मंगलवार, 13 जुलाई 2021

बारिश से पानी पानी हुआ शहर, चेयरमैन ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । काफी इंतजार के बाद आज बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी वहीं तमाम सडकों पर जल भराव से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। तापमान अधिकतम 31.2, न्यूनतम 23.8 और आर्द्रता 91% रही। आज कुल 34.4mm बारिश रिकार्ड की गई। बारिश के बाद हर तरफ पानी भर गया। शिवचौक भी जलभराव की जद में आ गया। शिवचौक से सरवट चौक होते हुए अस्पताल चौक तक सड़क पर पानी ही पानी था। निचले इलाकों में हाल खराब रहे। बारिश के बाद दिन भर बिजली गायब रही।

आज भयंकर वर्षा के उपरांत पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल शहर की सड़कों का निरीक्षण करने निकली। आज हुई मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव की समस्या दिखाई गई तो अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कंपनी गार्डन से लेकर शिव चौक, नॉवल्टी चौक, अहिल्याबाई चौक होते हुए कांवड़ मार्ग कच्ची सड़क, मदीना चौक तक तथा गांधी कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर तिमराज के क्लीनिक के सामने गांधी कॉलोनी में थोड़ा पानी रुका हुआ पाया गया। अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यहां एक पुलिया का निर्माण प्रस्तावित है उसे शीघ्र कार्य पूर्ण करने के पश्चात जल निकासी में और तेजी आएगी। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के साथ स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...