सोमवार, 5 जुलाई 2021

मोदी सरकार में जल्द शामिल होंगे कुछ नये मंत्री

 


नई दिल्ली। काफी दिनों से अधर में पड़े मोदी कैबिनेट के विस्तार पर जल्द ही मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए लगातार प्रयास जारी है। एक से अतिरिक्त मंत्रालय का पदभार संभाल रहे मंत्रियों को राहत दी जा सकती है। 

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सांसद  ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे चेहरे मोदी कैबिनेट के विस्तार में शामिल हो सकते हैं। वही 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी सहयोगी दल के सांसदों को मोदी कैबिनेट विस्तार में जगह दी जा सकती है। अधिकारिक सूत्रों के 7 जुलाई या उसके दो-तीन दिन बाद मोदी के कैबिनेट विस्तार पर मुहर लग सकती है।

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


मुजफ्फरनगर । खतौली के पास दहौड गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मेरठ के बडला कैथवाडा गांव निवासी सोमपाल की लड़की शीतल की शादी 25 फरवरी 2015 को दहौड़ गांव निवासी विशाल पुत्र विक्रम के साथ हुई थी। बताया गया है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले शीतल को अतिरिक्त दहेज की खातिर परेशान कर रहे थे। पिछले दिनों से ससुराल वालों ने गाड़ी की मांग की हुई थी।आरोप है कि दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद चुपचाप अंतिम संस्कार करने का प्रयास कर ही रहे थे कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने घटना की सूचना दी। लड़की के परिजनों ने कोतवाली में सास, ससुर ,पति व उसके दो भाइयों के विरूद्व दहेज हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर लड़के पक्ष के लोगों का कहना है कि विशाल शराब का आदी था, जिसके चलते आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। सोमवार को भी दपंति में विवाद हो गया। जिसके चलते विवाहिता कमरे में चली गई। काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर पति ने अन्दर देखा तो पत्नी पंखे से लटकी हुई थी। लोगों की मदद से पत्नी को पंखे से उतार कर नगर में एक प्राइवेट चिकित्सक के पास उपचार के लिए लेकर गएं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजन महिला को लेकर घर वापस लौट रहे थे। महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। बताया गया है कि दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम पर भिजवा दिया है। एसआई पवन कुमार ने बताया कि महिला के गले पर रस्सी के निशान थे, जबकि परिजनों का कहना था कि मुंह पर तकिया रखकर महिला की हत्या की गई है। मामला संदिग्ध जान पड रहा है। हालकि महिला के परिजनों की दी गई तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सब इंस्पेक्टर ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी


नोएडा। दादरी क्षेत्र की एनटीपीसी प्लांट में सोमवार को कथित तौर पर सीआईएसफ के एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से मिले एक सुसाइड नोट के मुताबिक सब इंस्पेक्टर ने पत्नी से विवाद के चलते यह कदम उठाया है।

एडिशनल डीसीपी विशाल पाण्डेय ने बताया कि सीआईएसफ के सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार (30 वर्ष) की ड्यूटी एनटीपीसी की सुरक्षा में लगी हुई थी। परिसर में सुजीत कुमार पत्नी वर्षा (23 वर्ष) के साथ रह रहे थे। उन्होंने बताया कि दंपति की मौत की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। इसके बाद जारचा पुलिस मौके पर पहुंची।

भाकियू के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे गैर भाजपाई वाल्मीकि


गाजीपुर बॉर्डर/मुजफ्फरनगर। गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के समर्थन में आयोजित वाल्मीकि पंचायत में एकजुट होकर भाकियू का साथ देने का वायदा करते हुए शपथ दिलाई गई।जिसमे वाल्मीकि क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक गंभीर ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर विगत दिनों जो वाल्मीकि समाज को लेकर जो हंगामा हुआ, वो अमित वाल्मीकि नही अमित भाजपाई था।

किसान एकता मोर्चा के बैनर तले गाजीपुर बॉर्डर पर आयोजित वाल्मीकि पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा नेता अमित वाल्मीकि को भेजना भाजपा की एक सोची समझी साजिश थी ताकि वाल्मीकि समाज और धरणारत किसानों के बीच एक खाई पैदा की जा सके। और उनके बीच वेमनस्य हो जाए।

