शनिवार, 3 जुलाई 2021

आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर के आवास पर वीरपाल की जीत का जश्न

 


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निरवाल जी के विजय होने पर भाजपा सभासद खुशी मनाते हुए

जिला पंचायत में भाजपा को 65 जिलों में जीत


लखनऊ । जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज हुए मतदान का परिणाम भाजपा के पक्ष में रहा। 


कुल-75


भाजपा-65


सपा-6


अन्य-4


मुजफ्फरनगर- भाजपा


फिरोजाबाद-भाजपा


बागपत- RLD


हापुड़- भाजपा


बिजनौर- भाजपा


संभल-भाजपा


बरेली- भाजपा


उन्नाव-भाजपा


बदायूं- भाजपा


अलीगढ़- भाजपा


हाथरस- भाजपा


कासगंज- भाजपा


मथुरा- भाजपा


फिरोजाबाद- भाजपा


मैनपुरी- भाजपा


फर्रुखाबाद- भाजपा


कन्नौज- भाजपा


रामपुर-भाजपा


औरेया- भाजपा


कानपुर - भाजपा


प्रतापगढ़-जनसत्ता दल


जालौन- भाजपा


महोबा- भाजपा


हमीरपुर- भाजपा


कौशांबी- भाजपा


प्रयागराज- भाजपा


रायबरेली- भाजपा


एटा-सपा


हरदोई-भाजपा


लखनऊ- भाजपा


सीतापुर-भाजपा


अमेठी- भाजपा


बाराबंकी-भाजपा 


लखीमपुर खीरी-भाजपा


अंबेडकर नगर- भाजपा


सुल्तानपुर-भाजपा


अयोध्या- भाजपा


बस्ती-भाजपा


सिद्धार्थनगर- भाजपा


संतकबीर नगर-सपा


महराजगंज- भाजपा


कुशीनगर-भाजपा


देवरिया- भाजपा


आजमगढ़-सपा


बलिया- सपा


गाजीपुर- भाजपा


चंदौली- गिनती जारी


भदोही- भाजपा


मिर्जापुर- भाजपा


सोनभद्र- अपना दल


जौनपुर-निर्दलीय(श्रीकला रेड्डी)

जिले में मिले तीन कोरोना पाजिटिव


मुजफ्फरनगर । जिले में आज तीन कोरोना पाजिटिव मिले । जनपद में आज 5816 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया। ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 2081 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आज जनपद में आज  5816 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया।

 उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 3735 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 2280 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 1455 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

जनपद में आज ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 2081 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।

संजीव बालियान की रणनीति ने दिलाई जीत, बिखरा विपक्ष मुस्लिम सदस्यों को भी नहीं रख पाया काबू


 मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान की रणनीति के आगे विपक्ष और भाकियू की रणनीति ध्वस्त हो गई। दूसरी बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा हो गया। विपक्ष ने मतदान के बीच जिस तरह बहिष्कार का ऐलान किया उससे साफ हो गया था कि उसने हार मान ली है। ऐसे चेहरे जिन पर विपक्षी नेताओं को बड़ा भरोसा था वे भाजपा के खेमे में खड़े नजर आए। 

