शनिवार, 3 जुलाई 2021

आज शनिवार को भी बौछारें दे सकती हैं राहत


नयी दिल्ली। मानसून के पिछड़ने के बावजूद स्थानीय स्तर पर बने सिस्टम के चलते दोपहर बाद दिल्ली वेस्ट यूपी के इलाकों में घने बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं चलने लगीं। थोड़ी देर में कहीं जोरदार और कहीं हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ा राहत दी। शनिवार को कई इलाकों में बादलों और बारिश के आसार हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के पालम इलाके में सबसे ज्यादा 26 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई। जबकि, सफदरजंग मौसम केन्द्र और लोधी रोड मौसम केन्द्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 5.2 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी दिल्ली व आसपास के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान के 40 डिग्री से नीचे आने की संभावना है। लेकिन, रविवार से फिर गर्मी बढेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाएगा। मानसूनी बारिश आठ जुलाई तक आने की संभावना है।

आज का पंचांग और राशिफल : जानिए क्या कह रहे हैं आपके सितारे

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी शाम 05:30 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती सुबह 06:14 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - अतिगण्ड सुबह 11:29 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:22 से सुबह 11:03 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सद्गति के लिए* 🌷

🙏🏻 *जिस किसी के घर में किसी की मृत्यु हो, तो वो चाहे विदेश में रहते हो तो उसकी हड्डियां हरिद्वार भेज न पाएँ लेकिन, आंवले के रस में उसकी हड्डियां धो लें, और वहीं किसी नदी में डाल दे तो दुबारा उस मृतक आत्मा का जन्म नहीं होगा, उसकी सद्गति होगी, ऐसा पुराणों में लिखा है ।*

🙏🏻 *

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *खाँसी में तुरंत लाभ हेतु* 🌷

😫 *१) कच्ची हल्दी का रस पियें |(मात्र:बच्चों के लिए पाँव से आधा तथा बड़ों के लिए १ चम्मच)*

😫 *२) अदरक का छोटा – सा टुकड़ा चूसें |*

😫 *३) २ – ३ काली मिर्च चूसें अथवा काली मिर्च चबाकर गुनगुना पानी पियें |*

😫 *४) अत्यधिक खाँसी में एक-एक चम्मच अदरक व नागरबेल (पान के पत्ते) के गुनगुने रस में थोडा सा पुराना गुड या शहद मिलाकर पीना उत्तम हैं |*

🙏🏻 *

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्जे के भार से बचें* 🌷

👉🏻 *उबटन वाला स्नान* 👈🏻

1⃣ *१ गेहूँ*

2⃣ *२ चावल ( जो ज्वार खाते हों वो ज्वार और जो चावल खाते हों वो चावल ले सकते हैं )*

3⃣ *३ मूँग*

4⃣ *४ चना*

5⃣ *५ उड़द*

6⃣ *६ जौं*

7⃣ *७ तिल कर्जे के भार से छुड़ाने में बड़ा काम करेगा | सप्तधान उबटन का स्नान रोज करो | बहुत मदद मिलेगी .... गृह पीड़ा दूर होगी बहुत फायदा होगा |*

