शनिवार, 10 जुलाई 2021

हिंदू जागरण मंच की जिला कार्यकारिणी गठित



मुजफ्फरनगर। हिंदू जागरण मंच की बैठक में मंच की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें नरेंद्र पंवार जिला अध्यक्ष व मोहित बजरंगी को जिला मंत्री बनाया गया है। हिन्दू जागरण मंच की जिला बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रांत संगठन मंत्री गोपाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां शक्ति है वहां शांति की स्थापना स्वयं होती है। देश के अंदर शांति के लिए भारत को शक्तिशाली होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत माता परम वैभव के ¨सहासन पर स्थापित होगी उस दिन से सम्पूर्ण विश्व में शांति की स्थापना स्वयं होगी। 

गोपाल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हिंदू समाज को जिहाद जैसी बीमारी से अगर बचना है तो हिंदू समाज को एकत्रित होकर लड़ना होगा।।

बैठक में जिला स्तर और खंड स्तर के पदाधिकारियों की घोषणा की गई, बैठक में राजेंद्र धनगर को जिला उपाध्यक्ष, अमित बालियान  को जिला उपाध्यक्ष वैभव यादव जी युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष उपस्थित थे। 

बैठक में लक्ष्मीनगर जिले के प्रभारी मेरठ प्रांत के प्रांत मंत्री  मधुसूदन ने बैठक का समापन किया।

बैठक में उपस्थित हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी के प्रांत महामंत्री गगन सोम, वीरांगना वाहिनी की प्रांत महामंत्री दीपा त्यागी, और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एसएसपी ने किए कई थानाध्यक्ष ईधर से उधर, शहर कोतवाल योगेश शर्मा अन्य जनपद के लिए कार्य मुक्त

 


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा बड़े स्तर पर थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। जिसमें शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा को अन्य जनपद में स्थानांतरण होने के कारण कार्य मुक्त कर दिया गया है।

डीएम ने निर्वाचित ब्लाक प्रमुखो को दिए प्रमाणपत्र




मुजफ्फरनगर। ब्लाक प्रमुख चुनाव में विजयी प्रमुखों को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रमाणपत्र दिए। कलेक्ट्रेट में पहले विपक्ष की पाल्लो देवी को प्रमाणपत्र दिया गया। इसके बाद भाजपा के निर्वाचित प्रमुख पहुंचे। राजनीतिक दलों के तमाम दिग्गज वहां पहुंचे। 
भाजपा ने 4 ब्लॉक में निर्विरोध जीत दर्ज कराने के बाद आज हुए पांच ब्लॉक के चुनाव में 3 ब्लॉक जानसठ, पुरकाजी और शाहपुर में भाजपा के प्रत्याशी विजयी रहे। जबकि विपक्ष के हिस्से में केवल एक बुढ़ाना ब्लॉक आया। जानसठ, पुरकाजी और बुढ़ाना में नजदीकी मुकाबला हुआ। खतौली में भाजपा ही हारी और भाजपा को ही जीत मिली। पुरकाजी में वोटिंग को लेकर विवाद पर हंगामा हो गया। कुल मिलाकर जिले के नौ ब्लॉक में भाजपा ने 8 में जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन किया है।

खतौली ब्लाक प्रमुख पद पर संजो देवी पत्नी गौतम गुर्जर विजयी घोषित की गई हैं। वह दूसरी बार विजयी हुई हैं। इस परिवार में ब्लाक प्रमुखी कायम रही। यहां पर भाजपा के पूर्व महामंत्री हरीश अहलावत पराजित हुए। खतौली ब्लाक प्रमुख चुनाव में संजो गौतम को 83 जबकि हरीश अहलावत को 53 वोट मिले हैं। भाजपा ने यहां किसी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया था।

