मंगलवार, 13 जुलाई 2021

बीकाम एल एल बी में श्रीराम काॅलेज के छात्रों का उल्लेखनीय प्रदर्शन




मुजफ्फरनगर । श्रीराम कालेज आफ लाॅ, मुजफ्फरनगर के बीकाॅम-एलएलबी पाठयक्रम में इस वर्ष छात्र-छात्राओं दोनों का बोलबाला रहा। इस क्रम में बीकाॅम-एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रथम भटनागर ने 68 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त मौहम्मद अरसलान 54.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा छात्रा कु0 नशरा शमीम ने 53.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 

सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र प्रथम भटनागर ने बताया कि श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ एक श्रेष्ठ काॅलेज है यहाँ का वातावरण शिक्षामयी है सभी प्रकार की गतिविधियों जैसेः- सेमिनार, मूट कोर्ट, विधिक साक्षरता षिविर, कोर्ट विजिट आदि में हम भाग लेते रहे हैं। हमारा सर्वांगीण विकास काॅलेज के शिक्षकगणों के आर्शीवाद एवं सहयोग से ही सम्भव हो सका है। 

छात्र मौहम्मद अरसलान ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के शिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। 

कु0 नशरा शमीम ने कहा कि उन्होने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की, महाविद्यालय में प्रत्येक दिन सभी विषयों की कक्षाएं की और प्रत्येक विषय के नोटस बनाकर परीक्षा की तैयारी की। 

श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ की कोरडिनेटर श्रीमति पूनम शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी।  वरिष्ठ अध्यापक संजीव कुमार ने छात्र/छात्राओें के उज्ज़वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि काॅलेज का अनुशासनात्मक वातावरण छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवष्यक होता है इसीलिए श्रीराम काॅलेज आफ लाॅ के अधिकतम छात्र/छात्रायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अन्य उपलब्धियों जैसे -सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के अतिरिक्त न्यायिक सेवा के लिए भी तत्पर हैं। इस अवसर पर श्रीमति सोनिया गौड़, कु0 आंचल अग्रवाल, कु0 सबिया खान, अनुज कुमार ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

पीसीएस अफसर की पत्नी की हत्या, आरोपी भतीजे ने भी फांसी लगाकर जान दे दी


लखनऊ । तालकटोरा इलाके में पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा की पत्नी अनीता वर्मा की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या के आरोपी सगे भतीजे 38 वर्षीय अजीत वर्मा का शव भी फांसी के फंदे से लटकता मिला है। माना जा रहा है कि भतीजे ने ही हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा प्रयागराज में निबंधन विभाग में कार्यरत हैं। तालकटोरा थाना क्षेत्र के ई ब्लॉक में पीसीएस अफसर का भतीजा अजीत वर्मा परिवार के साथ ही तकरीबन 10 सालों से रहता था। पीसीएस की पत्नी की हत्या गला दबा कर की गई है। घटना के वक्त पीसीएस अधिकारी के दोनों बेटे घर में ही थे। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात किसी वक्त वारदात हुई है। मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का दावा है कि अजीत डिप्रेशन में था। पुलिस घटना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की पड़ताल कर रही है।

कर निबंधक घनश्याम वर्मा की पत्नी अनीता अपने दो बच्चों और भतीजे अजीत के साथ यहां ई-ब्लाक स्थित मकान में रहती थीं। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक अनीता के बड़े बेटे का नाम अलंकार है। अजीत को घनश्याम ने यहां बच्चों की देखरेख के लिए रखा हुआ था। वह इनके साथ वर्ष 2011 से रह रहा था। अनीता घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक डांस क्लास में रोजाना जाती थीं। सोमवार की शाम वह डांस क्लास जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी बीच उनका बेटा अलंकार अपना मोबाइल बनवाने के लिए गया था। जबकि छोटा बेटा सो रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि अजीत इस दौरान बहाने से अनीता को छत पर ले गया और उसने वहां पर उन्हें पीटा। उसके बाद बाथरूम का पाइप निकाल कर उससे अनीता का गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी और पास के कमरे में खुद जाकर फांसी लगा ली।

कांवड यात्रा मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना है। उन्होने निर्देश दिये कि कांवडियों के कांवड मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाये। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी जुट जाये। उन्होने निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शिथिलता मिलने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कावड यात्रा सकुशल समपन्न कराना शासन की प्राथमिकताओ में है इसलिए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कांवडियों के लिए हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। 

