मंगलवार, 13 जुलाई 2021

दिल्ली में बारिश वेस्ट यूपी में बादल


नई दिल्ली. काफी इंतजार के बाद दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही झमाझम बारिश  ने गर्मी से निजात दी है. तापमान में भी गिरावट आ गई है. 

बारिश से खुश लोगों का कहना है कि कई दिनों तक इंतजार कराने के बाद आखिर इंद्र देवता मेहरबान हो ही गए. और आज दिल्ली में बारिश की दस्तक हो ही गई. अब गर्मी से कुछ निजात मिलेगी. कल मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार को बारिश का अनुमान जताया था. विभाग ने अगले दो घंटे में दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था. उसके मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ गया है और 12 जुलाई को राजस्थान और पंजाब के अधिकांश हिस्सों और हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में फैल गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) अब जैसलमेर, नागौर, भरतपुर, अलीगढ़, करनाल और गंगानगर से होकर गुजर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...