वाल्मीकि क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक गंभीर ने हजारों लोगों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब हाथरस में समाज की बेटी के साथ बलात्कार के बाद हत्या करके रातोरात उसकी लाश को जला दिया था उस वक्त ये वाल्मीकि समाज के नेता कहां थे और क्या कर रहे थे? मुजफ्फरनगर के गौरव और वर्ल्ड फेमस भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत ने हमेशा से ही वाल्मीकि समाज का सम्मान किया है।

पंचायत में मनोज सौदाई एडवोकेट, श्री पाल पाहीवाल, नरेश नंदन वाल्मीकि, सोनू सरवट, सतपाल गहरा, अश्वनी टांक, संजय रामपुरी, लवी गोयल, राजू प्रधान, रजनीश गम्भीर, मिक्की मचल, विक्की बेनीवाल, सरलु सिंह, पी के सुधा, सुधीर कुमार पारचा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चन्द बेनीवाल, राकेश टांक, सागर सौदाई, मनीषआदि मौजूद रहे।

मंच पर मौजूद वाल्मीकि क्रान्ति दल के पदाधिकारियों को चौधरी राकेश टिकैत ने साफा पहनाकर सम्मानित भी किया।

भाजपा सभासद हुए चेयरमैन अंजू अग्रवाल के पक्ष में लामबंद


 मुजफ्फरनगर । भाजपा सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा एवं उप नेता विपुल भटनागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी सभासद नगर विकास मैं पार्टी की चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं ।

आज भाजपा सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा एवं उप नेता विपुल भटनागर ने एक बैठक की बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा ने कहा 6 जुलाई 2021 11:00 बजे होने वाली बोर्ड मीटिंग में पार्टी के सभी सभासद नगर विकास के लिए बनाए गए एजेंडे के साथ हैं। जैसे कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं की भाजपा सभासद बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार करेंगे वह सरासर गलत है। भारतीय जनता पार्टी का सदैव कहना रहा है विकास किया है विकास करेंगेे। दो या तीन लोग जो बोर्ड मीटिंग का विरोध कर रहे हैं वह उनका निजी विरोध है। पार्टी का उससे कोई मतलब नहीं है। इस मीटिंग में प्रेमी छाबड़ा, विपुल भटनागर,  प्रियांशु जैन,  संजय सक्सेना पति सभासद, लक्ष्मण, नवनीत कुछल, विकास गुप्ता, भीष्म सिंह पवन चौधरी विवेक चुग , मोहित मलिक इंजीनियर राजू त्यागी सुषमा पुंडीर, सुरेश चाचा आदि मौजूद रहे। 


एसडीएम सदर की छापेमारी के दौरान, बायोडीजल पम्प सील

 


मुजफ्फरनगर । उप जिलाधिकारी सदर, ने बताया कि ग्राम सुवाहेडी विकास खण्ड पुरकाजी मे स्थित बायोडीजल पम्प के संबंध मे मिलावटी तेल की बिक्री एवं अवैध  तरीके से संचालन के संबंध मे प्राप्त शिकायत के दृष्टिगत श्री इन्द्र देव शर्मा, नायब तहसीलदार सदर एवं श्री अनुज कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक, तहसील सदर के द्वारा उक्त बायोडीजल पम्प पर छापेमारी संबंधी कार्यवाही की गयी। इस संबंध मे मौके पर उपस्थित इमराना पुत्र दिलशाद द्वारा बायोडीजल पम्प के संबंध मे कोई भी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही किया जा सका। जिसके दृष्टिगत ग्राम सुवाहेडी मे स्थित बायो डीजल पम्प को मौके पर सील किया गया। अभिलेखीय साक्ष्यो एवं अन्य कार्यवाही संबंधी जांच जारी है।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव कार्यक्रम तय

 लखनऊ । ब्लॉक प्रमुख चुनाव कार्यक्रम तय 8 में नामांकन 9 में नाम वापसी 10 में मतदान व रिजल्ट घोषित किया जाएगा


 

