शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

अभी और आग बरसेगा सूरज, राहत के आसार नहीं


नई दिल्ली. भीषण गर्मी से बिलबिलाते लोगों को अभी राहत के आ आसार नहीं हैं। देश में करीब 50 से ज़्यादा शहरों में पारा 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है. गर्मी से बेहाल दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून के आने में एक हफ्ते तक की देरी हो सकती है. यानी आने वाले कई दिनों तक गर्मी से किसी भी तरह की राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. देश के जिन हिस्सों में इस समय मानसून की बारिश होनी चाहिए थी. वहां पर लू चल रही है इसके पीछे मौसम चक्र में बदलाव दिख रहा है. 

राजधानी दिल्ली और आधे देश में आसमान से आग बरस रही है. धरती उबल रही है, गर्म हवाओं से लोगों के हलक सूख रहे हैं, मानसून के महीने में भी लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. पारा है कि 45 के पार पहुंच गया है. उत्तर भारत में गर्मी के कहर का अंदाजा कुछ शहरों के तापमान में साफ दिख रहा है.

मुकदमा दर्ज, भाकियू ने थानों का घेराव लिया वापस


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि किसानों का दबाव रंग लाया और गाजीपुर बॉर्डर पर हमला करने वाले दंगाइयों पर वह केस दर्ज कर लिया गया है। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि थानों पर चल रहे धरने को समाप्त कर दिया जाए। भारतीय किसान यूनियन की ओर से भी पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भाकियू प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने यह जानकारी दी।

शहर के इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित


मुजफ्फरनगर । आज 2 जुलाई को 33, केवी अरेवा, 33 केवी सुरेंद्र नगर एवं 33 केवी नुमाइश कैंप की ३३के.वी.लाइनों के समीप आ रहे पेड़ों की छटाई की जायेगी जिस कारण उक्त 33 केवी नुमाइश कैम्प बिजलीघर के फीडर की सप्लाई सुबह 9 से 12 बजे तक बाधित रहेगी । नितिन अरोड़ा अवर अभियंता ने यह जानकारी दी। 

इसके अलावा सुजरु खालापार फीडर का शटडाउन सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद रहेगा। खालसा पट्टी व शामली रोड फीडर आज सुबह 05:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगा। यह शटडाउन लाइन पर सुधारात्मक कार्य करने के लिए लिया जाना है। 

सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि पानी की व्यवस्था पहले कर लें। व संयम बनाये रखे। एसडीओ प्रणव चौधरी ने यह जानकारी दी।

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बल को योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा अलर्ट पर रहने के लिए, क्या है कारण


 लखनऊ l सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तमाम जिलों की पुलिस को सतर्क रहने आदेश दिया है। योगी ने कहा कि प्रदेश भर में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बल अलर्ट मोड में रहे। चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले किसी भी अराजक तत्वों के साथ पूरी सख्ती की जाए।

आढ़तियों से दो करोड़ की ठगी कर व्यापारी फरार


मुजफ्फरनगर । आंध्र प्रदेश के आढ़तियों को खतौली का एक व्यापारी करीब दो करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए आंध्रप्रदेश के आढ़तियों ने जनपद में डेरा डाल रखा है। गुरुवार को आढ़तियों ने कोतवाल से आरोपी को पकड़ने की मांग की। 

बताया गया है कि ठगी के शिकार आध्र प्रदेश आनन्तपुर जिला ताडी पटरी तालुका के गांव रंगराजुगुनता के निवासी हैं। यहां आए राम मोहन रेड्डी ने बताया कि अपने क्षेत्र के किसानों से केले खरीद कर व्यापारियों को बेचने का काम करते हैं। पिछले करीब एक साल पूर्व खतौली निवासी युवक केले का व्यापार करने के लिए पहुंचा। कुछ दिन तक तो व्यापारी ने उसको केले की कीमत अदा की। करीब दस लाख उधार हो जाने पर व्यापारी से जब रुपयों की मांग की तो उसने कहा कि माल देगा तभी तो बकाये का भुगतान होगा।करीब एक साल में 35 लाख का उधार व्यापारी पर हो गया। अधिक रुपया उधार होने पर व्यापारी फर्म का नाम बदल कर दूसरे आढ़ती के पास पहुंच गया। उससे भी करीब 25 लाख का उधार कर लिया। ऐसे ही करीब सात-आठ आढ़तियों को करीब दो करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गया। व्यापारी से जब फोन पर पैसे देने की बात करते है तो वह जान से मारने की धमकी देते है। कुछ दिन पूर्व व्यापारी को नोटिस भी भेजा। नोटिस के बाद व्यापारी से वार्ता हुई जिसमे उसने उधार की नगदी देने का वादा कर लिया। वादे के अनुसार जब नगदी वापस मांगी गई तो उसने फोन ही बंद कर लिया। व्यापारी के फर्म की जांच की तो पता चला कि वो नकली पाई गई। व्यापारी द्वारा दिए गए चैक के आधार पर उसका पता किया। आढ़ती के साथ नागेश्वर रेडडी,गैंग रेडडी, नारंग तालुका आदि मौजूद रहे। कोतवाल ने आढ़तियों को व्यापारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

