गुरुवार, 1 जुलाई 2021

लायंस क्लब उन्नति ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप



मुजफ्फरनगर । लायंस क्लब मुजफ्फरनगर उन्नत्ति ने विशाल मेगा वैक्सिनेशन कैम्प लगाया। 

लायंस क्लब मुज़फ्फरनगर उन्नत्ति ने लायन अनिल कंसल कंसल व पीयूष अग्रवाल के चेयरमैन दोनों के नेतृत्व में लगाया विशाल मेगा वकिसिनेशन कैम्प जिसमें शहर के 18 साल के युवा से लेकर 90 साल तक के बुजर्ग ने वाक्सिनेशन लगवाकर कैम्प का लाभ लिया। कैम्प का उदघाटन लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ गौरव गर्ग,व डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रजनीश गोयल बीजेपी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,सीएमओ डा.मुनेहित सिदकी, डा.गीतांजलि वर्मा ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर किया।

   वर्धमान जैन भवन के ऐसी हाल व मनमोहन जैन की धर्मशाला नई मंडी में लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य सीए.लायन अजय अग्रवाल कैबिनेट सेकेट्री, व रीना अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन अमित गर्ग जोनचेयरमैन के नेतृत्व मेंं अध्यक्ष अतुल ऐरन, सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष अमित मित्तल, के सानिध्य मे इस विशाल कैम्प को देखकर विपुल भटनागर जी अचिंत मित्तल, रेनू गर्ग जी बीजेपी के व समस्त उपस्थित जन सम्मुह ने कैम्प की मुक्त कंठ से प्रशंसा की वैक्सीनेशन के लिए आने वाले प्रत्येक बच्चों व समस्त जन सम्मुह को फ्रूटी व कोल्डड्रिंक दी गयी इसकी सभी ने बहुत सराहना की।

   सुबह 9 बजे से ही हाल में भारी भीड़ होने लगी थी और शाम 4.30 तक भारी भीड़ रही व 450 वैक्सीन डोज लग चुकी थी, कैम्प में अनिल कंसल, सीए अजय अग्रवाल, मनीष बंसल, अतुल ऐरन, अमित मित्तल, लायन रीना अग्रवाल प्रतिभा बंसल,अमित गर्ग, आलोक गुप्ता, रेणु गुप्ता,तनुजा ऐरन आदि का विशेष योगदान रहा, कैम्प में मुख्यरूप से राजीव माहेश्वरी, आदित्य भरतिया, राहुल माहेश्वरी, पंकज अग्रवाल, हर्षवर्धन जैन, आरती अग्रवाल आदि शहर के  अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, कैम्प में डॉक्टरों की हॉस्पिटल की टीम का भारी योगदान रहा।

 डॉक्टर डे पर डॉक्टर मनोज काबरा व डॉक्टर यश अग्रवाल को जीवन प्रकाश हॉस्पिटल में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ गौरव गर्ग व डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रजनीश गोयल द्वारा उनके जीवन प्रकाश हॉस्पिटल में जाकर सम्मानित करते हुए साथ में डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेकेट्री अजय अग्रवाल सीए, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल कंसल,जोन चैयरमेन अमित गर्ग, अध्यक्ष अतुल ऐरन, आलोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रालोद ने भाकियू के सुर में मिलाया सुर

 


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष अजित राठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कल गाजीपुर बॉर्डर पर हुई घटना भाजपा की फूट डालो राज करो की नीति का परिणाम है। 

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे शांतिपूर्ण किसान आंदोलन को जब सरकार किसी भी प्रकार से बदनाम करने के प्रयास में विफल रही तो समाज मे जातिगत विद्वेष पैदा करने का कुत्सित प्रयास किया गया और किसान आंदोलन को बदनाम करने के इस प्रयास की रालोद पार्टी कड़ी निंदा करती है। किसानों के साथ राष्ट्रीय लोकदल हरदम हर परिस्थिति में खड़ी है।

