शनिवार, 3 जुलाई 2021

वीरपाल निर्वाल ने उमेश मलिक के साथ की भगवान शिव की पूजा


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बाद वीरपाल निर्वाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। निर्वाल ने शिव चौक पर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा की। विधायक उमेश मलिक व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी इस मौके पर मौजूद रहे। निर्वाल ने इसे पार्टी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा और सभी मुजफ्फरनगर वासियों की जीत बताया और कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे।

डॉ वीरपाल निर्वाल के जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीते ही समर्थकों ने फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर डॉक्टर वीरपाल निर्वाल का स्वागत किया। डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को विधायक उमेश मलिक व विधायक विक्रम सैनी ने फूलमालाएं पहनाई। 
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान को जीत का श्रेय दिया और कहा कि मेरी इस जीत में पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता है जिन जिला पंचायत सदस्य जिन्होंने मुझे वोट दिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं और उनका अभिनंदन व स्वागत करता हूं। यह जीत भारतीय जनता पार्टी की जीत है और मैं जनता के विकास के कार्यों के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा। इस सीट को जिताने के लिए मुझे बहुत प्यार मिला है और सबका साथ सबका विकास के तहत सभी जिला पंचायत सदस्यों ने मुझे अपनी वोट दी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...