मंगलवार, 3 अगस्त 2021

डायट प्रवक्ता के बेटे ने किया स्कूल टॉप


मुजफ्फरनगर। जनपद में कार्यरत कई अध्यापकों के बालक बालिका सीबीएससी हाईस्कूल व परीक्षा सी0बी0एस0ई इंटर परीक्षा में टॉपर बने हैं। डायट मुजफ्फरनगर की प्रवक्ता बबीता तोमर के बेटे उच्च प्राथमिक विद्यालय सीमली स्कूल के ई0प्रधानाध्यापक रविंद्र रविंद्र सिंह के बेटे ने अपने-अपने विद्यालयों में टॉप किया है।

 डायट मुजफ्फरनगर की प्रवक्ता डॉ बबीता तोमर ने बताया कि उनके बेटे शिवम पवार जो इस समय एस डी पब्लिक स्कूल कक्षा 11 में प्रवेश दिलाया गया है उसने हाई स्कूल सीबीएसई परीक्षा मे सहारनपुर जनपद के ननोता के ब्राइट होम स्कूल को टाप किया है। और 95 . 4 अंक लाकर विद्यालय के पीसीएम ग्रुप में इस विद्यालय को टॉप किया है। बालक शिवम पवार के पिता सुनील कुमार   इंटर कॉलेज जड़ौदा पांडा सहारनपुर में प्रवक्ता है वही शिवम पवार की माता डायट मुजफ्फरनगर में बबीता तोमर प्रवक्ता है । इनका परिवारजन ऋषभ विहार में रहता है ।इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत उच्च प्राथमिक विद्यालय कमपोजिट स्कूल सीमली विकासखंड सदर रविंदर सिंह इंचार्ज अध्यापक के बेटे सूर्य प्रताप सिंह ने   87 .4 अंक लाकर आईआईएमटी मेरठ के विद्यालय को  इंटर पीसीएम मेटॉप किया है। रविंद्र सिंह परिवार सहित जाट कॉलोनी में निवास करते हैं।

दोनों ही बच्चों को सभी ने  शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...