शनिवार, 10 जुलाई 2021

उत्तराखंड बार्डर फिर शुरू होगी एंटीजन जांच


रुडकी । बिजनौर और मुजफ्फरनगर जिलों से होकर उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग ने फिर से कोरोना की एंटीजन जांच शुरू कर दी है। प्राइवेट लैब के साथ हुआ अनुबंध खत्म होने के कारण पिछले करीब एक महीने से बॉर्डर पर जांच बंद पड़ी थी।

सूत्रों के अनुसार लक्सर के बढ़ीवाला में उत्तराखंड का बॉर्डर यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से और बालावाली में यूपी के ही बिजनौर जनपद से मिला हुआ है। कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक बाहर से उत्तराखंड आने वाले लोगों के पास 72 घंटे पहले की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट होनी जरुरी है। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग ने दोनों जगह बॉर्डर पर कोरोना की जांच के लिए निजी लैब की टीमें तैनात कर रखी थी। अब फिर से यह सेवा शुरू की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...