जिलाधिकारी ने शिव चौक, अहिल्याबाई चौक, कच्ची सडक, मदनी चौक, बझेडी अन्डरपास, रामुपर तिराहा, रूडकी रोड का भौतिक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्क दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने जलभराव, बिजली के तारों, ट्रांस्फार्मर की बैरिकेटिग, विधुत पोल पर प्लास्टिक रैपिंग कराने सडक किनारे से कूडा साफ कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह सब कार्य तत्काल होने चाहिए। उन्होने कहा कि कांवड मार्ग का निरीक्षण निरन्तर जारी रहेगा।

  इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीण उपस्थित रहे।

बारिश से पानी पानी हुआ शहर, चेयरमैन ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । काफी इंतजार के बाद आज बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी वहीं तमाम सडकों पर जल भराव से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। तापमान अधिकतम 31.2, न्यूनतम 23.8 और आर्द्रता 91% रही। आज कुल 34.4mm बारिश रिकार्ड की गई। बारिश के बाद हर तरफ पानी भर गया। शिवचौक भी जलभराव की जद में आ गया। शिवचौक से सरवट चौक होते हुए अस्पताल चौक तक सड़क पर पानी ही पानी था। निचले इलाकों में हाल खराब रहे। बारिश के बाद दिन भर बिजली गायब रही।

आज भयंकर वर्षा के उपरांत पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल शहर की सड़कों का निरीक्षण करने निकली। आज हुई मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव की समस्या दिखाई गई तो अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कंपनी गार्डन से लेकर शिव चौक, नॉवल्टी चौक, अहिल्याबाई चौक होते हुए कांवड़ मार्ग कच्ची सड़क, मदीना चौक तक तथा गांधी कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर तिमराज के क्लीनिक के सामने गांधी कॉलोनी में थोड़ा पानी रुका हुआ पाया गया। अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यहां एक पुलिया का निर्माण प्रस्तावित है उसे शीघ्र कार्य पूर्ण करने के पश्चात जल निकासी में और तेजी आएगी। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के साथ स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू मौजूद रहे।

किच किच करने वालों ने मुझे मजबूत किया : अंजू अग्रवाल



मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा शहर को दो आधुनिक शौचालय की सौगात दी गई है। 

पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय  द्वारा संयुक्त रुप से   लगभग 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित कराए गए हाईटेक शौचालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अंजू अग्रवाल ने कहा गया कि कोतवाली परिसर में टायलेट निर्माण कराए जाने का आग्रह  अनिल कपरवान ने प्रभारी निरीक्षक रहते हुए किया था। टायलेट मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में से है स चेयरमैन बनने से पूर्व जब वह विदेश दौरे पर जाती थी तो वहां पर इस तरह के टायलेट की परिकल्पना उनके मन में अपने शहर में भी विकास की परिकल्पना करती थी। पूरे होमवर्क ड्राइंग, डिजाइन के साथ हाईटेक शौचालय के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की । नगर में वह कई हाईटेक शौचालय निर्मित कराए गए हैं। खरखाव की भी 5 वर्ष की जिम्मेदारी का अनुबंध पहले ही कर दिया है, जिससे शौचालय शौचालय साफ सुथरे रहे।   विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्हों कहा कि किच किच व झिक झिक करने वालों ने मेरे इरादे और चट्टान की तरह मजबूत बना दिए। अंजू अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी और योगी जी का एक मिशन है जिसका अनुसरण करते हुए हम कार्य कर रहे  हैं। इसके पश्चात अंजू अग्रवाल एवं विजय शुक्ला बारिश में ही पैदल कोतवाली से शिव चौक डाकघर के पास पहुंचे और पालिका द्वारा अंकन 6 लाख रुपये की लागत से निर्मित कराए गए शौचालय का विजय शुक्ला जी के द्वारा नारियल तोड़कर तथा रिबन काटकर उद्घाटन करते हुए पब्लिक को समर्पित किया गया। शिव चौक पर पालिका अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष द्वारा कावड़ भ्रमण पर निकली जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से भी वार्ता की गई। इस मौके पर सभासद राहुल पवार, पवन चौधरी, अब्दुल सत्तार मंसूरी, नौशाद कुरेशी, अनु कुरेशी, अरविंद धनगर, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, लिपिक मैनपाल सिंह, अशोक धींगरा, राजीव कुमार, मनोज बालियान तथा एसके बिट्टू एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

