मंगलवार, 3 अगस्त 2021

डायट प्रवक्ता के बेटे ने किया स्कूल टॉप


मुजफ्फरनगर। जनपद में कार्यरत कई अध्यापकों के बालक बालिका सीबीएससी हाईस्कूल व परीक्षा सी0बी0एस0ई इंटर परीक्षा में टॉपर बने हैं। डायट मुजफ्फरनगर की प्रवक्ता बबीता तोमर के बेटे उच्च प्राथमिक विद्यालय सीमली स्कूल के ई0प्रधानाध्यापक रविंद्र रविंद्र सिंह के बेटे ने अपने-अपने विद्यालयों में टॉप किया है।

 डायट मुजफ्फरनगर की प्रवक्ता डॉ बबीता तोमर ने बताया कि उनके बेटे शिवम पवार जो इस समय एस डी पब्लिक स्कूल कक्षा 11 में प्रवेश दिलाया गया है उसने हाई स्कूल सीबीएसई परीक्षा मे सहारनपुर जनपद के ननोता के ब्राइट होम स्कूल को टाप किया है। और 95 . 4 अंक लाकर विद्यालय के पीसीएम ग्रुप में इस विद्यालय को टॉप किया है। बालक शिवम पवार के पिता सुनील कुमार   इंटर कॉलेज जड़ौदा पांडा सहारनपुर में प्रवक्ता है वही शिवम पवार की माता डायट मुजफ्फरनगर में बबीता तोमर प्रवक्ता है । इनका परिवारजन ऋषभ विहार में रहता है ।इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत उच्च प्राथमिक विद्यालय कमपोजिट स्कूल सीमली विकासखंड सदर रविंदर सिंह इंचार्ज अध्यापक के बेटे सूर्य प्रताप सिंह ने   87 .4 अंक लाकर आईआईएमटी मेरठ के विद्यालय को  इंटर पीसीएम मेटॉप किया है। रविंद्र सिंह परिवार सहित जाट कॉलोनी में निवास करते हैं।

दोनों ही बच्चों को सभी ने  शुभकामनाएं दी।

वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा ने कराया टीकाकरण


मुजफ्फरनगर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा भवन लक्ष्मण विहार पर निशुल्क प्रथम व द्वितीय कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कैंप लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप और जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला रहे सभा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल जी द्वारा आने वाले अतिथियों का फूल के गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम की देखरेख वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया लगभग 300 के करीब वैक्सीन लगाई गई आने वालों के बीच पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया सैनिटाइजर और मास्क का पूरा प्रयोग किया गया। गौरव स्वरूप और विजय शुक्ला द्वारा सभा के सभी मेंबरों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज कुमार गोयल, शलभ गुप्ता एडवोकेट , राजेंद्र कुमार , सुधीर एरन , कुलदीप गुप्ता, अमित गुप्ता एडवोकेट, शशांक, जनार्दन विश्वकर्मा, रचित गोयल, अनित शर्मा आदि मौजूद रहे।

होली चाइल्ड स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया



मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया।

हाईस्कूल में खुशनिगा-91%, लक्की खाटियान-89%, मुस्कान-88.5%, क्रिष्टी 87%, तनु-86.6%, शिवांग रावत-86.1%, आदेश-85.8%, वंश कुमार-85.6% तथा इण्टरमीडिएट में अमन चौधरी-81%, पायल सैनी, आनन्द कुमार, तानिया रानी, शालू, अभिषेक खाटियान 80% . हया तथा प्रिया 79.5% अंक प्राप्त किये।

प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, जितेन्द्र कुमार, सुरेखा, अजीत सिंह, धीरज बालियान, अमित धीमान, मनोज कुमार, सचिन कुमार तथा आजाद सिंह ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शिव भक्तों को गंगाजल उपलब्ध कराने की मांग


मुजफ्फरनगर। हिन्दू महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से मुलाकात कर  विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। एसपी सिटी ने सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है। हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से उनके कार्यालय में मुलाकात कर सभी मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा गंगाजल की उपलब्धता कराने, महाशिवरात्रि पर जनपद में शराब व मीट की दुकान बंद करने, ब्यूटी पार्लरों पर पुरुष कारीगरों की पाबंदी व हरियाली तीज पर महिलाओं को पुरुष कारीगर मेंहदी लगाने के लिए रोक लगाई जाए, आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। हिंदू महासंघ की टीम ने हरिद्वार से गंगा जल लाकर टाउन हॉल से शिवभक्तों को गंगाजल वितरित करने की मांग उठाई।  हिंदू महासंघ के सभी घटक दलों के नेताओं को एसपी सिटी ने सभी मांगों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। इस दौरान हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, केपी चौधरी, डा. जलसिंह वर्मा, सुरेंद्र मित्तल, नवीन कश्यप, बिट्टू सिखेडा, संदीप जिंदल, गौरव सिंह आजाद, लक्की चौधरी, विक्की चावला, विनोद वत्स, अशोक गुप्ता, मनीष चौधरी गोलू आदि मौजूद रहे।