🙏🏻 


📖 *

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज आप किसी कार्य को करने में किसी से सहयोग नहीं मांगेंगे, तो वह भी आज आपको अपने आप ही मिल जाएगा और आपके कार्य पूरे होंगे, लेकिन आज यदि आप किसी को कोई सीख देंगे, तो वह सही की जगह गलत हो सकती है, इसलिए यदि ऐसा करना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर करें। यदि आप अपने घरेलू कार्य को आगे के लिए टालेंगे, तो आपके परिजन आपसे नाराज हो सकते हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने व्यापार में अपनी पुरानी गलतियों से कुछ सीख लेंगे। आज दोपहर के समय आपका अपने परिजनों व किसी परिचित को लेकर मनमुटाव हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्ते खराब कर सकते हैं। आज आपके घर परिवार के सदस्य आपके खर्चों में बढ़ोतरी कराएंगे, जो आपकी आमदनी से अधिक होगी, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। किसी घर परिवार के सदस्यों से आज आपकी अनबन हो सकती है, इसलिए आपको अपने स्वभाव में नरमी बनाए रखनी होगी, नहीं तो यह आपके रिश्ते में दरार डाल सकती है। आज पारिवारिक बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपके दिमाग में नई-नई योजनाएं आएंगी। आज आपको अपने व्यापार के लिए कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फल दायक रहेगा। आज आपकी घर परिवार में यदि आपके आवश्यकता हो, तो ही अपने विचार रखें अन्यथा आप को मानहानि हो सकती हैं। भाई बंधुओं से किसी पुराने विवाद को लेकर तीखी झड़प होने की आशंका है। आज आपको अनैतिक गतिविधियों से दूर रहना होगा। आज आपको आपके व्यापार में लाभ कम होगा, बस आपके दैनिक खर्चे ही आसानी से निकाल पाएंगे, लेकिन आपको अपने भविष्य की चिंता सता सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता के साथ कुछ जरूरी कार्य पर विचार विमर्श कर सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको धन के साथ-साथ मान-सम्मान भी दिलवाएगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि धन उधार दिया हुआ है, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने का मन बनाएंगे, जिसमें काफी हद तक आपको सफलता भी प्राप्त होगी। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आप सामाजिक कार्य में भी अधिक रुचि लेंगे। आज आप अपने आसपास के लोगों के खातिरदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आप की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। आज आपने जिस भी कार्य को करने का मन बनाया होगा, वह पूरा होगा और उसमें आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी। यदि आज आप किसी भूमि भवन आदि खरीदने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से प्राप्त हो सकते हैं। साझेदारी में यदि कोई व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके अंदर एक नई चेतना जागृत करेगा, जिसके कारण आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए उतावले रहेंगे। आज आप जो भी कार्य करे वह बहुत ही सोच समझ कर करें ,नहीं तो वह आपको परेशानी की दे सकता है। आज आपके घर व परिवार के सदस्य आपसे अपनी इच्छा पूर्ति कराने की जिद कर सकते हैं, जिसके कारण आपको कुछ धन भी व्यय करना पड़ेगा। आज आप धार्मिक व सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। किसी तीर्थ स्थान पर यात्रा की योजना भी आज बना सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपनी सेहत के प्रति भी ध्यान देना होगा क्योंकि यदि आपको लंबे समय से कुछ तनाव चल रहा था, तो उसके कारण आज आपके शारीरिक कष्ट में वृद्धि हो सकती है। आपको सिर दर्द इत्यादि परेशान कर सकते हैं। सरकारी एवं संपत्ति संबंधित मामलों में आज आपकी कुछ उलझनें बढ़ सकती हैं। आज आपको किसी अपने रिश्तेदार के माध्यम से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका शांतिप्रिय रहेगा। आज धन संबंधित मामलों में आपकी छवि ईमानदार वाली रहेगी। आज कार्य के आरंभ में आपको ज्यादा काम देखकर घबराहट होगी, लेकिन थोड़ी परिश्रम से ही वह समाप्त होगा, जिससे आप प्रसन्न होंगे। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों व अपने सीनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी। आज आपको अपने किसी मित्र या परिजन के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता हैं। घरेलू वातावरण में भी आज कुछ छोटे-मोटे खर्च आपको परेशान कर सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभ के साथ-साथ खर्चे वाला भी रहेगा। आज आप जितना लाभ कमाएंगे, उससे ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन को बनाकर रखना होगा, नहीं तो आपको भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज उत्तम सफलता प्राप्त होगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अधिक कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसके कारण में कुछ मानसिक तनाव भी हो सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज आप अपने घर अथवा व्यवसाय दोनों के कामों में आवश्यकता से ज्यादा दिमाग लगाएंगे, जिसका आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ज्यादा समझदारी के कारण आप के लिए गए निर्णय गलत साबित हो सकते हैं। आज आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आज आपको किसी भी प्रकार के जोखिम वाले कार्यों को करने से बचना होगा। यदि आज किसी कार्य में जोखिम उठाया, तो वह भविष्य में आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के विवाह के प्रस्ताव को मंजूर करना पड़ सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल फलदायक रहेगा। व्यवसाय में सफलता मिलने पर मन अनैतिक साधनों से कमाई की ओर आकर्षित होगा, लेकिन लेकिन इससे स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती है। आज आपका अधिकांश समय प्रियजनों के कारण विचलित हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ भविष्य की योजनाओ पर विचार विमर्श भी कर सकते हैं। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग व सानिध्य भी आज आपको प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए आज दिन कुछ चुनौती भरा रह सकता है


