शनिवार, 10 जुलाई 2021

बक्कल उधेडने वालों की प्रमुखी चुनाव में बक्कल उधडी: विक्रम सैनी


मुजफ्फरनगर। जनपद में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद खतौली विधायक विक्रम सैनी ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि हम प्यार से वोट मांगते हैं, हम गोला लाठी देकर या बक्कल उधेड कर वोट नहीं मांगते, हम हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं तभी हमें ज्यादा वोट मिलती है, ऐसा ही जिला पंचायत चुनाव में हुआ, गठबंधन, किसान यूनियन, लोक दल, बसपा, फलाना ढीकड़ा सारे हुए, हुआ क्या, उनकी बक्कल उधड गई, केवल 4 वोट मिली, फिर ड्रामा किया कि हम बहिष्कार कर रहे, उनका सम्मान नहीं हुआ तो वोट भाग गई, जो बक्कल उधेडने की बात करेगा उसकी बक्कल उधड़ जाएगी, हम तो प्यार से वोट मांगने वाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...