सोमवार, 5 जुलाई 2021

लाल बहादुर शास्त्री के कार्पोरेटर पोते रालोद में शामिल


नई दिल्ली। आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की उपस्थिति में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पौत्र विनम्र शास्त्री राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए। विनम्र शास्त्री कई वर्षों से लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष है। अपनी अध्यक्षता में इन्होंने किसान, जवान व समाज के गरीब वर्गों के उत्थान के लिए सकारात्मक कार्य किए है।  संस्था की 21 सलाम मुहिम के तहत इन्होंने परमवीर चक्र विजेताओं के यश और वीरता की कहानियां घर घर पहुंचाई है। विनम्र शास्त्री, श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए किसान, जवान व गरीब तबके के उत्थान हेतु आज सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं। अपने सामाजिक कार्यों के साथ विनम्र शास्त्री ने पिछले कई वर्षों से भारतीय कॉरपोरेट जगत में कई कंपनियों को स्थापित करने का भी काम किया है। विनम्र शास्त्री ने कई कंपनियों के नेतृत्व वाले महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह किया है।

इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि " लाल बहादुर शास्त्री जी और चौधरी चरण सिंह जी को आज भी ग्रामीण भारत में आदर्श के रूप में देखा जाता है।

  दोनों परिवारों ने पहले भी साथ मिलकर राजनीतिक यात्रा तय की है। मेरे विनम्र शास्त्री जी और उनके परिवार के साथ बहुत पुराने करीबी रिश्ते रहे है। मुझे खुशी है कि आज विनम्र शास्त्री जी अपनी राजनीतिक पारी को आगे बढ़ाने राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए है।अर्थव्यवस्था से जुड़े नीतिगत सुझाव व राजनीतिक रणनीति के निर्माण में विनम्र शास्त्री जी अपना विशेष योगदान राष्ट्रीय लोकदल को देंगे"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...