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभ आशीष


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल


मुजफ्फरनगर । थाना खतौली में आज सोशल मीडिया में फेसबुक वाल पर एक यूजर अखिलेश पंडित ने अपनी फेसबुक वॉल पर केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से सांसद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संबंध में अपशब्द कहे जो बड़े ही निंदनीय है।  जिसे देखकर  कांग्रेस पार्टी के नेताओं में खलबली मच गई कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसा बहुत बार हो चुका है अब बर्दाश्त के बाहर है जिला महामंत्री ब्रजभूषण शर्मा का कहना है यह बेहद आपत्तिजनक संसदीय गरिमा के प्रतिकूल अशोभनीय भाषा का प्रयोग करता है फेसबुक पर सोशल मीडिया पर चित्र पोस्ट करता है इसके अलावा फेसबुक वॉल पर अनेक चित्र और पोस्ट कर रखी हैं जिनसे हम सम्मानित व्यक्तियों के चरित्र हनन तथा समाज में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली सामग्री पोस्ट की जाती है  राहुल गांधी  के प्रति अशोभनीय वर्तमान पोस्ट से देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं तथा कांग्रेस जनों में रोष व्याप्त है आज कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ता थाना खतौली में पहुंचे और अखिलेश पंडित के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की एप्लीकेशन दी है वही थाना खतौली प्रभारी ने  ऐसी पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

मुजफ्फरनगर के बागोवाली में एन आई ए का छापा, दो संदिग्ध दबोचे


मुजफ्फरनगर । कैराना के बाद मुजफ्फरनगर में भी एनआईए ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बागोवाली में दबिश देकर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार एनआईए ने पुरकाजी के गांव उदयावाली में भी दबिश दी, लेकिन यहां से कोई उनके हत्थे नहीं चढ़ा। सूत्रों की मानें तो यूपी में सक्रिय आतंकियों की धरपकड़ के लिए एनआइए ने यह छापेमारी की है। गुरुवार देर शाम एनआईए की टीम ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बागोवाली में दबिश देकर दो लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि नई मंडी पुलिस को छापेमारी की भनक तक नहीं लगी। इसके बाद टीम ने पुरकाजी थानाक्षेत्र के गांव उदयावाली में भी दबिश दी। बताया गया है कि यहां पर टीम को एक संदिग्ध महिला की लोकेशन मिल रही थी, लेकिन वह नहीं मिली । टीम दोनों संदिग्धों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई। सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में सक्रिय आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के शूटरों और उसके साथ नशे की तस्करी में लगे लोगों की तलाश में यह छापे की कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान टीम ने नशीले पदार्थ समेत अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। टीम ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस अफसरों से जानकारी साझा नहीं की। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि एनआईए की टीम आयी थी। एनआईए ने स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया वन महोत्सव सप्ताह के दौरान वृक्षारोपण


 मुजफ्फरनगर । वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृक्ष रोपित कर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और प्रदेश को हरा-भरा रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगायें।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन महोत्सव सप्ताह (1 जुलाई से 7 जुलाई तक) को वृक्षारोपण जन आंदोलन के रूप में मनाने तथा इस दौरान 30 करोड वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कडी में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर के डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज, जैन कन्या डिग्री कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आवास विकास कॉलोनी, एस.वी.एम. योग एण्ड हेल्थ साइंस कॉलेज आदि स्थानों पर वृक्षारोपण कर इस जन आंदोलन का शुभारंभ किया।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एक सप्ताह के अंदर 30 करोड वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है वहीं मुजफ्फरनगर में रोपित किये जाने वाले वृक्षों की संख्या 30 लाख होगी।

