शनिवार, 3 जुलाई 2021

भाकियू और विपक्ष समर्थकों ने किया जमकर हंगामा, भाजपा के 27 वोटर एक साथ पहुंचे









मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में वोटिंग के बीच ही एक तरह से विपक्ष ने हार मान ली। भाजपा पर सत्ता का दुरूपयोग करने और धांधली करने का आरोप लगाते हुए महावीरचैक पर हंगामा कर रहे भाकियू और विपक्ष के समर्थकों को बैरिकेटिंग कर रोक लिया गया। इस बीच भाजपा के 27 समर्थक एक साथ वोटिंग के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे तो चुनाव की स्थिति साफ हो गई। 

 दर्जनों गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ भाजपा समर्थक वोटर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इससे तय हो गया कि भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल की जीत तय है। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,  विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, विधायक प्रमोद ऊटवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला  सहित बीजेपी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए कलेक्टर परिसर के बाहर पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विधायक प्रमोद ऊटवाल ने कहा वीरपाल निर्वाल जरूर जरूर चुनाव जीतेंगे। दूसरी और भाकियू और संयुक्त विपक्ष के समर्थक महावीर चैक पर हंगामा करते रहे। उन्हें बैरिकेटिंग कर रोका तो वे वहां धरना देकर बैठ गए। विपक्षियों ने किया प्रकाश चैक पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस एवं विपक्षियों के बीच नोकझोंक के चलते बैरिकेटिंग भी उखाड़ दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...