विपक्ष की कमजोर और बिखरी ताकत के चलते भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. वीरपाल निर्वाल चुनाव जीत गए । उन्हें 43 में से 30 मत प्राप्त हुए है। विपक्ष के प्रत्याशी सतेंद्र बालियान को 4 वोट प्राप्त हुए है। मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए चल रही गहमा गहमी के बीच आज तीन बजे तक मतदान का कार्य पूरा हुआ। तीन बजे मतगणना शुरु हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. वीरपाल निर्वाल को 30 वोटें प्राप्त हुई। जबकि सतेंद्र बालियान को 4 वोट मिली। भाजपा ने इस जीत को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की रणनीति की विजय माना जा रहा है। चुनाव शुरु होने के समय भाजपा केवल 13 वोटों पर थी। उस समय किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय जनता पार्टी इतनी बड़ी जीत हासिल कर पाएगी। लेकिन डॉ. संजीव बालियान ने एक बार फिर अपना वजूद दिखाते हुए लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर दोबारा कब्जा कराया है। जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल के विजय होने पर भाजपा सभासद खुशी मनाते हुई भी नजर आए। 30 मतों से जीते डॉक्टर वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल 30 वोटों से जीते विपक्ष को चार 4 मत प्राप्त हुए 43 मतों में से नो जिला पंचायत सदस्यों ने चुनाव का बहिष्कार किया डॉक्टर वीरपाल निरवाल के जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीते ही समर्थकों में जबरदस्त खुशी की लहर फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर किया डॉक्टर वीरपाल निर्वाल का स्वागत किया। डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को विधायक उमेश मलिक व विधायक विक्रम सैनी ने फूलमालाएं पहनाई। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान को जीत का श्रेय दिया और कहा कि मेरी इस जीत में पार्टी के सभी पदाधिकारी व  कार्यकर्ता है जिन जिला पंचायत सदस्य जिन्होंने मुझे वोट दिए। मैं उनका आभार प्रकट करता हूं और उनका अभिनंदन व स्वागत करता हूं। यह जीत भारतीय जनता पार्टी की जीत है और मैं जनता के विकास के कार्यों के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा। इस सीट को जिताने के लिए मुझे बहुत प्यार मिला है और सबका साथ सबका विकास के तहत सभी जिला पंचायत सदस्यों ने मुझे अपनी वोट दी है।


दूसरी तरफ विपक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में धांधली को लेकर विपक्षी दलों ने किया चुनाव बहिष्कार मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में विपक्षी दलों के संयुक्त प्रत्याशी सतेंद्र बालियान व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज सिंह   लाटीयान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, आसपा जिलाध्यक्ष जगदीश पाल व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,पूर्व विधायक राजपाल बालियान,अनिल कुमार,सपा नेता सचिन अग्रवाल,राकेश शर्मा, साजिद हसन,आसपा नेता सईदुजम्मा आदि सभी ने जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में भाजपा सरकार व प्रशासन पर भाजपा के पक्ष में चुनाव में व्यापक धांधली,पुलिस प्रशासन के भाजपा के एजेंट के रूप में धांधली के आरोपो के साथ चुनाव का बहिष्कार कर दिया

 विपक्षी नेताओ ने कहा कि मुजफ्फरनगर में लोकतंत्र को कुचल दिया गया है। चुनावी प्रक्रिया को भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बंधक बना लिया है। इसलिए विपक्षी प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्यों  सहित तमाम विपक्षी दल चुनाव का बहिष्कार करते हैं।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित सभी विपक्षी दलों ने कहा कि अगली रणनीति का वह सभी दलों से विचार विमर्श पश्चात खुलासा करेंगे। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव, पूरे शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के मद्देनजर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं सीओ सदर हिमांशु गौरव और शहर कोतवाल योगेश शर्मा और मंडी कोतवाल अनिल कपरवान एवं सिविल लाइंस कोतवाल उम्मीद कुमार ने पूरे शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए थे इस दौरान आने-जाने वाहनों की चेकिंग भी हुई संदिग्ध व्यक्तियों को भी चेक किया गया कुल मिलाकर पूरे शहर में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था पुलिस की नजर आई खास तौर पर शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने अपने अधिनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ शिव चौक एवं मीनाक्षी चौक आदि क्षेत्रों में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए एवं आने जाने वालों की जबरदस्त चेकिंग की तथा लॉक डाउन का भी पालन कराया। कुल मिलाकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में संपूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष ढंग से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया जिला पंचायत अध्यक्ष बने वीरपाल निरवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया है। विपक्ष को इस बात का मलाल रहेगा कि भाजपा विरोध के नाम पर जिन मुस्लिम सदस्यों पर उसे सबसे ज्यादा भरोसा था वे भी उसके कब्जे से बाहर निकल गये।

शामली में भी भाजपा की विजय

 