पेड-पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि महामारी के समय में, वन महोत्सव न केवल मदर नेचर का उत्सव बन जाता है, बल्कि मानव जीवन को नुकसान से बचाने का एक उत्सव भी बन जाता है। ऐसे में, हम सभी को इस जन आंदोलन का हिस्सा बनकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हैं तथा अन्य लोगों को भी पर्यावरण की रक्षा, संरक्षण और विकास के लिए प्रेरित करना है।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, डी ए वी इंटर कालेज के प्रबंधक अभिनव सुशील, प्रधानाचार्य शिव कुमार यादव, जैन डिग्री कालेज के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव रुपेश जैन, प्रधानाचार्य सीमा जैन, सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुगंध जैन, आई टी आई प्रधानाचार्य मनोज दुबे, आवास विकास कालोनी के अध्यक्ष विकास बालियान, योगेश शर्मा, जिला वन अधिकारी सूरज कुमार आदि रहे।

उत्तराखंड में सियासी घमासान तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

 


देहरादून । उत्तराखंड सरकार में इसी साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली तीरथ सिंह रावत ने त्यागपत्र दे दिया है। उन्हें त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह सीएम बनाया गया था। अगर उनका इस्तीफा मंजूर होता है तो उत्तराखंड को फिर एक नया सीएम मिलेगा।तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को, पिछले 24 घंटों के भीतर दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी। मुलाकातों के इस दौर से प्रदेश में एक और नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें आरंभ हो गई। नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुख्यमंत्री की लगभग आधे घंटे की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रावत के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

खबर आ रही है कि तीरथ सिंह रावत ने ताजा राजीनितक हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उनका इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं।

विधायक उमेश मलिक ने ने किया बुढ़ाना विधानसभा में वृक्षारोपण



 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के अंदर बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक एसडीएम अजय अम्बष्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के अंदर कई जगहों पर वृक्षारोपण किया और क्षेत्र वासियों से अपील की कि सभी लोग वृक्षारोपण करें और जीवन बचाएं। 

हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों का शपथ समारोह के साक्षी बने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल

 


मुजफ्फरनगर। हिंदू हितों की रक्षा, राष्ट्र भक्ति, बहन बेटियों का सम्मान करते आज हिन्दू महासंघ का शपथ समारोह वाटिका रेस्टोरेंट ओमेगा होटल के सामने रेलवे रोड में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान व राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. संजीव बालियान व कपिलदेव अग्रवाल को हिंदू एकता के प्रतीक पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर हिंदुत्व की रक्षा का भार सर्वसम्मति से सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतुल कुमार गर्ग टीटू ने की व संचालन संयोजक सुरेंद्र मित्तल ने किया। मंच पर प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, संयोजक बिट्टू सिखेडा शिवसेना, पवन सिंघल भारत रक्षा मंच, प्रवीण जैन हिंदू शक्ति संगठन, वरिष्ठ नेता संजय अग्रवाल, पं. बृज बिहारी अत्री आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मंत्री डा. संजीव बालियान ने हिन्दू महासंघ के गठन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 27 हिंदू संगठनों का एक प्लेटफार्म आना गौरव की बात है। उन्होंने हिंदू महासंघ को हिंदू एकता के लिए कार्य करने में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने कहा कि हिंदू हितों की लड़ाई लड़ने के लिए हिंदू महासंघ का गठन कर सराहनीय काम किया गया है। हिंदू महासंघ को इस संघर्ष में उनकी तरफ से हर संभव सहायता देने का वादा किया है। हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को आगे के संघर्ष के लिए सभी संगठनों की ओर से एक तलवार भेंट की गई। सभी संगठनों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में एक स्वर में जयश्री राम का नारा लगाते हुए उदघोष किया। बहन बेटियाँ के सम्मान की सुरक्षा के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हिंदू हितों की रक्षा के लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा और धरातल पर रहकर देशद्रोही को ललकारा जाएगा। इस मौके पर पंडित रामानुज दूबे, चमनलाल कुक्की, नवीन कश्यप, शालू सैनी, ओमप्रकाश मिश्रा, मनीष चौधरी गोलू, कशिश गोयल, कुलदीप गोस्वामी, जल सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।


