मंगलवार, 13 जुलाई 2021

किच किच करने वालों ने मुझे मजबूत किया : अंजू अग्रवाल



मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा शहर को दो आधुनिक शौचालय की सौगात दी गई है। 

पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय  द्वारा संयुक्त रुप से   लगभग 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित कराए गए हाईटेक शौचालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अंजू अग्रवाल ने कहा गया कि कोतवाली परिसर में टायलेट निर्माण कराए जाने का आग्रह  अनिल कपरवान ने प्रभारी निरीक्षक रहते हुए किया था। टायलेट मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में से है स चेयरमैन बनने से पूर्व जब वह विदेश दौरे पर जाती थी तो वहां पर इस तरह के टायलेट की परिकल्पना उनके मन में अपने शहर में भी विकास की परिकल्पना करती थी। पूरे होमवर्क ड्राइंग, डिजाइन के साथ हाईटेक शौचालय के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की । नगर में वह कई हाईटेक शौचालय निर्मित कराए गए हैं। खरखाव की भी 5 वर्ष की जिम्मेदारी का अनुबंध पहले ही कर दिया है, जिससे शौचालय शौचालय साफ सुथरे रहे।   विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्हों कहा कि किच किच व झिक झिक करने वालों ने मेरे इरादे और चट्टान की तरह मजबूत बना दिए। अंजू अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी और योगी जी का एक मिशन है जिसका अनुसरण करते हुए हम कार्य कर रहे  हैं। इसके पश्चात अंजू अग्रवाल एवं विजय शुक्ला बारिश में ही पैदल कोतवाली से शिव चौक डाकघर के पास पहुंचे और पालिका द्वारा अंकन 6 लाख रुपये की लागत से निर्मित कराए गए शौचालय का विजय शुक्ला जी के द्वारा नारियल तोड़कर तथा रिबन काटकर उद्घाटन करते हुए पब्लिक को समर्पित किया गया। शिव चौक पर पालिका अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष द्वारा कावड़ भ्रमण पर निकली जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से भी वार्ता की गई। इस मौके पर सभासद राहुल पवार, पवन चौधरी, अब्दुल सत्तार मंसूरी, नौशाद कुरेशी, अनु कुरेशी, अरविंद धनगर, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, लिपिक मैनपाल सिंह, अशोक धींगरा, राजीव कुमार, मनोज बालियान तथा एसके बिट्टू एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...