टीजीटी परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम चंद्र भूषण सिंह ने दिए दिशानिर्देश

 


मुजफ्फरनगर । प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टी0जी0टी0 2021)  के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक लेकर दिशानिर्देश दिए। जिले में 06 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियां में परीक्षा आयोजित होगी। कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही कर सकेगा। 

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में 07 व 08 अगस्त 2021 को दो पालियों में जनपद मुजफ्फरनगर के 06 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टी0जी0टी0 परीक्षा) वर्ष 2021 के सफल संचालन हेतु लोकवाणी सभागार कलक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में बैठक आहूत की गयी।

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिये किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की पाठ्य-सामग्री, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल तथा कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलैक्ट्रानिक घडियां, मुद्रिति अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकडे, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी भी प्रकार का उपकरण परीक्षा कक्ष में लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। उक्त के अतिरिक्त कोविड हेल्प डेस्क बनाने तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्राप्त मात्रा में मास्क, थर्मल स्केनर तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये। कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही करेंगा। गेट पर सभी अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी। छात्रों के मोबाइल/बैग आदि को जमा करने की उचित व्यवस्था यथा अलग से क्लॉक रूम की व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा की जाएगी तथा बैग/मोबाइल रख-रखाव हेतु स्टीकर व रबर बैंड से बांधकर सुरक्षित रखा जाए जिससे कि परीक्षा समाप्ति के उपरान्त किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। नगर मजिस्ट्रेट तथा जिला विद्यालय निरीक्षक विभागीय निर्देशानुसार ट्रेजरी के डबल लॉक से परीक्षा केन्द्रों पर समय से प्रश्न पत्र पहुंचाएंगे।

उन्होने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रो पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराते हुए दो कक्ष निरीक्षको तथा पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रश्न पत्र खोले जाएंगें। कक्ष निरीक्षकों को अतिरिक्त पांच पांच मास्क उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये है। परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में अधिकतम् प्रातः 09ः40 बजें तक तथा द्वितीय पाली में अधिकतम् दोपहर 02ः40 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जा सकता है तथा किसी भी परीक्षार्थी कों परीक्षा समाप्ति से पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थियों से ओ0एम0आर0 शीट की प्रविष्टि सावधानीपूर्वक भरवाएंगे जिससे कि दूसरी ओ0एम0आर0 शीट देने की स्थिति उत्पन्न न हो। परीक्षार्थी के चेहरे की पहचान तथा गहन तलाशी परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही की जाएगी। किसी भी केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, सचल दल प्रभारियों को स्मार्ट फोन रखने की अनुमति नहीं होगी। । परीक्षा में लगे लोगों से इतर कोई भी बाहरी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। वाहन हेतु केन्द्रों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा की शुचिता  मुख्यमन्त्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। पूरी परीक्षा के दौरान एस0टी0एफ0 सक्रिय रहेगी। इलैक्ट्रानिक डिवाइस के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता बरती जाए। इसके लिये पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित किया गया।

 जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परीक्षा में प्रथम दिवस दिनांक 07.08.2021 की प्रथम पाली में कुल 2372 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे जो 04 परीक्षा केन्दों पर प्रातः 09.ः30 बजे से दोपहर 11ः30 बजे तक तथा दूसरी पाली में 3109 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे जो 06 परीक्षा केन्दों पर दोपहर 02ः30 बजे से सांय 04ः30 बजे तक सम्पन्न होगी इसी प्रकार परीक्षा के द्वितीय दिवस दिनांक 08.08.2021 की प्रथम पाली में कुल 2323 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे जो 04 परीक्षा केन्दों पर प्रातः 09.ः30 बजे से दोपहर 11ः30 बजे तक एवं दूसरी पाली में 1886 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे जो 04 परीक्षा केन्दों पर दोपहर 02ः30 बजे से सांय 04ः30 बजे तक सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी परीक्षा केंन्द्रों को दो सैक्टर में बांटकर सैक्टर व स्टेटिक मैजिस्ट्रेट्स की तैनाती कर दी गयी है इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक एक स्टेटिक मैजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरूष सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सेवा में पत्र प्रेषित किया जा चुका है। परीक्षा को निर्विध्न एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दो सचल दलों का भी गठन कर दिया गया है। परीक्षार्थी को अपने उत्तर केवल काले बॉलपाइंट पैन से ही अंकित करने हैं। उपस्थिति पत्रक पर (व्डत्) का क्रमांक, पुस्तिका की सीरीज, आवेदक के हस्ताक्षर अनिवार्य है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी फोटो स्टेट की दुकान खुली नहीं रहेगी। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर वीडियोग्राफी करायी जाएगी। समस्त सैक्टर व स्टेटिक मैजिस्ट्रेट्स परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों, सचल दल प्रभारियों के लिये अपनी संस्था/कार्यालय का पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। समस्त स्टेटिक मैजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्रो पर अनिवार्य रूप से पहुंचेगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर भौतिक संसाधन यथा विद्युत/जेनरेटर, शुद्व पेयजल, प्रसाधन आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाए।बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), उपजिला मजिस्ट्रेट सदर/खतौली/बुढाना, नगर मजिस्ट्रेट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त सैक्टर मजिस्ट्रेट, समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, समस्त पर्यवेक्षक, समस्त केन्द्र व्यवस्थापक तथा समस्त सचल दल प्रभारी तथा अन्य समस्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।

सिविल लाइन क्षेत्र में ट्रेन के आगे आने से युवक के हुए 2 टुकड़े

 


मुजफ्फरनगर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन पर युवक के रेल की चपेट में आ जाने से शरीर के दो टुकड़े हो गए। 

आपको बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन पर अचानक ट्रेन आ जाने से युवक रेल की चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के छापे में 127 कर्मचारी मिले गैरहाजिर


मुजफ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा प्रातः 10:00 पालिका कार्यालय पहुंचकर 10:22 मिनट पर कार्यालय के समस्त अनुभागों की उपस्थिति पंजिका चेक की गई 127 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनकी अनुपस्थिति दर्ज की गई तथा अधिशासी अधिकारी एवं लेखाकार को उनके आज के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कार्यालय के  समस्त अनुभागों  का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर आने तथा अपने नियत दायित्व का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए l नगरीय कूड़ा निस्तारण को दृष्टिगत रखते हुए कूड़ा वाहन गैराज का पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई नए कूड़ा वाहन खराब अवस्था में पाए जाने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी और मुख्य सफाई निरीक्षक एवं संबंधित स्टोर  लिपिक  को मौके पर निर्देश दिए गए कि कल तक खराब हालत में खड़े किए गए कूड़ा वाहनों को ठीक कराए जाने हेतु नियमानुसार पत्रावली तैयार करके स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करें। श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा सड़क पर झाड़ू लगाने वाली मशीन अर्थात स्वीपिंग मशीन एवं रोबोट मशीन को गैराज में खाली खड़े देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देश दिए गए कि इन्हें यथाशीघ्र चलाए जाने की कार्यवाही अमल में लाएं। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सुनील कुमार जलकल अभियंता, राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक,स्टोर लिपिक  संदीप यादव, जलकल लिपिक विकास कुमार, आईटी ऑफीसर प्रियेश  कुमार, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी आदि मौजूद रहे ।

अनुपस्थित कर्मचारियों में श्री मुकेश शर्मा, श्री आकाशदीप, श्री नितिन कुमार, श्री दुष्यंत कुमार लिपिकगण के अलावा मोहम्मद इकबाल, साने आलम मोहम्मद वसीम  ,श्री सुभाष कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री अरुण कुमार ,श्रीमती पिंकी रानी, श्री राजकुमार ,श्री सोनू मित्तल ,मोहम्मद इसरार ,श्रीमती अकीला, श्री बृजमोहन श्री रोहित लहरी, श्री संजय कुमार ,मोहम्मद सालिम, श्री राजीव कुमार श्रीमती पुष्पा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण तथा श्रीमती ब्रह्मशिला श्रीमती निर्मला ,श्री दीपक शर्मा, श्री विनोद शर्मा बीसी सम्मिलित है। 

शहर के प्रमुख उद्योगपति को ब्लैकमेल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश


