मंगलवार, 3 अगस्त 2021

होली चाइल्ड स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया



मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया।

हाईस्कूल में खुशनिगा-91%, लक्की खाटियान-89%, मुस्कान-88.5%, क्रिष्टी 87%, तनु-86.6%, शिवांग रावत-86.1%, आदेश-85.8%, वंश कुमार-85.6% तथा इण्टरमीडिएट में अमन चौधरी-81%, पायल सैनी, आनन्द कुमार, तानिया रानी, शालू, अभिषेक खाटियान 80% . हया तथा प्रिया 79.5% अंक प्राप्त किये।

प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, जितेन्द्र कुमार, सुरेखा, अजीत सिंह, धीरज बालियान, अमित धीमान, मनोज कुमार, सचिन कुमार तथा आजाद सिंह ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...