गुड़ खांडसारी एवं मर्चेंट एसोसिएशन के बीच व्यापारिक वार्तालाप हुआ। 

कुकड़ा मंडी स्थित द गुड खांडसारी एवं मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यालय में डीसीबी बैंक एवं दी गुड़ खांडसारी एवं मर्चेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में डीसीबी बैंक के ब्रांच मैनेजर विकास सक्सेना एवं समस्त स्टाफ द्वारा व्यापारियों से एक मुलाकात एवं कुछ बातें कार्यक्रम के अंतर्गत एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल महामंत्री श्याम सिंह सैनी हरिशंकर मूंदड़ा आदि के मंचासीन के साथ-साथ व्यापारियों से बातचीत की गई। उन्हें बैंक के फायदे एवं हर तरह के सुविधा के लिए जानकारी दी गई। इस दौरान कुकड़ा मंडी के व्यापारी विवेक गर्ग, अनुज गर्ग, संदीप गुप्ता के साथ साथ डीसीबी बैंक से अर्पित गर्ग, अक्षय वशिष्ठ, मयंक धीमान आदि मौजूद रहे।

प्रदेश उपाध्यक्ष का किया स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा का मुजफ्फरनगर आगमन पर रूपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा, सुंदर पाल जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा एवम विजय वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने शॉल उड़ाकर व बुके देकर भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष जी ने आने वाले चुनाव के बारे में चर्चा की और बताया की उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में वह सक्रिय भागीदारी निभा कर भाजपा को भारी बहुमत से जिताने में भरसक प्रयास करेंगे।

स्वागत करने वालों में अमित चौधरी ब्लॉक प्रमुख सदर, मांगेराम कोषाध्यक्ष जिला ओबीसी मोर्चा, मुकेश शर्मा, सुनील कश्यप, जितेंद्र धवन, अशोक सैनी, योगेश अस्थाना, आदि दर्जनों कार्यकर्ता रहे।

मुजफ्फरनगर की सीमा में ओमिक्रॉन वैरीएंट के कई संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

 


मुज़फ्फरनगर। जनपद व मेरठ सीमा से सटे एक गांव में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरीएंट के कई संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को सीएमओ ने आनन-फानन में भी आकस्मिक बैठक बुलाते हुए जहां एक और पांच स्वास्थ्य केंद्रों में पीआईसीयू वार्ड बनाए हैं, वही तीन स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना मरीजों को लेकर मॉक ड्रिल भी की गई।

मुजफ्फरनगर और मेरठ जनपद की सीमा पर स्थित एक गांव में शुक्रवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कई संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। सीमा पर स्थित गांव में संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शुक्रवार को सीएमओ डॉक्टर एमएस फौजदार ने विभाग की आकस्मिक बैठक बुलाते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इसके तहत जनपद में पांच स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के लिए PICU (पीडियाट्रिक इंटर्सिव केयर यूनिट) वार्ड बनाए गए हैं। इनमे से जिला महिला चिकित्सालय में 40 बेड, सीएचसी फलौदा पुरकाजी में 10 बेड, सीएचसी भोपा में 10 बेड, सीएचसी सिसौली में 10 बेड तथा सीएचसी बुढ़ाना में 10 बेड तैयार किए गए हैं। इनमें से आज तीन सीएचसी पर शुक्रवार को कोरोना मरीजों को लेकर मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया। सीएमओ ने बताया कि दो अन्य सीएचसी पर शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिला महिला चिकित्सालय में स्टेट नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी ने मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। डॉ दीपक ने इसके साथ ही कूकड़ा ब्लॉक स्थित एएनएमटीसी सेंटर में बीएसएल लैब-2 का भी निरीक्षण किया।

गुडविल सोसायटी द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी द्वारा आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में सभी धर्मों के बुद्धिजीवियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। 

नुमाइश मैदान में चल रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के दौरान इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता पर विचार गोष्ठी के साथ-साथ सभी धर्मों की एकता को लेकर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। इस दौरान इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह के साथ-साथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक एवं समाजसेवी सोमाश प्रकाश,होतीलाल शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी कुँवर देवराज पवार, कुंवर आलोक स्वरूप, मास्टर विजय सिंह, डॉक्टर मुकेश अरोरा, डॉक्टर विवेक अरोरा, भाजपा नेता अरविंद राज शर्मा, असद फारुकी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संकल्प मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा


 मुजफ्फरनगर । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यूपी में मजबूती से चुनाव लडेगी। 

