शनिवार, 3 जुलाई 2021

संजीव बालियान की रणनीति ने दिलाई जीत, बिखरा विपक्ष मुस्लिम सदस्यों को भी नहीं रख पाया काबू


 मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान की रणनीति के आगे विपक्ष और भाकियू की रणनीति ध्वस्त हो गई। दूसरी बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा हो गया। विपक्ष ने मतदान के बीच जिस तरह बहिष्कार का ऐलान किया उससे साफ हो गया था कि उसने हार मान ली है। ऐसे चेहरे जिन पर विपक्षी नेताओं को बड़ा भरोसा था वे भाजपा के खेमे में खड़े नजर आए। 

विपक्ष की कमजोर और बिखरी ताकत के चलते भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. वीरपाल निर्वाल चुनाव जीत गए । उन्हें 43 में से 30 मत प्राप्त हुए है। विपक्ष के प्रत्याशी सतेंद्र बालियान को 4 वोट प्राप्त हुए है। मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए चल रही गहमा गहमी के बीच आज तीन बजे तक मतदान का कार्य पूरा हुआ। तीन बजे मतगणना शुरु हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. वीरपाल निर्वाल को 30 वोटें प्राप्त हुई। जबकि सतेंद्र बालियान को 4 वोट मिली। भाजपा ने इस जीत को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की रणनीति की विजय माना जा रहा है। चुनाव शुरु होने के समय भाजपा केवल 13 वोटों पर थी। उस समय किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय जनता पार्टी इतनी बड़ी जीत हासिल कर पाएगी। लेकिन डॉ. संजीव बालियान ने एक बार फिर अपना वजूद दिखाते हुए लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर दोबारा कब्जा कराया है। जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल के विजय होने पर भाजपा सभासद खुशी मनाते हुई भी नजर आए। 30 मतों से जीते डॉक्टर वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल 30 वोटों से जीते विपक्ष को चार 4 मत प्राप्त हुए 43 मतों में से नो जिला पंचायत सदस्यों ने चुनाव का बहिष्कार किया डॉक्टर वीरपाल निरवाल के जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीते ही समर्थकों में जबरदस्त खुशी की लहर फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर किया डॉक्टर वीरपाल निर्वाल का स्वागत किया। डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को विधायक उमेश मलिक व विधायक विक्रम सैनी ने फूलमालाएं पहनाई। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान को जीत का श्रेय दिया और कहा कि मेरी इस जीत में पार्टी के सभी पदाधिकारी व  कार्यकर्ता है जिन जिला पंचायत सदस्य जिन्होंने मुझे वोट दिए। मैं उनका आभार प्रकट करता हूं और उनका अभिनंदन व स्वागत करता हूं। यह जीत भारतीय जनता पार्टी की जीत है और मैं जनता के विकास के कार्यों के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा। इस सीट को जिताने के लिए मुझे बहुत प्यार मिला है और सबका साथ सबका विकास के तहत सभी जिला पंचायत सदस्यों ने मुझे अपनी वोट दी है।


दूसरी तरफ विपक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में धांधली को लेकर विपक्षी दलों ने किया चुनाव बहिष्कार मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में विपक्षी दलों के संयुक्त प्रत्याशी सतेंद्र बालियान व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज सिंह   लाटीयान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, आसपा जिलाध्यक्ष जगदीश पाल व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,पूर्व विधायक राजपाल बालियान,अनिल कुमार,सपा नेता सचिन अग्रवाल,राकेश शर्मा, साजिद हसन,आसपा नेता सईदुजम्मा आदि सभी ने जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में भाजपा सरकार व प्रशासन पर भाजपा के पक्ष में चुनाव में व्यापक धांधली,पुलिस प्रशासन के भाजपा के एजेंट के रूप में धांधली के आरोपो के साथ चुनाव का बहिष्कार कर दिया

 विपक्षी नेताओ ने कहा कि मुजफ्फरनगर में लोकतंत्र को कुचल दिया गया है। चुनावी प्रक्रिया को भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बंधक बना लिया है। इसलिए विपक्षी प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्यों  सहित तमाम विपक्षी दल चुनाव का बहिष्कार करते हैं।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित सभी विपक्षी दलों ने कहा कि अगली रणनीति का वह सभी दलों से विचार विमर्श पश्चात खुलासा करेंगे। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव, पूरे शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के मद्देनजर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं सीओ सदर हिमांशु गौरव और शहर कोतवाल योगेश शर्मा और मंडी कोतवाल अनिल कपरवान एवं सिविल लाइंस कोतवाल उम्मीद कुमार ने पूरे शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए थे इस दौरान आने-जाने वाहनों की चेकिंग भी हुई संदिग्ध व्यक्तियों को भी चेक किया गया कुल मिलाकर पूरे शहर में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था पुलिस की नजर आई खास तौर पर शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने अपने अधिनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ शिव चौक एवं मीनाक्षी चौक आदि क्षेत्रों में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए एवं आने जाने वालों की जबरदस्त चेकिंग की तथा लॉक डाउन का भी पालन कराया। कुल मिलाकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में संपूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष ढंग से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया जिला पंचायत अध्यक्ष बने वीरपाल निरवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया है। विपक्ष को इस बात का मलाल रहेगा कि भाजपा विरोध के नाम पर जिन मुस्लिम सदस्यों पर उसे सबसे ज्यादा भरोसा था वे भी उसके कब्जे से बाहर निकल गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...