शनिवार, 10 जुलाई 2021

डीएम ने निर्वाचित ब्लाक प्रमुखो को दिए प्रमाणपत्र




मुजफ्फरनगर। ब्लाक प्रमुख चुनाव में विजयी प्रमुखों को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रमाणपत्र दिए। कलेक्ट्रेट में पहले विपक्ष की पाल्लो देवी को प्रमाणपत्र दिया गया। इसके बाद भाजपा के निर्वाचित प्रमुख पहुंचे। राजनीतिक दलों के तमाम दिग्गज वहां पहुंचे। 
भाजपा ने 4 ब्लॉक में निर्विरोध जीत दर्ज कराने के बाद आज हुए पांच ब्लॉक के चुनाव में 3 ब्लॉक जानसठ, पुरकाजी और शाहपुर में भाजपा के प्रत्याशी विजयी रहे। जबकि विपक्ष के हिस्से में केवल एक बुढ़ाना ब्लॉक आया। जानसठ, पुरकाजी और बुढ़ाना में नजदीकी मुकाबला हुआ। खतौली में भाजपा ही हारी और भाजपा को ही जीत मिली। पुरकाजी में वोटिंग को लेकर विवाद पर हंगामा हो गया। कुल मिलाकर जिले के नौ ब्लॉक में भाजपा ने 8 में जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन किया है।

खतौली ब्लाक प्रमुख पद पर संजो देवी पत्नी गौतम गुर्जर विजयी घोषित की गई हैं। वह दूसरी बार विजयी हुई हैं। इस परिवार में ब्लाक प्रमुखी कायम रही। यहां पर भाजपा के पूर्व महामंत्री हरीश अहलावत पराजित हुए। खतौली ब्लाक प्रमुख चुनाव में संजो गौतम को 83 जबकि हरीश अहलावत को 53 वोट मिले हैं। भाजपा ने यहां किसी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया था।

शाहपुर में भाजपा प्रत्याशी अरविन्द त्यागी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। अरविन्द को 70 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रालोद के अनुज बालियान को 14 मत प्राप्त हुए हैं। 5 वोट निरस्त हुई हैं। जानसठ से भी भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर ने काफी कांटे के मुकाबले में संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी मेजर सिंह को 7 वोटों के अंतर से पराजित किया है। एससी महिला के लिए आरक्षित पुरकाजी ब्लॉक सीट पर भाजपा प्रत्याशी मालती देवी ने विपक्षी प्रत्याशी अंजू देवी को पराजित किया।

बुढ़ाना में मतगणना को लेकर भारी हंगामा विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा किया गया। भाकियू मुखिया चौ. नरेश टिकैत मतदान से मतगणना तक विपक्षी नेताओं के साथ यहां मोर्चा लिये रहे। यहां पर भाजपा प्रत्याशी बोहती देवी और संयुक्त विपक्ष प्रत्याशी पाल्लो देवी में जीत को लेकर कड़ा संघर्ष हुआ। इस मुकाबले में विपक्षी पाल्लो देवी ने भाजपा प्रत्याशी बोहती देवी को 17 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया है।










कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...