पालिका बोर्ड की मंगलवार की बैठक का होगा विरोध


मुजफ्फरनगर । सफाई कर्मियों ने नगर पालिका परिषद् के सभासदों को अवगत कराया है कि दिनांक 6 जुलाई 2021 को होने वाली बोर्ड मीटिंग का सफाई कर्मचारी संघ विरोध करता है क्योंकि जनवरी फरवरी व मार्च 2021 में बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी सफाई कर्मचारी संघ की मांगो को बोर्ड प्रस्ताव में नही रखा गया है। जैसा कि समझौता वार्ता में 250 सफाई कर्मचारी ठेके पर व 200 नये हाथ रेहड़े सफाई कर्मचारियों को देने की सहमति बनी थी जिस पर कोई भी बात बोर्ड मीटिंग में रखने हेतू एजेन्डें में नही है। अत: सफाई कर्मचारी संघ सफाई कर्मचारी हित की कोई भी बात बोर्ड मीटिंग  में न रखे जाने का बोर्ड मीटिंग का पुरजोर विरोध करता है। अध्यक्ष चमन लाल ढिंगान व महामंत्री अरविंद कुमार उर्फ सोनू मचल तथा कार्यकारिणी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

दूसरी ओर चेयरमैन विरोधी गुट भी इसके खिलाफ तैयारी कर रहा है। 

गुटबाजी खत्म कर रालोद को मजबूत बनाएंगे प्रभात तोमर



मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल  के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने पद भार ग्रहण करने के साथ आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी  चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि वे चौधरी चरण सिंह, चौधरी  अजित सिंह की नीतियों पर चलते हुए जयंत चौधरी  के नेतृत्व में रालोद को मजबूत बनाने का काम करेंगे।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी  गुर्जर, युवा नेता पराग चौधरी, हंसराज जावला, अश्वनी खरब ओर भगत सिंह संग रहे। ज्ञात रहे कि जिला पंचायत चुनाव में पराजय के बाद अजित राठी के स्थान पर प्रभात तोमर को जिलाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है। रालोद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने निवर्तमान जिलाध्यक्षअजित राठी ओर प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर के घर जाकर मुलाकात की और और कहा कि पार्टी को बिना किसी गुटबाज़ी के आगे बढ़ाएंगे और पार्टी के हर कार्यकर्ता का सम्मान रखा जायेगा।

लाल बहादुर शास्त्री के कार्पोरेटर पोते रालोद में शामिल


नई दिल्ली। आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की उपस्थिति में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पौत्र विनम्र शास्त्री राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए। विनम्र शास्त्री कई वर्षों से लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष है। अपनी अध्यक्षता में इन्होंने किसान, जवान व समाज के गरीब वर्गों के उत्थान के लिए सकारात्मक कार्य किए है।  संस्था की 21 सलाम मुहिम के तहत इन्होंने परमवीर चक्र विजेताओं के यश और वीरता की कहानियां घर घर पहुंचाई है। विनम्र शास्त्री, श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए किसान, जवान व गरीब तबके के उत्थान हेतु आज सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं। अपने सामाजिक कार्यों के साथ विनम्र शास्त्री ने पिछले कई वर्षों से भारतीय कॉरपोरेट जगत में कई कंपनियों को स्थापित करने का भी काम किया है। विनम्र शास्त्री ने कई कंपनियों के नेतृत्व वाले महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह किया है।

इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि " लाल बहादुर शास्त्री जी और चौधरी चरण सिंह जी को आज भी ग्रामीण भारत में आदर्श के रूप में देखा जाता है।

  दोनों परिवारों ने पहले भी साथ मिलकर राजनीतिक यात्रा तय की है। मेरे विनम्र शास्त्री जी और उनके परिवार के साथ बहुत पुराने करीबी रिश्ते रहे है। मुझे खुशी है कि आज विनम्र शास्त्री जी अपनी राजनीतिक पारी को आगे बढ़ाने राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए है।अर्थव्यवस्था से जुड़े नीतिगत सुझाव व राजनीतिक रणनीति के निर्माण में विनम्र शास्त्री जी अपना विशेष योगदान राष्ट्रीय लोकदल को देंगे"

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...