सोमवार, 5 जुलाई 2021

मोदी सरकार में जल्द शामिल होंगे कुछ नये मंत्री

 


नई दिल्ली। काफी दिनों से अधर में पड़े मोदी कैबिनेट के विस्तार पर जल्द ही मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए लगातार प्रयास जारी है। एक से अतिरिक्त मंत्रालय का पदभार संभाल रहे मंत्रियों को राहत दी जा सकती है। 

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सांसद  ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे चेहरे मोदी कैबिनेट के विस्तार में शामिल हो सकते हैं। वही 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी सहयोगी दल के सांसदों को मोदी कैबिनेट विस्तार में जगह दी जा सकती है। अधिकारिक सूत्रों के 7 जुलाई या उसके दो-तीन दिन बाद मोदी के कैबिनेट विस्तार पर मुहर लग सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...