शामली । जनपद में बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। बीजेपी प्रत्याशी मधु ने  गठबंधन प्रत्याशी अंजली को एक वोट से हराया बीजेपी को 10 व गठबंधन को 9 मत मिले। कडे मुकाबले में भाजपा यहां जीतने में कामयाब रही। 
*शामली*

सपा+रालोद की तरफ से पड़े वोट वार्ड नंबर 1 से अंजलि 
वार्ड नंबर3 से ओमवती
वार्ड नंबर 9 से अजीम
वार्ड नंबर 12 से प्रवेज
 वार्ड नंबर 13 से विनोद
वार्ड नंबर 15 से अरविंद 
वार्ड नंबर 17 से अमित
वार्ड नंबर 18 से सीमा 
वार्ड नंबर 19 उमेश

*कुल 9 वोट*

*शामली*
बीजेपी की तरफ से पड़े वोट
 वार्ड नंबर 2 से शर्मिष्ठा 
वार्ड नंबर 4 से नीरजसैनी
वार्ड नंबर 5 से डोली 
वार्ड नंबर 6 से सुमन 
वार्ड नंबर 7अनिल कश्यप 
वार्ड नंबर 8 से बबली 
वार्ड नंबर 10 से नफीसा 
वार्ड नंबर 11 से फरजाना 
वार्ड नंबर 14 से मधु 
वार्ड नंबर 16 से सैफाली चौहान

*कुल वोट 10*

वीरपाल निर्वाल ने उमेश मलिक के साथ की भगवान शिव की पूजा


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बाद वीरपाल निर्वाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। निर्वाल ने शिव चौक पर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा की। विधायक उमेश मलिक व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी इस मौके पर मौजूद रहे। निर्वाल ने इसे पार्टी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा और सभी मुजफ्फरनगर वासियों की जीत बताया और कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे।

डॉ वीरपाल निर्वाल के जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीते ही समर्थकों ने फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर डॉक्टर वीरपाल निर्वाल का स्वागत किया। डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को विधायक उमेश मलिक व विधायक विक्रम सैनी ने फूलमालाएं पहनाई। 
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान को जीत का श्रेय दिया और कहा कि मेरी इस जीत में पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता है जिन जिला पंचायत सदस्य जिन्होंने मुझे वोट दिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं और उनका अभिनंदन व स्वागत करता हूं। यह जीत भारतीय जनता पार्टी की जीत है और मैं जनता के विकास के कार्यों के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा। इस सीट को जिताने के लिए मुझे बहुत प्यार मिला है और सबका साथ सबका विकास के तहत सभी जिला पंचायत सदस्यों ने मुझे अपनी वोट दी है।



26 वोट से विजयी हुए वीरपाल निर्वाल



 मुजफ्फरनगर।  जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में भाजपा के वीरपाल निर्वाल 26 वोट से विजयी हो गए हैं। 

विपक्ष के बायकाट के ऐलान के बाद मतगणना से पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने माइक से अनाउंस किया कि जो भी जिला पंचायत सदस्य मतदान से वंचित रह गए हैं वह तुरंत आरओ कार्यालय में संपर्क कर अपना मतदान करें क्योंकि बजे के बाद किसी का भी मतदान नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद कोई भी वोट डालने नहीं आया। बाद में तीन बजे नियमानुसार वोटों की गिनती का काम शुरू किया गया।  इसमें 30 वोट बीजेपी को 4 विपक्षी उम्मीदवार को मिले। इस तरह वीरपाल निर्वाल 26 वोट से विजयी घोषित किए गए हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने किया चुनाव बहिष्कार

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में विपक्षी दलों ने चुनाव का बहिष्कार करने के साथ ऐलान किया है कि इसे लेकर वे अपनी रणनीति का ऐलान जल्द करेंगे।