शाहपुर में भाजपा प्रत्याशी अरविन्द त्यागी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। अरविन्द को 70 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रालोद के अनुज बालियान को 14 मत प्राप्त हुए हैं। 5 वोट निरस्त हुई हैं। जानसठ से भी भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर ने काफी कांटे के मुकाबले में संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी मेजर सिंह को 7 वोटों के अंतर से पराजित किया है। एससी महिला के लिए आरक्षित पुरकाजी ब्लॉक सीट पर भाजपा प्रत्याशी मालती देवी ने विपक्षी प्रत्याशी अंजू देवी को पराजित किया।

बुढ़ाना में मतगणना को लेकर भारी हंगामा विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा किया गया। भाकियू मुखिया चौ. नरेश टिकैत मतदान से मतगणना तक विपक्षी नेताओं के साथ यहां मोर्चा लिये रहे। यहां पर भाजपा प्रत्याशी बोहती देवी और संयुक्त विपक्ष प्रत्याशी पाल्लो देवी में जीत को लेकर कड़ा संघर्ष हुआ। इस मुकाबले में विपक्षी पाल्लो देवी ने भाजपा प्रत्याशी बोहती देवी को 17 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया है।










उत्तराखंड बार्डर फिर शुरू होगी एंटीजन जांच


रुडकी । बिजनौर और मुजफ्फरनगर जिलों से होकर उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग ने फिर से कोरोना की एंटीजन जांच शुरू कर दी है। प्राइवेट लैब के साथ हुआ अनुबंध खत्म होने के कारण पिछले करीब एक महीने से बॉर्डर पर जांच बंद पड़ी थी।

सूत्रों के अनुसार लक्सर के बढ़ीवाला में उत्तराखंड का बॉर्डर यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से और बालावाली में यूपी के ही बिजनौर जनपद से मिला हुआ है। कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक बाहर से उत्तराखंड आने वाले लोगों के पास 72 घंटे पहले की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट होनी जरुरी है। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग ने दोनों जगह बॉर्डर पर कोरोना की जांच के लिए निजी लैब की टीमें तैनात कर रखी थी। अब फिर से यह सेवा शुरू की जा रही है। 

भारत विकास परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर



मुजफ्फरनगर । शनिवार को प्रातः 10 बजे से साय 5 बजे तक भारत विकास परिषद जिला मुज़फ्फरनगर द्वारा जिले की समस्त 15 शाखाओं के साथ स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर स्थानीय बारात घर, पचेन्डा रोड पर आयोजित किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल जी रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय अशोक कंसल जी पूर्व विधायक एवं आदरणीय विजय शुक्ला जी भाजपा जिला अध्यक्ष जी का सानिध्य भी कार्यक्रम में प्राप्त हुआ।

भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री आदरणीय अनुराग दुबलिश जी, छेत्रीय मंत्री विनीत सिंघल जी, प्रांतीय अध्यक्ष शरत चंद्रा जी, महासचिव आर.के.सिंह जी, माला चंद्रा जी, नीता दुबलिश जी, प्रांतीय संयोजक रक्तदान शलभ गर्ग जी की गरिमामय उपस्थित शिविर में प्राप्त हुई।

विशाल रक्तदान शिविर के संयोजनकर्ता आदरणीय अजय गर्ग जी (शिवम मेडिकोज, लिंक रोड, गांधी कॉलोनी) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को शोभायमान किया।

समर्पित युवा संस्था का शिविर के आयोजन में अति महत्वपूर्ण योगदान मिला जिसमे श्री अमित पटपटिया जी, अजय अनेजा जी आदि का विशेष सहयोग शिविर में प्राप्त हुआ।

सभी उपस्थित अतिथियों का जिला अध्यक्ष अचिन कंसल जी, जिला सचिव मनीष गर्ग जी, जिला कोषाध्यक्ष अतिन संगल जी, जिला संयोजक रक्तदान डॉ. विवेक कुमार जी ने पटका पहनाकर हार्दिक स्वागत, अभिनंदन किया गया।