कांवड यात्रा की तैयारी की अंजू अग्रवाल ने की समीक्षा


मुजफ्फरनगर । आने वाले कावड़ महोत्सव के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी  विजय शुक्ला ने शहर कोतवाली में मीटिंग ली। 
शहर कोतवाली में कावड़ यात्रा को लेकर पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  एवं  विजय शुक्ला  द्वारा एसपी सिटी सीओ सिटी एवं तीनों थानों के कोतवाल के साथ मीटिंग की। मीटिंग में पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया 2019 मैं पालिका द्वारा पूरे शहर में 44 सीसी कैमरा एवं 25 बॉडी वॉर्न कैमरा लगाए थे जो की जिला प्रशासन को हैंड ओवर किए गए थे। शहर के सभी चौराहों गलियों में सीसी कैमरे लगाए गए थे। इसके अलावा भी पालिका स्तर की समुचित व्यवस्थाएं कराई गई थी। पिछले वर्ष करोना काल के कारण कावड़ यात्रा नहीं हो सकी थी। पालिका अध्यक्ष ने कहा मुझे खुशी है इस वर्ष कावड़ यात्रा हमारे शहर से होकर निकलेगी। यह एक ऐतिहासिक पर्व है। पूरा शहर हर्ष और उल्लास के साथ शहर में आने वाले कांवरियों की सेवा करते हैं। मैं और मेरी पालिका इस पर्व को मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावर महोत्सव हम बहुत ही धूमधाम से मनाएंगे और कोशिश करेंगे किसी भी कावड़िया को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी  विजय शुक्ला एसपी सिटी सीओ सिटी तीनों थानों के कोतवाल सभासद राहुल पवार  पवन चौधरी नौशाद कुरेशी अरविंद धनगर  अन्नू कुरेशी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल एवं पुलिस प्रशासन से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक फटने से आग, 55 की मौत


नयी दिल्ली। इराक के दक्षिणी शहर नासिरिया में एक कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई जिससे कम से कम 55 लोग मारे गए और 67 से अधिक घायल हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों और पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी है। उन्होंने आशंका जताई कि कुछ और लोग अंदर फंसे हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ तत्काल बैठक की और नासिरिया में स्वास्थ्य और नागरिक सुरक्षा प्रबंधकों को निलंबित करने और गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

दिल्ली में बारिश वेस्ट यूपी में बादल


नई दिल्ली. काफी इंतजार के बाद दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही झमाझम बारिश  ने गर्मी से निजात दी है. तापमान में भी गिरावट आ गई है. 

बारिश से खुश लोगों का कहना है कि कई दिनों तक इंतजार कराने के बाद आखिर इंद्र देवता मेहरबान हो ही गए. और आज दिल्ली में बारिश की दस्तक हो ही गई. अब गर्मी से कुछ निजात मिलेगी. कल मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार को बारिश का अनुमान जताया था. विभाग ने अगले दो घंटे में दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था. उसके मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ गया है और 12 जुलाई को राजस्थान और पंजाब के अधिकांश हिस्सों और हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में फैल गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) अब जैसलमेर, नागौर, भरतपुर, अलीगढ़, करनाल और गंगानगर से होकर गुजर रही है.

व्यापारी पर हमला, हंगामे के बाद एक आरोपी गिरफ्तार


मुज़फ्फरनगर। बीती रात नगर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर युवा व्यापारी तुषार गर्ग के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने  मारपीट की  जिसमें देर रात  ही कोतवाली में सभी व्यापारी नेताओ ने  कोतवाली पहुंच कर कार्यवाही की मांग  की। सपा नेता सचिन अग्रवाल ने भी कोतवाली पहुंच कर रोष जताया।

बीती रात  युवा व्यापारी तुषार गर्ग चरथावल रोड से जा रहें थे। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा उन पर  हमला किया गया। जिसमें उनकी कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गयी। हमलावरो में से एक की पहचान विकास उर्फ़ मोटा निवासी सलेमपुर के नाम से हुई है वह दो अज्ञात व्यक्ति अभी भी फरार हैं वही मामले की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली में व्यापारियों का जमावड़ा लग गया। जहाँ भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर नवनीत कुमार गुप्ता, चरथावल मण्डल अध्यक्ष मनीष गर्ग, चरथावल मण्डल उपाध्यक्ष मोहित गर्ग, नवनियुक्त चरथावल ब्लॉक प्रमुख  अक्षय पुंडीर, तुषार गर्ग के भाई सागर कुच्छल, शुभम अग्रवंशी आदि कई व्यापारी तत्काल नगर कोतवाली पर पहुचे जिसमें व्यापारी नेता शुभम जैन ने नगर कोतवाली पहुंचकर उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही कार्यवाही करने  की  मांग की। जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एस.आई. विक्रम कुमार व एस.आई.सतीश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए एक आरोपी विकास उर्फ़ मोटा निवासी सलेमपुर को गिरफ्तार कर लिया है वह दो अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं। एस.आई.सतीश शर्मा ने आश्वासन दिया है कि हमलावर आरोपियों के विरुद्ध जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाएगी। 