मुजफ्फरनगर । शहर के प्रसिद्ध उद्योपति अनिल स्वरुप को फर्जी लेटर पैड के जरिए ब्लैक मेल करने के आरोप में राधेश पप्पू निवासी 185/1, शाकुन्तलम, आवास विकास कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। न्यायालय में दर्ज मामले में कहा गया था कि मुज़फ्फरनगर निवासी राधेश पप्पू द्वारा फर्जी लैटर पैड पर षड्यंत्र पूर्वक ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से तंग व परेशान किया जा रहा था  इस सम्बन्ध में अनिल स्वरुप द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को कार्यवाही करने हेतू निवेदन किया था एवं क़ानूनी रूप से नोटिस भी राधेश पप्पू को दिया था। किन्तु उसके बार-बार तंग व परेशान करने के कारण न्यायालय एसीजेएम कोर्ट न. प्रथम मुज़फ्फरनगर क्रिमिनल केस 475/2021 अंतर्गत धारा 156(3) दण्ड प्रक्रिया संहिता में दायर किया था जिस पर  न्यायालय द्वारा सम्पूर्ण तथ्यों का अवलोकन कर नई मंडी थाने के भारसाधक अधिकारी को आदेशित किया है की 7 दिन के अन्दर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कराया जाना सुनिश्चित करें। अदालत ने तथ्यों का  संज्ञान लेते हुए कहा कि इससे प्रतीत होता है की राधेश पप्पू द्वारा षड्यंत्र जालसाजी व बदनामी करना और अनिल स्वरुप की छवि धूमिल करना आदि के अपराध सुनियोजित तरीके से जानबूझकर किये गए हैं।

रवीना मित्तल ने किया स्कूल टाप


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान चिंतक कमल मित्तल की बिटिया रवीना मित्तल ने कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय डी एस पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा रवीना मित्तल ने 500 में से 490 अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । वहीं जिले के टॉपर छात्र छात्राओं की गणना में भी स्थान प्राप्त किया है। 

सिसौली की बिटिया रवीना मित्तल पढ़ाई में शुरू से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी है उसका सपना है कि वह भविष्य में आईपीएस बन कर महिला एवं समाज मे न्याय की लड़ाई लड़े। भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने बिटिया रवीना मित्तल को आशीर्वाद देते हुए  कहा कि क्षेत्र के बच्चों को रवीना मित्तल से प्रेरणा लेनी चाहिए। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि रवीना मित्तल भविष्य में क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन करेगी।

डी एस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष जैन ने बताया कि छात्रा

रवीना मित्तल ने हिंदी में 100 में से 99 ,अंग्रेजी, विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान में 100 में से 98 तथा गणित में 100 में से 97 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के जसप्रीत शर्मा 95 . 6%, अमीषा बालियान ने 94. 6% रिया मित्तल  वह आरना ने 93 .8% अंक प्राप्त किए । विद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं ने परफेक्ट 100या 99 तक अंक प्राप्त किए ।अनुष्का चौधरी एवं महविश ने संस्कृत में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की। अमीषा बालियान ने हिंदी में, सिद्धार्थ तथा तपस्या ने संस्कृत में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए । जसप्रीत शर्मा ने सामाजिक विज्ञान में , राजहंस तथा कणिका ने हिंदी में महविश ने अंग्रेजी में 100 में से 97 अंक प्राप्त किए ।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष जैन ,एडमिनिस्ट्रेटर  गगन शर्मा, संदीप वशिष्ठ , शिक्षिका नेहा श्रीवास्तव,अंजू मैडम ने  विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं

डीएम ने किया राजकीय संप्रेषण गृह का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा आर्यपुरी स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), मुजफ्फरनगर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी  द्वारा किशोरों के शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, रहन-सहन, खान-पान, साफ-सफाई, सुरक्षा, भवन एवं कोविड प्रोटोकॉल इत्यादि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  जिलाधिकारी  द्वारा किशोरों के खान-पान की उचित व्यवस्था बनाये रखने, किशोरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने एवं किशोरों को शिक्षित करने के साथ-साथ कोविड से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध एवं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय संस्था में 29 किशोर आवासित थे। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), मुजफ्फरनगर में न्यायालय के आदेशानुसार विधि का उल्लंघन करने वाले 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों को आवासित कराया जाता है। निरीक्षण के समय संस्था प्रभारी  आशाराम उपस्थित थे। 

निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता, स्टॉफ नर्स श्रीमती सुविधा साहू, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिन्स जैन एवं थानाध्यक्ष कोतवाली संतोष कुमार त्यागी उपस्थित रहें।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...