उपस्थित अतिथियों ने विशाल रक्तदान शिविर की मुक्तकंठ से प्रशंसा की एव साथ ही रक्तदान करने से होने वाले लाभ को विस्तार से परिभाषित किया जिसका उपस्थित सभी लोगो ने लाभ प्राप्त किया।

भारत विकास परिषद जिला मुज़फ्फरनगर द्वारा आयोजित शिविर में आज लगभग 119 यूनिट रक्त को अभिराक्षित किया गया।

आज के शिविर में प्रान्त एवं जिला से आदरणीय परमकीर्ति शरण जी, सुभाष गुप्ता जी, सुधीर गर्ग जी, शिशुकांत जी, संजीव अग्रवाल जी, सुशील संगल जी, नवनीत मित्तल जी आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ।

आज के शिविर को सफल बनाने में अचिन कंसल , मनीष गर्ग जी, अतिन संगल जी, डॉ विवेक कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त किया। 

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1303 मामलों का निपटारा


मुजफ्फरनगर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सलोनी रस्तोगी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, लोक अदालत का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफफरनगर श्री राजीव शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवल कर किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ बताते हुए कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य वादकारियों को सरल एवं सुलभ न्याय प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि वादकारी आपसी समझौते के आधार पर वाद का निस्तारण करते हैं तो उनके मध्य आपसी सौहार्द्र बना रहता है। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मुजफ्फरनगर  पंकज अग्रवाल, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, मलखान सिंह, नोडल अधिकारी, लोक अदालत, अपर जिला जज,  शक्ति सिंह सहित समस्त न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सलोनी रस्तोगी के  द्वारा किया गया।

उन्होने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर की सचिव श्रीमती सलोनी रस्तोगी  द्वारा यह बताया गया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय मुजफ्फरनगर के 1303              मुकदमें निस्तारित कर 56,43,883/- रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया।
उन्होने बताया कि प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, मुजफ्फरनगर श्री पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में 38 पारिवारिक मुकदमें सभी पारिवारिक न्यायालयों द्वारा निस्तारित किये गये।
पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, श्री मलखान सिंह द्वारा 186 वादों का निस्तारण कर 5,93,21,600/-(पांच करोड़ तिरान्वे लाख इक्कीस हजार छः सौ रूपये) की धनराशि प्रतिकर के रूप में दिलायी गयी।
जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर, श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों द्वारा 18218 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रैट, मुजफ्फरनगर श्री मनोज कुमार जाटव द्वारा 398 फौजदारी शम्मीय वादन का निस्तारण किया गया।
उन्होने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों, भारत संचार निगम लिमिटेड आदि के द्वारा सक्रिय सहभागिता की गयी। भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा 62 मामलों का समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया ।तथा बैंको के द्वारा 246 बैंक ऋण मामले निस्तारण कराकर कुल 3,03,79,000/-रूपये आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराकर प्राप्त किये। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के कुशल समापन पर नोडल अधिकारी श्री शक्ति सिंह, अपर जिला जज द्वारा लोक अदालत में सहभागिता करने वाले समस्त न्यायिक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
उन्होने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद मुजफ्फरनगर से कुल 20827 मामलों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में कोविड गाइडलाईन का पालन किया गया तथा मास्क लगाकर ही वादकारियों/अधिवक्ताओं को न्यायालय परिसर में प्रवेश दिया गया। 

ऑनलाइन कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन





मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय हिन्दी परिषद (पंजी) मेरठ (उ0प्र0) के तत्वाधान में एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का सुंदर आयोजन कल शाम किया गया। ड़ा रणवीर सिंह जी के सुंदर संयोजन में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की श्री गजेन्द्र पाल जी ने। मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी.बी चौरसिया जी (एस. पी., पी. ए. सी अलीगढ़) उपस्थित रहे।

सम्मेलन में देश विदेश से अनेकों कवि-कवियित्रियों ने सुमधुर काव्य पाठ किये।


ऑस्ट्रेलिया से ड़ा भावना कुँवर जी ने पढ़ा...