    इस दौरान व्यापारी नेता शुभम जैन, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर नवनीत कुमार गुप्ता, चरथावल मण्डल अध्यक्ष मनीष गर्ग, चरथावल मण्डल उपाध्यक्ष मोहित गर्ग, नवनियुक्त चरथावल ब्लॉक प्रमुख  अक्षय पुंडीर, तुषार गर्ग के भाई सागर कुच्छल, सचिन अग्रवाल, शशांक राणा, शशांक वर्मा ,अग्रिम सिंघल,  आयुष लाला, शुभम तायल , प्रियंक गर्ग आदि व्यक्ति एवं अन्य गणमान्य व्यापारी भी मौजूद रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 13 जुलाई 2021




🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 08:24 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - मघा 14 जुलाई प्रातः 03:41 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - सिद्धि दोपहर 02:49 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:04 से शाम 05:44 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:06* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 

सूर्य उदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी, मंगलवारी चतुर्थी (सुबह 08:25 से 13 जुलाई सूर्योदय तक)*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यदि आपको अंधेरे या भूत-प्रेत से डर लगता है या किसी भी प्रकार का भय है तो आप मंगलवार के दिन पूजा के समय  ॐ हं हनुमंते नम: का 108 बार जप करें।

हनुमानजी की जिस पर कृपा होती है, उसका शनि और यमराज भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। आप शनि ग्रह की पीड़ा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाएं। इसके अलावा इस दिन लाभ प्राप्ति के लिए सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें।


🌷 *बारिश की सर्दी मिटाने के लिए* 🌷

😪 *बारिश की सर्दी लगने का अंदाजा हो तो एक लौंग मुंह में रख देना चाहिये और घर जाकर मत्था जल्दी पोंछ लेना चाहिये । बदन सूखा कर लेना चाहिये और बांये करवट थोड़ा लेट के दायाँ श्वास चालू रखना चाहिये । इससे बारिश में भीगने का असर नहीं होगा ।*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 13 जुलाई 2021 मंगलवार को दोपहर 02:50 से 14 जुलाई, बुधवार को दोपहर 01:27 तक व्यतीपात योग है।*

🙏🏻 *


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष

जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने क्रोधी स्वभाव के कारण मामले को फिर से ताजा कर सकते हैं, जिसके कारण परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को कड़वी बातें सुननी पड सकती हैं। ऑफिस में अधिकारियों से अनबन नुकसान दायक रहेगी। यदि ऐसा होता है, तो आपकी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। सेहत नरम गरम रह सकती है क्योंकि आप पर मानसिक तनाव हावी रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो बहुत ही सोच विचार कर जाएं और मानसिक तनाव को अपने ऊपर हावी ना दें, नही तो कोई दुर्घटना हो सकती

