शनिवार, 3 जुलाई 2021

स्वतंत्रता सेनानी की विधवा का निधन


मुजफ्फरनगर । जाट कॉलोनी निवासी स्वतंत्रता सेनानी विधवा जीतकौर का 100 बरस से अधिक आयु में आज निधन हो गया।

उनके पति स्वर्गीय सुखबीर पंवार एलम गांव के मूल निवासी थे जो 1970 के आसपास जाट कॉलोनी में बस गए। उन्होंने ही जाट कॉलोनी के आधे से अधिक लोगों के बैनामे कराए। एक तरह से जाट कॉलोनी बसाने वालो में वह उल्लेखनीय थे। वह चो छोटू राम इंटर कोलिज में शिक्षक (पीटीआई) थे। आज़ाद हिंद फौज में रहे सुखबीर सिंह कई बरस लापता रहे। एक समय उन्हें मृत मान उनकी धर्मपत्नी जीतकौर को दूसरे भाई के साथ ब्याहने की बात भी चली। परन्तु जीत कौर ने इनकार कर दिया। बाद में सुखबीर सिंह लौट आए। उन्हें लोग कैप्टन सुखबीर सिंह के नाम से पुकारते थे। कैप्टन सुखबीर सिंह के तीन पुत्र है। 2 बाहर रहते है।

जीतकौर का आज सवेरे निधन हुआ। 2016 में तत्कालीन जिलाधिकारी डीके सिंह और तत्कालीन एसएसपी बबलू कुमार ने उन्हें स्वतंत्रता सेनानी और जनपद के वृद्ध लोगो के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया था। ईश्वर श्रीमती जीतकौर को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...