सीए दिवस पर किया पौधरोपण

 


मुजफ्फरनगर। जिले की सीए शाखा में सीए दिवस का आयोजन जैसा कि अवगत हैं द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया को आज 1 जुलाई 2021 को 72 वर्ष पूरे हो गए हैं। इसकी 73 की वर्षगांठ आज बड़े उत्साह व उमंग के साथ पूरे हिंदुस्तान की सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट शाखाओं में व हेड ऑफिस में मनाया गया। इसी क्रम में आज मुजफ्फरनगर की सीए शाखा जो जानसठ रोड पर स्थित है उसमें भी सीए दिवस का आयोजन किया गया। इसलिए दिवस के आयोजन पर पहले झंडा फहरा कर सीए मोटो सांग व राष्टीय गान के साथ मनाया गया। उसके उपरांत ब्रांच में बहुत सारे पेड़ों का लगाकर मंचन किया गया। लगभग 100 से ज्यादा पेड़ मुजफ्फरनगर ब्रांच के द्वारा लगाए गए व सैकड़ों पेड़ मेंबर्स को व्रक्षारोपण के लिए वितरित किये। ब्रांच शाखा चेयरमैन सीए गौरव गर्ग ने बताया कि पेड़ पौधों के बगैर जीवन की संभावना सोचना अकल्पनीय हैं। इस मौके पर ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी सीए निखिल अरोरा वाइस चेयरमैन नितिन अग्रवाल वह वह कोषाध्यक्ष व विद्यार्थियों के एसोसिएशन के चेयरमैन राजकुमार शर्मा व एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए संजय सिंघल का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस मौके पर मुजफ्फरनगर से आए प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट पास्ट चेयरमैन सीए अजय जैन,  सीए पवन गोयल, सीए राजकुमार शर्मा, सीए वी के छाबड़ा, सीए राधेश्याम गर्ग , सीए विपिन कुच्छल, सीए शीतल जैन के साथ सीए अंकित मित्तल, सी ए पंकज गोयल,  सी ए अरविन्द्र सिंह, सी ए विपिन संगल, सी ए अजय अग्रवाल, सी ए तरुण दत्त व अन्य सी ए भाई व सी ए विद्यार्थियों के द्वारा भी इस समारोह में हिस्सेदारी की।

इनरह्वील क्लब ने डाक्टरों को सम्मानित किया



मुजफ्फरनगर । इनर व्हील क्लब मुज़फ्फरनगर में आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। 

इनर व्हील क्लब मुज़फ्फरनगर में आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे का आयोजन किया गया। पहला नेशनल डॉक्टर्स डे जुलाई 1991 में मनाया गया था। यह दिन डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है, जो चौबीसों घंटे अपनी सेवा प्रदान करते हैं। नेशनल डॉक्टर्स डे का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज इस महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर डॉक्टर्स लोगों को नया जीवन देने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं इनर व्हील क्लब मुज़फ्फरनगर ने आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे पर मुज़फ्फरनगर जिले के डॉक्टर्स को समानित किया जिसमे डॉ अनुभव सिंघल , डॉ गीतांजलि वर्मा, डॉ सुधीर लूथरा, डॉ वैकुण्ठ अग्रवाल शांति मदन हॉस्पिटल,डॉ गौरव कुमार निर्वाल निर्वाल हॉस्पिटल, डॉ अंचित गुप्ता इवान हॉस्पिटल, डॉ मंजू प्रभाकर और डॉ मनोज काबरा, डॉ शिशिर आदि उपस्थित रहे। कोरोना काल की वजह से सब डॉक्टर्स के क्लिनिक जा कर उन्हें समानित किया गया। इस मे इनर व्हील क्लब मुज़फ्फरनगर की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 310 (2020-2021) श्रीमती संतोष शर्मा , प्रेजिडेंट डॉ रिंकू एस गोयल, सेक्रेट्री मीनाक्षी मित्तल और क्लब एडिटर पायल सिंघल जी रही। सभी ने समस्त डॉक्टर्स को कोरोना काल मे 24 घंटे अपने काम मे लगे रहने और सभी जनता की मदद के लियें समानित किया।

जाति तोड़ो समाज जोड़ो की हुंकार के साथ आज़ाद समाज पार्टी की साइकिल यात्रा शुरू

 


सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के द्वारा मंडल कार्यालय पैरामाउंट ट्यूलिप दिल्ली रोड़ से जाति तोड़ो समाज जोड़ो के नारे के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद द्वारा साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया। उन्होंने जाति तोड़ो समाज जोड़ो के नारे की हुंकार के साथ दलितों पिछड़ों मुस्लिमों आदिवासियों व वंचितों को संगठित कर उनकी आवाज बुलंद करने के संकल्प के साथ इस यात्रा की शुरुआत की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि यह यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में 21 जुलाई तक चलाई जाएगी। वह अलग-अलग जिलों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस साइकिल यात्रा में शामिल रहेंगे। टिंकू कपिल मीडिया प्रभारी ने बताया कि जिले में इस यात्रा को 21 दिन तक राजन गौतम की अगवाई में चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा के दौरान 6743 जातियों में बांटे गए बहुजन समाज को जोड़ने की मुहिम चलाई जाएगी। 

इस दौरान आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष करणवीर सिंह, कमल वालिया, मोहम्मद गाजी, पूर्व विधायक हाजी एहसान कुरेशी, पूर्व मंत्री विनोद तेजीयान, राकेश मौर्य, जिला प्रभारी प्रवीण गौतम, विजय गौतम, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट अजय कुमार ,डॉक्टर बृजपाल सिंह, विधिक सलाहकार एडवोकेट संदीप कंबोज, मेहर दास गौतम, प्रधान मंसूर अली, रकम सिंह, जिला पंचायत सदस्य मंसूर अंसारी आदि रहे।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर आयोजित शिविर में 101 लोगों ने किया रक्तदान

 


सहारानपुर। नगर विधायक संजय गर्ग के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सपाईयों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के उज्जवल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना हुए उनका जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। 

 इस अवसर पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 48 वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें 101 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। नगर विधायक संजय गर्ग ने कार्यकर्तायो से कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर विकासपुरुष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करे।

 इस दौरान आज़म शाह, वरिष्ठ पार्षद अभिषेक उर्फ टिंकू अरोड़ा, प्रणव शर्मा, राहुल शर्मा, पार्षदसुशील सोनकर - शावेज़ सोनू त्यागी,वरदान घावरी,नागेंद्र राणा,अजय पटेल, काशिफ अल्वी आदि रहे। 

     रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

कैराना के आतंकी हैं रिटायर्ड फौजी के बेटे


शामली। कभी पाकिस्तान से तस्करी के गठरी कारोबार में बदनाम रहे कैराना का नाम अब आईएसआई से जुड रहा है। हैदराबाद से गिरफ्तार तश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कैराना के मूल निवासी दोनों भाई इमरान खान उर्फ इमरान मलिक और नासिर खान कई वर्षों से हैदराबाद में रहकर कपड़ा बेचने का काम कर रहे थे। उनका पिता मूसा खान रिटायर फौजी है और कैराना में अपने घर पर अकेला रहता है। गुरुवार को वह घर पर नहीं मिला। किरायेदार ने बताया कि घुटने का ऑपरेशन कराने के लिए मुजफ्फरनगर गया हुआ है।

17 जून को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल से धमाका हुआ था।तभी से यूपी बिहार तेलगाना की एटीएस टीम मामले की जांच कर रही थी। बाद में ब्लास्ट की जांच को एनआईए को सौंप दिया गया था। एनआईए ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी है कि हैदराबाद में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके नाम इमरान खान और नासिर खान दोनों सगे भाई हैं और मूल रूप से जनपद शामली के कस्बा कैराना के मोहल्ला कस्थवाड़ा के रहने वाले हैं।साथ ही पकड़े गए दोनों आतंकवादियों के पिता मूसा खान भूतपूर्व सैनिक हैं।जो 1962 में भारत चीन के बीच हुए युद्ध में लड़ाई लड़ चुका है।गुरुवार को जब मीडिया ने कैराना कस्बे के मोहल्ला कस्थवाड़ा में पहुंचकर दोनों आतंकवादियों के घर जाकर देखा तो घर पर ताला लगा हुआ था। जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि मीडिया द्वारा इमरान और नासिर की हैदराबाद में पकड़े जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।जो हैदराबाद में रहकर कपड़े का कारोबार करते हैं। 23 जून को भी मोहल्ला ऑल खुर्द एवं मोहल्ला बिसातयान निवासी कपिल एवं सलीम को एटीएस ने उठाकर ए एन आई को सौंप दिया था। जिस तरह बम धमाकों में कैराना से इतने लोग उठाए जा चुके हैं। एक बार फिर कैराना पर यह बदनुमा दाग लग गया है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...