मतदान के दौरान हंगामे के बाद चुनाव के बहिष्कार का ऐलान करने के बाद इन नेताओं की संयुक्त बैठक हुई। इसमें विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सतेंद्र बालियान व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज सिंह लाटियान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, आसपा जिलाध्यक्ष जगदीश पाल व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, अनिल कुमार, सपा नेता सचिन अग्रवाल, राकेश शर्मा, साजिद हसन, आसपा नेता सईदुजम्मा आदि सभी ने जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में भाजपा सरकार व प्रशासन पर भाजपा के पक्ष में चुनाव में व्यापक धांधली और पुलिस प्रशासन के भाजपा के एजेंट के रूप में धांधली के आरोपो के साथ चुनाव का बहिष्कार कर दिया। 

विपक्षी नेताआंे ने कहा कि मुजफ्फरनगर में लोकतंत्र को कुचल दिया गया है। चुनावी प्रक्रिया को भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बंधक बना लिया है इसलि विपक्षी प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्यों सहित तमाम विपक्षी दल चुनाव का बहिष्कार करते है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित सभी विपक्षी दलों ने कहा कि अगली रणनीति का वह सभी दलों से विचार विमर्श पश्चात खुलासा करेंगे।

भाकियू व रालोद ने कर दी चुनाव बहिष्कार कर मोर्चा खोलने की घोषणा



मुजफ्फरनगर। अपनी हार देख चुनाव का बहिष्कार करने का घोषणा करते हुए विपक्ष और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरने से वापस लौट गए।

आज हंगामे और बैरिकेटिंग तोडने की घटना के बाद भाकियू  के जिलाध्यक्ष  धीरज लाटियान व रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने चुनाव बहिष्कार कर मोर्चा छोडने की घोषणा कर दी। चुनाव का बहिष्कार करने के कार्यकर्ताओं को वापस लौटने का ऐलान कर दिया गया। जिसके साथ सभी कार्यकर्ता वापस चले गए। इससे पूर्व ये लोग भाजपा पर सत्ता के बल पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे। भाजपा समर्थक 27 वोटरों के एकजुट होने और इसमें उन मुस्लिम मतदाताओं के भी शामिल होने से विपक्षी खेमे में अचंभा था, जिन्हें वह अपना जेबी वोटर मान रहा था। ऐसे में उनके बहिष्कार की घोषणा का मतलब समझा जा सकता है। 


एक भाजपा समर्थक ने इसे खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे बताते हुए कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान और भाजपा के तमाम नेताओं के रण कौशल से विपक्ष पराजित हो गया है। उनके बहिष्कार की घोषणा सियासी नाटक है और इसका चुनाव पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि पूरी मतदान की गतिविधियां सीसी टीवी की निगरानी में हो रही हैं। विपक्ष के पास हताशा के अलावा कुछ नहीं बचा है। बाद संयुक्त विपक्ष की बैठक हुई। इसमें सपा रालोद और कांग्रेस नेता मौजूद रहे। 



भाकियू और विपक्ष समर्थकों ने किया जमकर हंगामा, भाजपा के 27 वोटर एक साथ पहुंचे









मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में वोटिंग के बीच ही एक तरह से विपक्ष ने हार मान ली। भाजपा पर सत्ता का दुरूपयोग करने और धांधली करने का आरोप लगाते हुए महावीरचैक पर हंगामा कर रहे भाकियू और विपक्ष के समर्थकों को बैरिकेटिंग कर रोक लिया गया। इस बीच भाजपा के 27 समर्थक एक साथ वोटिंग के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे तो चुनाव की स्थिति साफ हो गई। 

 दर्जनों गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ भाजपा समर्थक वोटर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इससे तय हो गया कि भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल की जीत तय है। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,  विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, विधायक प्रमोद ऊटवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला  सहित बीजेपी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए कलेक्टर परिसर के बाहर पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विधायक प्रमोद ऊटवाल ने कहा वीरपाल निर्वाल जरूर जरूर चुनाव जीतेंगे। दूसरी और भाकियू और संयुक्त विपक्ष के समर्थक महावीर चैक पर हंगामा करते रहे। उन्हें बैरिकेटिंग कर रोका तो वे वहां धरना देकर बैठ गए। विपक्षियों ने किया प्रकाश चैक पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस एवं विपक्षियों के बीच नोकझोंक के चलते बैरिकेटिंग भी उखाड़ दी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...