मेरठ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में वार्ता के दौरान सोहेल देव समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल माडी ने कहा कि संकल्प मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा उन्होंने कहा कि हाईकमान द्वारा मुजफ्फरनगर के 1 सीट पर भी चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी को जनता अब बेदखल करने की तैयारी कर चुकी है। प्रेस वार्ता के दौरान रामपाल मांडी ने कहा कि किसानों गन्ने का पेमेंट मांगता है। नौजवान अपने लिए रोजगार मांगता है। महंगाई आसमान छू रही है। 30 वर्ष का बेटा भी रोजगार न होने के कारण अपने बाप की कमाई खा रहा है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ने के लिए हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है। दिया जलाने का ढोंग कर कर जनता का बेवकूफ बना रही है। वह भ्रष्टाचार सोच ईमानदार व्यक्ति दमदार के नारे के बीच जनता का भारतीय जनता पार्टी से विश्वास उठने लगा है। भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर शर्मा ने कहा कि संकल्प मोर्चा अपनी सरकार बनाने के बाद जो वादे करके सरकार बनाएगा। जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का वादा भी निभाएगा। नौजवानों को रोजगार एक समाज शिक्षा का संकल्प मोर्चा पूरा करेगा लाल पीला हरा लाल चुनाव जीतने के बाद अपना वादा पूरा करेगा। इस दौरान अमित बालियान एडवोकेट अनुराधा त्यागी आदि मौजूद रहे।

झांसी रानी पर बंद पड़े शौचालय को पालिकाध्यक्ष ने खुलवाया


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा स्वयं जाकर झांसी की रानी पर बंद पड़े शौचालय को पुनः चालू कराया दी चेतावनी किसी भी असामाजिक तत्वों को मनमानी नहीं करने दी जाएगी। झांसी की रानी पर पिछले 50 वर्षों से बने हुए शौचालय का पालिका द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जा रहा था जैसे ही काम चालू हुआ एक दो लोगों द्वारा अपने निजी हित के कारण इसका विरोध किया गया इसकी सूचना जब पालिका अध्यक्ष को मिली वह आज स्वयं मौके पर पहुंची और कार्य को दोबारा चालू कराया और चेतावनी दी अगर किसी ने दोबारा से इस काम को रुकाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी चेयरमैन  अंजू अग्रवाल के साथ अधिशासी अधिकारी  हेमराज सिंह टीएस आरडी पौडवाल जेई कपिल कुमार राजेश्वर कुमार विकास कुमार सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सोनू मचल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं पालिका से संबंधित लोग उपस्थित रहे। 

ओमिक्रॉन वैरिएंट का विस्फोट, 100 के करीब पहुँचा आंकड़ा

 


दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन के संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल केस 100 के करीब (97) पहुंच गए हैं। इससे पहले गुरुवार को देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 14 केस पाए गए थे। इनमें से 5 मामले कर्नाटक मिले थे, जबकि 4-4 केस दिल्ली और तेलंगाना में पाए गए थे। 1 नया केस गुजरात में पाया गया है।हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 10 लोग फिलहाल डिस्चार्ज हो गए हैं। इस तरह देखें तो राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के ऐक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 10 ही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने नए केसों के मिलने की जानकारी दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पिछले दिनों कहा था कि यदि ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस आते हैं तो उनसे निपटने के लिए तैयारी पूरी है।

इस बीच देश में शुक्रवार को बीते एक दिनों में कोरोना के 7,447 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 830 सक्रिय मामले घटे हैं। इससे एक्टिव केसों की संख्या घट कर 86,415 ही रह गई है। इस बीच कल देश में 70 लाख 46 हजार 805 कोविड टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 35 करोड़ 99 लाख 96 हजार 267 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7447 नए मामले सामने आए और इस दौरान 7,886 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 62 हजार 765 हो गयी है।

शुकदेव आश्रम पहुँचे राकेश टिकैत

 



मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन से फेमस हुए किसान नेता राकेश टिकैत आज शुक्रताल शुक्देव आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने स्वामी कल्याण देव महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान सुखदेव आश्रम के महंत ब्रह्मचारी स्वामी ओमानंद मौजूद रहे, साथ ही भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दांतून कीजिए साहेब, फिर देखिए

 


डायबिटीज और हाइपरटेंशन है? 

यानी दातून करना भूल चुके हो...तो वापसी कीजिये...…

सन 1990 से पहले कितने लोगों को डायबिटीज़ होता था? कितने लोग हाइपरटेंशन से त्रस्त थे? नब्बे के दशक के साथ हर घर में एक डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर का रोगी आ गया, क्यों? बहुत सारी वजहें होंगी, जिनमें हमारे खानपान में बदलाव को सबसे खास माना जा सकता है। 

बदलाव के उस दौर में एक चीज बहुत ख़ास थो जो खो गयी, पता है ना क्या है वो? दातून गाँव देहात में आज भी लोग दातून इस्तमाल करते दिख जाएंगे लेकिन शहरों में दातून पिछड़ेपन का संकेत बन चुका है।

गाँव देहात में डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन के रोगी यदा कदा ही दिखेंगे या ना के बराबर ही होंगे। वजह साफ है, ज्यादातर लोग आज भी दातून करते हैं। तो भई, डायबिटीज़ और हाइ ब्लड प्रेशर के साथ दातून का क्या संबंध, यही सोच रहे हो ना?..तो आज आपका दिमाग हिल जाएगा..और फिर सोचिएगा, हमने क्या खोया, क्या पाया?