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। यदि आप कोई सरकारी व जमीन जायदाद संबंधित कार्य करने जा रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें क्योंकि आज यह सौदा आपको नुकसान दे सकता है। आज सुबह आपकी छोटी सी गलती के कारण घर वालों के साथ कोई विवाद हो सकता है, जिसके कारण आपका मन अशांत रहेगा। आज परिवार के किसी सदस्य को कोई रोग परेशान कर सकता है। आज आपको कुछ खर्चा भी करना पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें और बाहर के खानपान से परहेज रखें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको आकस्मिक लाभ से आश्चर्यचकित कर सकता है, लेकिन उसे देखकर आप प्रसन्न होंगे। दोपहर के समय आज किसी मित्र के मिलने से आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिए सहायक बनेगा, लेकिन सोच विचार कर निर्णय ले। किसी की बातों पर आज आपने विश्वास किया तो वह, तो आपको धोखा दे सकते हैं। आपके परिवार के सदस्यों के बीच कोई अनबन चल रही थी,तो वह आज समाप्त होगी, जिससे आप प्रसन्न होंगे। जीवनसाथी का आज आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों से आज उनके अधिकारी संतुष्ट नजर आएंगे, जिसके कारण उनकी वेतन वृद्धि भी कर सकते हैं। विवाह योग्य जातकों को आज कोई शुभ सूचना मिल सकती हैं। यदि आप किसी कार्य को करने जा रहे हैं, तो उसमें कागजों की कमी आज आपके कार्य में रुकावट डाल सकती है, जिसके कारण आपको निराशा होगी। आज व्यापार में किसी डील के लटकने से आपका मन कुछ अशांत रह सकता है, लेकिन धन लाभ आशा के अनुरूप होगा, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको धैर्य से कार्य करने के लिए सहायक रहेगा। यदि आज आप किसी निर्णय को लेने की सोच रहे हैं, तो वह आपको धैर्य व संयम से लेना होगा, नहीं तो वह भविष्य में आप के लिए कोई बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। माता जी के साथ आज आपकी कुछ नोक झोंक हो सकती है, लेकिन यदि वह नाराज होती हैं, तो आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आज आपका पारिवारिक वातावरण भी अस्त-व्यस्त रह सकता है। आज आपको अपने कारोबार में जोखिम बिल्कुल भी नहीं लेना है। यदि जोखिम लिया, तो वह आपको कोई बड़ा नुकसान करा सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपको कहीं से राजकीय मदद भी प्राप्त हो सकती है। सामाजिक क्षेत्र में मेलजोल बढ़ाने से आज आपको उसका लाभ मिलेगा, जिसके कारण आपको कुछ नए मित्र बन सकते हैं। आज आपको अपने खर्च पर नियंत्रण भी लगाना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के सहयोग से आज आपको भरपूर मात्रा में लाभ मिलता दिख रहा है। संतान के भविष्य से संबंधित आज आप कोई फैसला लेने के लिए आप अपने माता-पिता से सलाह लेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज व्यापार में परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी, लेकिन आज आपका स्वभाव पल-पल में बदलेगा। आज आपको किसी की कही सुनी बातों पर विश्वास नहीं करना है, नहीं तो वह आपके लिए कोई बड़ा विवाद खड़ा कर सकते हैं। आज आपको अपनी सूझबूझ से ही कार्य करना होगा। भाई-बहन के विवाह में आ रही बाधा आज किसी प्रियजन की मदद से दूर होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। यदि आप किसी संपत्ति को खरीदने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, तो वह आज पूरा हो सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपको अपने प्रिय जनों से प्रत्येक कार्य में समर्थन मिलता दिख रहा है। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपके परिवार के सदस्य आपका भरपूर साथ देंगे। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करने में भी सफल रहेंगे। परिवार में छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा। आज कोई शुभ समाचार मिलने से आपके मन में उत्साह रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को काम के समय आज कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है। अधिकारी वर्ग से आज आपकी अच्छी सांठगांठ बनेगी। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको अपने किसी भी सहयोगी से वाद-विवाद से बचना होगा, नहीं तो कोई भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में यदि आपका लंबे समय से कहीं धन फंसा हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज आप यदि कोई नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आप को आपके मान सम्मान में वृद्धि कराएगा, जिसके कारण आपके चेहरे पर एक आकर्षक तेज नजर आएगा और आपको अपने देश को बनाए रखना होगा, तभी आपके सभी कार्य सफल होते नजर आ रहे हैं। यदि आज आप किसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, तो वह उसमें ना कामयाब रहेंगे। आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे मन प्रसन्न होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज आपकी सेहत कुछ कष्टदायक रह सकती है। यदि आपको कोई रोग परेशान कर रहा था, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, नहीं तो वह आप के कष्टों में और वृद्धि कर सकता है। यदि आज आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना दें क्योंकि उसके वापस मिलने की संभावना बहुत कम है। यदि आज आप अपने व्यापार के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, तो आपको उसके लाभ व हानि की समीक्षा अवश्य करनी होगी, नही तो वह आपके लिए हानि का सौदा हो सकता है। सायंकाल के समय यदि आज आपके पास पड़ोस में कोई वाद-विवाद होता है, तो आपको उससे बच कर रहना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा। संतान की शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ होता दिख रहा है। आज आप सांसारिक सुख व घर गृहस्ती के उपयोग के लिए कोई प्रिय वस्तु खरीद सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी कंपटीशन में भाग लिया है,तो आज में उसमे जीत मिल सकती हैं। सायं काल का समय आज आप अपने किसी प्रियजन से मेल मिलाप करने में व्यतीत करेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक कामनाएं और शुभ आशीष


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।

Featured Post

मुजफ्फरनगर इस बार की जज्बा दौड़-11 में दौड़ेंगे योग गुरु बाबा रामदेव

  मुजफ्फरनगर। सत्यप्रकाश रेशू व अमित पटपटिया के साथ जज्बा टीम का एक दल विश्व योग गुरु बाबा रामदेव को आमंत्रण देने के लिए मिला। बाबा रामदेव न...