सोमवार, 5 जुलाई 2021

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


मुजफ्फरनगर । खतौली के पास दहौड गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मेरठ के बडला कैथवाडा गांव निवासी सोमपाल की लड़की शीतल की शादी 25 फरवरी 2015 को दहौड़ गांव निवासी विशाल पुत्र विक्रम के साथ हुई थी। बताया गया है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले शीतल को अतिरिक्त दहेज की खातिर परेशान कर रहे थे। पिछले दिनों से ससुराल वालों ने गाड़ी की मांग की हुई थी।आरोप है कि दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद चुपचाप अंतिम संस्कार करने का प्रयास कर ही रहे थे कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने घटना की सूचना दी। लड़की के परिजनों ने कोतवाली में सास, ससुर ,पति व उसके दो भाइयों के विरूद्व दहेज हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर लड़के पक्ष के लोगों का कहना है कि विशाल शराब का आदी था, जिसके चलते आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। सोमवार को भी दपंति में विवाद हो गया। जिसके चलते विवाहिता कमरे में चली गई। काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर पति ने अन्दर देखा तो पत्नी पंखे से लटकी हुई थी। लोगों की मदद से पत्नी को पंखे से उतार कर नगर में एक प्राइवेट चिकित्सक के पास उपचार के लिए लेकर गएं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजन महिला को लेकर घर वापस लौट रहे थे। महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। बताया गया है कि दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम पर भिजवा दिया है। एसआई पवन कुमार ने बताया कि महिला के गले पर रस्सी के निशान थे, जबकि परिजनों का कहना था कि मुंह पर तकिया रखकर महिला की हत्या की गई है। मामला संदिग्ध जान पड रहा है। हालकि महिला के परिजनों की दी गई तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...