शनिवार, 3 जुलाई 2021

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मूछों की जंग के बीच कडी सुरक्षा के साथ वोटिंग

 






मुजफ्फरनगर। कडी सुरक्षा के बीच आज शुरू हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान के लिए कलेक्ट्रेट  परिसर में बनाए गए मतदान स्थल पर सीधे मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी डाॅक्टर वीरपाल निर्वाल और संयुक्त विपक्ष के सतेंद्र बालियान के बीच सीधे मुकाबले में भाजपा का पलडा भारी नजर आ रहा है। आज इस चुनाव से भाजपा व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान तथा दूसरे खेमे में भाकियू अध्यक्ष चै नरेश टिकैत और संयुक्त विपक्ष की मंूछों की लडाई का नतीजा शाम तक सामने आ जाएगा।


वीरपाल निर्वाल आज राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला मंत्री सुधीर खटीक, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विजय वर्मा सहित दर्जनों भाजपाई कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पहुंचे। भाजपाई पूरी तरह से जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए और खतौली विधायक विक्रम सैनी ने कहा 30 से ज्यादा वोट भाजपा उम्मीदवार को मिलेंगे। 

भारतीय किसान यूनियन के संयुक्त विपक्षी प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान जिला पंचायत सदस्य आरिफा और रालोद नेता पूर्व मंत्री योगराज सिंह जिला पंचायत सदस्य इरशाद और अंकित बालियान को लेकर मतदान स्थल पर पहुंचे।  विपक्षी प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान ने केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान का नाम लेते हुए कहा कि जब उन्हें मेरी जरूरत थी, मैं उनके साथ था, आज मुझे उनकी जरूरत है वह मेरे खिलाफ है। भाकियू समर्थकों ने महावीर चौक पर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। 

मतदान स्थल पर हालांकि केवल वोटर को ही प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन भाजपा और भाकियू समेत विपक्ष के लिए मूंछ का सवाल बने इस चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...