शनिवार, 10 जुलाई 2021

भारत विकास परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर



मुजफ्फरनगर । शनिवार को प्रातः 10 बजे से साय 5 बजे तक भारत विकास परिषद जिला मुज़फ्फरनगर द्वारा जिले की समस्त 15 शाखाओं के साथ स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर स्थानीय बारात घर, पचेन्डा रोड पर आयोजित किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल जी रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय अशोक कंसल जी पूर्व विधायक एवं आदरणीय विजय शुक्ला जी भाजपा जिला अध्यक्ष जी का सानिध्य भी कार्यक्रम में प्राप्त हुआ।

भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री आदरणीय अनुराग दुबलिश जी, छेत्रीय मंत्री विनीत सिंघल जी, प्रांतीय अध्यक्ष शरत चंद्रा जी, महासचिव आर.के.सिंह जी, माला चंद्रा जी, नीता दुबलिश जी, प्रांतीय संयोजक रक्तदान शलभ गर्ग जी की गरिमामय उपस्थित शिविर में प्राप्त हुई।

विशाल रक्तदान शिविर के संयोजनकर्ता आदरणीय अजय गर्ग जी (शिवम मेडिकोज, लिंक रोड, गांधी कॉलोनी) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को शोभायमान किया।

समर्पित युवा संस्था का शिविर के आयोजन में अति महत्वपूर्ण योगदान मिला जिसमे श्री अमित पटपटिया जी, अजय अनेजा जी आदि का विशेष सहयोग शिविर में प्राप्त हुआ।

सभी उपस्थित अतिथियों का जिला अध्यक्ष अचिन कंसल जी, जिला सचिव मनीष गर्ग जी, जिला कोषाध्यक्ष अतिन संगल जी, जिला संयोजक रक्तदान डॉ. विवेक कुमार जी ने पटका पहनाकर हार्दिक स्वागत, अभिनंदन किया गया।

उपस्थित अतिथियों ने विशाल रक्तदान शिविर की मुक्तकंठ से प्रशंसा की एव साथ ही रक्तदान करने से होने वाले लाभ को विस्तार से परिभाषित किया जिसका उपस्थित सभी लोगो ने लाभ प्राप्त किया।

भारत विकास परिषद जिला मुज़फ्फरनगर द्वारा आयोजित शिविर में आज लगभग 119 यूनिट रक्त को अभिराक्षित किया गया।

आज के शिविर में प्रान्त एवं जिला से आदरणीय परमकीर्ति शरण जी, सुभाष गुप्ता जी, सुधीर गर्ग जी, शिशुकांत जी, संजीव अग्रवाल जी, सुशील संगल जी, नवनीत मित्तल जी आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ।

आज के शिविर को सफल बनाने में अचिन कंसल , मनीष गर्ग जी, अतिन संगल जी, डॉ विवेक कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...