शनिवार, 3 जुलाई 2021

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने किया चुनाव बहिष्कार

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में विपक्षी दलों ने चुनाव का बहिष्कार करने के साथ ऐलान किया है कि इसे लेकर वे अपनी रणनीति का ऐलान जल्द करेंगे।

मतदान के दौरान हंगामे के बाद चुनाव के बहिष्कार का ऐलान करने के बाद इन नेताओं की संयुक्त बैठक हुई। इसमें विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सतेंद्र बालियान व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज सिंह लाटियान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, आसपा जिलाध्यक्ष जगदीश पाल व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, अनिल कुमार, सपा नेता सचिन अग्रवाल, राकेश शर्मा, साजिद हसन, आसपा नेता सईदुजम्मा आदि सभी ने जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में भाजपा सरकार व प्रशासन पर भाजपा के पक्ष में चुनाव में व्यापक धांधली और पुलिस प्रशासन के भाजपा के एजेंट के रूप में धांधली के आरोपो के साथ चुनाव का बहिष्कार कर दिया। 

विपक्षी नेताआंे ने कहा कि मुजफ्फरनगर में लोकतंत्र को कुचल दिया गया है। चुनावी प्रक्रिया को भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बंधक बना लिया है इसलि विपक्षी प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्यों सहित तमाम विपक्षी दल चुनाव का बहिष्कार करते है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित सभी विपक्षी दलों ने कहा कि अगली रणनीति का वह सभी दलों से विचार विमर्श पश्चात खुलासा करेंगे।

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

यह तो परम्परा रही है जिसकी सरकार उसी का प्रत्याशी जीतेगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...