नयी दुनिया बसाने में बड़ी ही देर लगती है।

पुराने दिन भुलाने में बड़ी ही देर लगती है।।


अमेरिका से जुड़ी डॉ शशी गुप्ता जी ने सुनाया...

तुम न आये अगर हुस्न की बज़्म में,

ख़ुशबुओं के ज़नाज़े निकल जाएँगे,

हिज्र की रात गुज़रेगी कैसे भला,

दिल के अरमान सारे फिसल जाएँगे।


कार्यक्रम का सुंदर संचालन करते हुए श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी जी ने सुंदर प्रस्तुति दी कि...

शब्द पटल को भेद दूँ जीत लूँ मैं संग्राम ।

जीवन तो संक्षेप है क्यों कर लूँ फिर विश्राम।


मु 0नगर से सुप्रसिद्ध कवि एवं समाजसेवी श्री पं0 रामकुमार शर्मा रागी जी ने अपनी पंक्तियाँ पढ़ी कि...

मन में तो उल्लास बहुत है

मुझको तुझसे आस बहुत है

नदी किनारे चलते- चलते 

थका हुआऔर प्यास बहुत है


वरिष्ठ साहित्यकार श्री कीर्तिवर्धन जी ने मानव के स्वार्थ पर चोट करते हुए पढ़ा...

ख़त्म होने लगे सम्बन्ध, अर्थ की नीव पर जब,

संबंधों के अर्थ को, परिवार में बचाये रखना।


सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट एवं साहित्य प्रेमी श्री किशोर श्रीवास्तव जी कहते हैं...

अलग-अलग अब घर में घर।

मिलते नहीं किसी के स्वर।

रहते इक छत के नीचे,

लेकिन जाने किधर-किधर।


मध्य प्रदेश से जुड़े श्री शरद नारायण जी ने भी सुंदर काव्यपाठ किया।


नेपाल से श्री जयप्रकाश जी ने सुंदर रचना पाठ करते हुए कहा..

घड़ी सा लटका दिया दीवारों पर ।

आता नहीं ग़ुस्सा क्यों ग़द्दारों पर ।


बेलगांव कर्नाटक से जुड़े डॉ सुनील कुमार परीट जी ने अपनी पंक्तियों में कहा...

सुसत्य सुदृश्य आंखों से देखा नहीं ।

अब मंद होगी नजर तेरी धीरे-धीरे ।।


ड़ा प्रमोद मिश्र ने पति और पत्नी के प्रेमभाव को उकेरता सुंदर लोरी गीत प्रस्तुत किया...

बादल का पलना है, बिजुरिया की डोरी... सो जा रे साजन प्रिया गाये लोरी...


मु 0नगर से ही युवा कवि पं0 पंकज शर्मा ने अपनी रचना में कवि के आत्म सम्मान को यूँ पढ़ा..

तुम निभा न सकोगे मैं वो रीत हूँ,

आदतों के तुम्हारी मैं विपरीत हूँ...

कामनाओं का कड़वा सा हो मौन तुम, 

तो मैं संतुष्टि का मीठा संगीत हूँ...


कार्यक्रम में लगभग 80-90 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दी...

कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम संयोजक डॉ रणवीर सिंह ने कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों का आभार व्यक्त किया और अपनी रचना 