ये जो बाज़ार में टूथपेस्ट और माउथवॉश आ रहे हैं ना, 99.9% सूक्ष्मजीवों का नाश करने का दावा करने वाले, उन्हीं ने सारा बंटाधार कर दिया है।

ये माउथवॉश और टूथपेस्ट बेहद स्ट्राँग एंटीमाइक्रोबियल होते हैं और हमारे मुंह के 99% से ज्यदा सूक्ष्मजीवों को वाकई मार गिराते हैं। इनकी मारक क्षमता इतनी जबर्दस्त होती है कि ये मुंह के उन बैक्टिरिया का भी खात्मा कर देते हैं, जो हमारी लार (सलाइवा) में होते हैं और ये वही बैक्टिरिया हैं जो हमारे शरीर के नाइट्रेट (NO3-) को नाइट्राइट (NO2-) और बाद में नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) में बदलने में मदद करते हैं। 

जैसे ही हमारे शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड की कमी होती है, ब्लड प्रेशर बढ़ता है। ये मैं नहीं कह रहा, दुनियाभर की रिसर्च स्ट्डीज़ बताती हैं कि नाइट्रिक ऑक्साइड का कम होना ब्लड प्रेशर को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है। 

जर्नल ऑफ क्लिनिकल हायपरेटेंस (2004) में 'नाइट्रिक ऑक्साइड इन हाइपरटेंशन' टाइटल के साथ छपे एक रिव्यु आर्टिकल में सारी जानकारी विस्तार से छपी है और नाइट्रिक ऑक्साइड की यही कमी इंसुलिन रेसिस्टेंस के लिए भी जिम्मेदार है। 

समझ आया खेल? 

नाइट्रिक ऑक्साइड कैसे बढ़ेगा जब इसे बनाने वाले बैक्टिरिया का ही काम तमाम कर दिया जा रहा है? ब्रिटिश डेंटल जर्नल में 2018 में तो बाकायदा एक स्टडी छपी थी जिसका टाइटल ही ’माउथवॉश यूज़ और रिस्क ऑफ डायबिटीज़’ था। 

इस स्टडी में बाकायदा तीन साल तक उन लोगों पर अध्धयन किया गया जो दिन में कम से कम 2 बार माउथवॉश का इस्तमाल करते थे और पाया गया कि 50% से ज्यादा लोगों को प्री-डायबिटिक या डायबिटीज़ की कंडिशन का सामना करना पड़ा।

अब बताओ करना क्या है? 

कितना माउथवॉश यूज़ करेंगे? 

कितने टूथपेस्ट लाएंगे सूक्ष्मजीवों को मार गिराने वाले? 

दांतों की फिक्र करने के चक्कर में आपके पूरे शरीर की बैंड बज रही है। गाँव देहातों में तो दातून का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है और ये दातून मुंह की दुर्गंध भी दूर कर देते हैं और सारे बैक्टिरिया का खात्मा भी नहीं करते। 

मेरे #पातालकोट में तो आदिवासी टूथपेस्ट, टूथब्रश क्या होते हैं, जानते तक नहीं। अब आप सचेंगे कि #दीपकआचार्य  ने टूथपेस्ट और माउथवॉश को लेकर इतनी पंचायत कर ली तो दातून के प्रभाव को लेकर किसी क्लिनिकल स्टडी की बात क्यों नही की? 

तो भई, अब दातून से जुड़ी स्टडी की भी बात हो जाए। बबूल और नीम की दातून को लेकर एक क्लिनिकल स्टडी जर्नल ऑफ क्लिनिकल डायग्नोसिस एंड रिसर्च में छपी और बताया गया कि स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटेंस की वृद्धि रोकने में ये दोनों जबर्दस्त तरीके से कारगर हैं। 

ये वही बैक्टिरिया है जो दांतों को सड़ाता है और कैविटी का कारण भी बनता है। वो सूक्ष्मजीव जो नाइट्रिक ऑक्साइड बनाते हैं जैसे एक्टिनोमायसिटीज़, निसेरिया, शालिया, वीलोनेला आदि दातून के शिकार नहीं होते क्योंकि इनमें वो हार्ड केमिकल कंपाउंड नहीं होते जो माउथवॉश और टूथपेस्ट में डाले जाते हैं। 

चलते चलते एक बात और बता दूं, आदिवासी दांतों पर दातून घुमाने के बाद एकाध बार थूकते है, बाद में दांतों पर दातून की घिसाई तो करते हैं और लार को निगलते जाते हैं? लिंक समझ आया? लार में ही तो असल खेल है। ये हिंदुस्तान का ठेठ देसी ज्ञान है बाबू

ज्यादा पंचायत नहीं करुंगा, मुद्दे की बात ये है कि वापसी करो, थोड़ा #भटको और चले आओ दातून की तरफ..कसम से।

बासी पानी जे पिये, ते नित हर्रा खाय।

मोटी दतुअन जे करे, ते घर बैद न जाय।।


#आर्यावर्त_का_अघोर_अतीत

Featured Post

सरकार की नीतियों से व्यापारी हुए नाखुश जॉइंट कमिश्नर को घेरा

मुजफ्फरनगर। जॉइंट कमिश्नर व्यापार कर विभाग राम प्रसाद जी के अध्यक्षता में व्यापार कर विभाग द्वारा व्यापारियों की एक बैठक सिटी सेंटर स्थित वि...