सुभाष चौहान ने वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक


मुजफ्फरनगर । कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान के नेतृत्व में मास्क एवं सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण चरथावल कस्बे में किया । अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा कि आज चरथावल क्षेत्र में लोगों को जागृत किया गया, क्षेत्रवासी लापरवाही बिल्कुल भी ना करें क्योंकि कोरोना महामारी नए नए रूपों में बदल बदल कर सामने आ रही है एवं आम जनमानस को क्षति पहुंचा रही है इसलिए वैक्सीनेशन अवश्य कराएं डॉ सुरेश त्यागी जी ने कहा यह देखा जा रहा है की आम जनमानस अत्यधिक लापरवाही बरत रहा है लॉकडाउन हटने के पश्चात बेपरवाह हो गया है जोकि किसी भी स्थिति में उचित नहीं है कोरोना का यह स्ट्रेन अत्यधिक घातक है इसलिए सावधानी बरतनी अति आवश्यक है। मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण चरथावल कस्बे में इसीलिए किया जा रहा है की लोगों को जागरूक किया जा सके लोगों को समझना चाहिए कि यह बीमारी स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हैअपने आप में इसके घातक दुष्परिणाम है । चरथावल क्षेत्र के कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कश्यप ने कहा कोरोना की थर्ड वेव आने की पूरी पूरी संभावनाएं हैं, अतः सभी जनपद वासियों को जल्द से जल्द एवं अधिक से अधिक संख्या में कोरोना का टीका लगवा लेना चाहिए , क्योंकि पिछली दो कोरोना की लहर में यह देखने में आया है कि जिन्होंने कोरोना का एक टीका भी लगवा लिया था उनमें से कुछ लोग टीका लगवाने के बाद भी कोरोना की चपेट में आ गए लेकिन कोरोना वायरस उसको कोई भी क्षति नहीं पहुंचा पाया ।इसलिए हम सभी लोगों को सभी जनपद वासियों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवा कर अपने एवं अपने परिवार के लोगों को सुरक्षित रखना चाहिए साबुन से बार-बार हाथों को धोना चाहिए एवं अनावश्यक भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं। 

आज के इस मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारीगण में धर्मराज त्यागी,संजीव वर्मा,सतीश तायल, राजेश जुनेजा,सचिन त्यागी,विकास त्यागी,असगर भाई,निखिल कंसल, सतीश,इरशाद,आरिफ,तस्लीम,मानु त्यागी,जसवीर त्यागी,ला० सतीश गर्ग, अभिनव,राजू,उवेश,समीर,नजर अंसारी आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे



रक्तदाता ने पौधरोपण कर मनाया जन्म दिन


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी निवासी युवक इंद्रजीत धवन ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर अनोखा संदेश दिया। 

यूं तो वृक्षारोपण कोई नई बात नहीं लेकिन जिस प्रकार इंद्रजीत ने गांधी कॉलोनी के बाजार में व्यापारियों को राजी करके बाजार में ही दुकानों के सामने वृक्षारोपण करवाया वह अपने आप में काफी सराहनीय कदम है। इंद्रजीत धवन पर्यावरण प्रेमी होने के साथ-साथ नियमित रूप से रक्तदान भी करते हैं अभी तक समर्पित युवा समिति एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इंद्रजीत 20 बार रक्तदान कर चुके है।इं द्रजीत ने बताया के जन्मदिन पर  वृक्षारोपण करने का सुझाव समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य श्री संजीव अरोड़ा जी ने दिया तो तुरंत ही आसपास के दुकानदारों से बात की ,वृक्षारोपण का लाभ बताने पर सभी ने तुरंत हामी भर दी व तुरंत वृक्षारोपण किया गया।  इस अवसर पर अशोक कुमार , आकुल कुमार , परमजीत सिंह , सोनू पाल, टोनी, धर्मपाल जी , महेंद्र मलिक , शुभम मालिक , विपिन कुमार आदि का सहयोग रहा

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...