हर पल एक तेरा ही ख्याल रहता है

शायद यही प्यार है।

तुझे हर खुशी देने को ये दिल बेकरार रहता है

शायद यही प्यार है।।

तुझसे दूर कभी न रह पाऊँ 

शायद यही प्यार है।।

तेरा मुझसे लड़ना,झगड़ना ,मेरी फिक्र करना ।

शायद यही प्यार है।

प्यार की कोई परिभाषा तो नही।।

एक दूसरे की परवाह करना,।

छोटी छोटी बातों पर रूठना ।मनाना ।।

आखिर ये क्या है।

शायद यही प्यार है।।प्रस्तुत की।

इस सुंदर, सफल आयोजन में कार्यकारिणी सदस्यों श्री सुंदर पाल सिंह जी, श्री जसबीर राणा जी, श्री महेश पाल जी, श्री कुलदीप सिवाच जी, रचना सिंह जी, श्री यशपाल जी श्री विश्वबंधु जी, श्री प्रवेंद्र दहिया जी, श्री अनिल शास्त्री जी, श्री विकास भार्गव जी, श्री चंद्रवीर जी, श्री संजीव काकरान जी, श्री सोहनपाल जी,विपिन त्यागी ,श्री अनिल आर्य जी, श्री रजनीश कुमार जी, एवं श्री संदीप मलिक जी का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा।

सुंदर एवं सफल आयोजन के लिए सभी को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं...

बक्कल उधेडने वालों की प्रमुखी चुनाव में बक्कल उधडी: विक्रम सैनी


मुजफ्फरनगर। जनपद में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद खतौली विधायक विक्रम सैनी ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि हम प्यार से वोट मांगते हैं, हम गोला लाठी देकर या बक्कल उधेड कर वोट नहीं मांगते, हम हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं तभी हमें ज्यादा वोट मिलती है, ऐसा ही जिला पंचायत चुनाव में हुआ, गठबंधन, किसान यूनियन, लोक दल, बसपा, फलाना ढीकड़ा सारे हुए, हुआ क्या, उनकी बक्कल उधड गई, केवल 4 वोट मिली, फिर ड्रामा किया कि हम बहिष्कार कर रहे, उनका सम्मान नहीं हुआ तो वोट भाग गई, जो बक्कल उधेडने की बात करेगा उसकी बक्कल उधड़ जाएगी, हम तो प्यार से वोट मांगने वाले हैं।

14 जुलाई को खुलेगा रोजगार का पिटारा


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 14.07.2021 को एक ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । रोजगार मेला पूर्णतः ऑनलाइन होगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिकों से ऑनलाइन/फोन/विडियो कॉल पर साक्षात्कार कराया जायेगा। चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। उक्त मेले में छह कम्पनियॉं प्रतिभाग करेगी। जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एच0आर0 मैनेजर, टेलीकॉलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in     पर अथवा बाहर से आये प्रवासी कामगार सेवा मित्र के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी को अपना एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक, आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी।  सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण ऑनलाइन स्वंय या कम्प्यूटर सैन्टर से कराया जा सकता है । पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार मेला के लिए ऑनलाईन यूजर आई0डी0 द्वारा अपना आवेदन कर मेले में शामिल हो सकेंगे। रोजगार मेला की  आई डी 4283 है। अभ्यर्थी अपनी यूजर आई0डी0 खोलकर “आवेदित नौकरियां” पर क्लिक कर जनपद मुजफ्फरनगर की “विज्ञापित रिक्तियों” को देखे इसके पश्चात “आवेदन करे” पर क्लिक करे तत्पश्चात रोजगार मेले में प्रतिभाग   करे । अभ्यर्थी का ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन कम्पनी में आवेदन करना अनिवार्य है । किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क  करे । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

सफाई कार्य के लिए खोला गया था मदन संस


मुजफ्फरनगर। शहर के प्रमुख मिठाई विक्रेता मदन संस के रचित गोयल ने इस बात को गलत बताया है कि आज संस्थान को खोला गया था। 

सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है ऐसी खबरों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान को आज विशेष अनुमति लेकर सफाई कार्य के लिए कुछ समय के लिए खोला गया था। उन्होंने कहा कि आज कोई वाणिज्यिक कार्य संस्थान पर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग संस्थान को बदनाम करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज कुल 2 घंटे के लिए संस्थान को सफाई अधिकारी के लिए खोला गया। इसके लिए पहले से अनुमति ले ली गई थी। ऐसे में लॉकडाउन में संस्थान को खोले जाने की बात पूरी तरह गलत और निराधार हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...