मंगलवार, 13 जुलाई 2021

कांवड यात्रा मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना है। उन्होने निर्देश दिये कि कांवडियों के कांवड मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाये। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी जुट जाये। उन्होने निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शिथिलता मिलने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कावड यात्रा सकुशल समपन्न कराना शासन की प्राथमिकताओ में है इसलिए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कांवडियों के लिए हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। 

जिलाधिकारी ने शिव चौक, अहिल्याबाई चौक, कच्ची सडक, मदनी चौक, बझेडी अन्डरपास, रामुपर तिराहा, रूडकी रोड का भौतिक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्क दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने जलभराव, बिजली के तारों, ट्रांस्फार्मर की बैरिकेटिग, विधुत पोल पर प्लास्टिक रैपिंग कराने सडक किनारे से कूडा साफ कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह सब कार्य तत्काल होने चाहिए। उन्होने कहा कि कांवड मार्ग का निरीक्षण निरन्तर जारी रहेगा।

  इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...