शनिवार, 3 जुलाई 2021

आज शनिवार को भी बौछारें दे सकती हैं राहत


नयी दिल्ली। मानसून के पिछड़ने के बावजूद स्थानीय स्तर पर बने सिस्टम के चलते दोपहर बाद दिल्ली वेस्ट यूपी के इलाकों में घने बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं चलने लगीं। थोड़ी देर में कहीं जोरदार और कहीं हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ा राहत दी। शनिवार को कई इलाकों में बादलों और बारिश के आसार हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के पालम इलाके में सबसे ज्यादा 26 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई। जबकि, सफदरजंग मौसम केन्द्र और लोधी रोड मौसम केन्द्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 5.2 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी दिल्ली व आसपास के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान के 40 डिग्री से नीचे आने की संभावना है। लेकिन, रविवार से फिर गर्मी बढेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाएगा। मानसूनी बारिश आठ जुलाई तक आने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...