जिले में मिले पांच कोरोना पाजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज पांच कोरोना पाजिटिव मिले। आज 13 लोगों को डिस्चार्ज किया गया । अब 89 एक्टिव पॉजिटिव केस बचे हैं।



बुके और माला लेकर सम्मान अभियान पर निकली अंजू अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । चेयरमैन पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा प्रातः कमला नेहरू वाटिका में पालिका के सभासदगण और अधिकारियों व कर्मचारियों को साथ लेकर वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में 5200 वृक्ष पालिका द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। वाटिका प्रभारी एवं वाटिका सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए कि समय से उचित स्थानों पर लक्ष्य अनुरूप माननीय सभासदगण एवं नगरीय जनता का सहयोग लेते हुए वृक्षों को लगाते हुए इनकी देखभाल अवश्य रखें एवं वाटिका को भी सुव्यवस्थित बनाए रखें l

इसके बाद अंजू अग्रवाल के द्वारा वार्ड संख्या 11 के सभासद राहुल पवार को साथ लेकर मोहल्ला भर्तियां कॉलोनी मुकुल गोयल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डीजीपी बनाए जाने पर उनकी माताजी श्रीमती हेमलता गोयल को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया गया तथा बधाई दी। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि मुकुल गोयल के द्वारा पुलिस विभाग के प्रदेश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने से पूरे मुजफ्फरनगर जनपद का नाम उनके द्वारा रोशन किया गया है l इसके लिए माता जी श्रीमती हेमलता गोयल जी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई l

तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा द्वारा वैक्सीन जागरूकता रैली की नगर पालिका परिसर से श्री विजय शुक्ला माननीय जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं महिला मोर्चा की पदाधिकारियों के साथ पैदल यात्रा में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष  द्वारा कहा गया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के कुशल निर्देशन में भयंकर कोरोना महामारी को रोकने हेतु जन जागरूकता वैक्सीन रैली का आयोजन आज कर रहे हैं तथा जनता से अपील की गई कि सभी कोरोना वैक्सीन को समय से जरूर लगवा ले, जिससे कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचाव हो सके l

तत्पश्चात अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष द्वारा  सभासदगण के साथ विपुल भटनागर सभासद, उप नेता भाजपा सभासद दल के नई मंडी स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें आईआईए का चेयरमैन बनाए जाने पर पटका एवं माला पहनाकर तथा मानसरोवर का जल एवं स्टोन देकर  सम्मानित किया गया तथा कहा गया भटनागर मेरे पारिवारिक सदस्य हैं और एक डायनेमिक एंड क्रिएटिव लीडर है। आईआईए का चेयरमैन बनने पर इनके द्वारा पूरे बोर्ड का मान और सम्मान बढ़ाया है l मेरे पति इंजीनियर साहब आईआईए के संस्थापक चेयरमैन रहे हैं इसलिए मैं जानती हूं कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण पद है। इस जिम्मेदारी को विपुल भली-भांति निर्वहन करने में सक्षम है तथा बधाई दी गई। 

इसके बाद श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के द्वारा इंटर इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर  कोरोना महामारी मैं  डॉक्टर महावीर फौजदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपनी महत्वपूर्ण लीडरशिप में कराए गए कार्यों के लिए सीएमओ कार्यालय पहुंचकर पालिका अध्यक्ष द्वारा उन्हें एवं उनकी टीम के डॉक्टर्स डॉ एसके अग्रवाल डॉक्टर शरण सिंह डॉक्टर लोकेश गुप्ता डॉ वीके सिंह डॉ राजीव निगम एवं स्टेनो राकेश कुमार को सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा भी श्रीमती अंजू अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया की इस सम्मान से जहां एक और हमारा हौसला बढ़ता है वहीं दूसरी ओर हमें अपने कार्य के प्रति लग्न शीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है l

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर पहुंच कर अंजू अग्रवाल के द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर ब्रिगेडियर जीएस मनचंदा सीएमएस डॉक्टर कीर्ति गिरी गोस्वामी डॉक्टर भारती माहेश्वरी को भी कोरोना काल में उनकी समर्पित,बेहतरीन सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया तथा पूरे स्टाफ को भी डॉक्टर्स डे पर बधाई दी गई l

तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर एम एल गर्ग के क्लीनिक पहुंचकर तथा जीवन प्रकाश नर्सिंग होम पर पहुंचकर डॉक्टर मनोज काबरा एवं डॉ विभोर जैन तथा उनकी टीम को भी करोना काल में जनता की की गई समर्पित सेवाओं के लिए डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किया गया उनके द्वारा भी अपनी हौसला अफजाई के लिए माननीय अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया गया l इस अवसर पर विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, प्रेमी छाबड़ा ,  विपुल भटनागर, प्रवीण पीटर, राहुल पवार, पवन चौधरी, अरविंद धनगर, प्रियांशु जैन, अब्दुल सत्तार,मोहम्मद आबिद अली, श्रीमती सुषमा पुंडीर, नौशाद कुरेशी, संजय सक्सेना, मोहम्मद अनु कुरैशी, सभासदगण के अतिरिक्त डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी गण, वाटिका सुपरवाइजर राजेंद्र योगी स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं सोनू मचल महामंत्री, सफाई कर्मचारी यूनियन, एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।



इनरह्वील क्लब ने साक्षी को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी को इनरह्वील क्लब में क्रांतिवीर योद्धा का अवॉर्ड दिया गया। 

 कोरोना काल मे कोरोना से मृतकों के अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन जैसे साहसी कार्यो के लिए इनरव्हिल क्लब द्वारा रोटरी भवन में एक भव्य कार्यक्रम में  ससम्मान कार्यक्रम का ऑनर बनाया गया व  क्रांतिवीर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

 मीडिया से खास बातचीत में क्रान्तिकारी शालू सैनी ने बताया कि कोरोनकाल  में जो परिजन किसी भी कारण वश अपने परिवार में किसी भी मृतक का अंतिम संस्कार नही कर पा रहे उनका अंतमि संस्कार अस्थि विसर्जन व मृतको की आत्मा की शांति के लिए शुकतीर्थ में हवन  व सभी कार्य धर्म के अनुसार साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किये गए। आगे भी ये कार्य जारी रहेगा इनरहव्हिल क्लब में प्रसिडेंड श्रीमती संतोष शर्मा द्वारा क्रांतिवीर योद्धा का सम्मान देने पर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की समस्त टीम ने धन्यवाद अदा  किया। 

पटेलनगर रामलीला मैदान पर वैक्सीनेशन के लिए उमड़े लोग


मुजफ्फरनगर । रामलीला मैदान पटेल नगर में सात  दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सतपाल पाल द्वारा किया गया।

आज आदर्श रामलीला पटेल नगर नई मंडी के कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का विधिवत उद्घाटन जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व भाजपा सहारनपुर प्रभारी सतपाल पाल द्वारा किया गया। उनके साथ मीनू पेपर मिल के मालिक मनीष कपूर भी उपस्थित रहे। चेयरमैन सतपाल पाल ने कहा भारत सरकार का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द देश के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन का लाभ पहुंचाया जाए और इस कार्य को बहुत तेजी के साथ अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने इस कैंप के आयोजकों को भी धन्यवाद दिया और बधाई देते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी कभी पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। मुख्य अतिथियों का स्वागत व्यापारी नेता संजय मित्तल, अनिल ऐरन, विकल्प जैन, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद कुमार ने किया।आयोजक विकल्प जैन ने बताया आज इस कैंप में 300 वैक्सीन प्रथम डोज व 200 द्वितीय डोज लगाई गई। यह कैंप 7 दिन चलेगा वैक्सीन लगवाने वालों में भारी उत्साह देखा गया। इस कैंप के आयोजन में उपरोक्त के अलावा अंशुल गुप्ता, मोंटी, विपिन जैन, रजनीश एलजी, शीतल जैन सीए, रमेश गोस्वामी, सीमा गोस्वामी, वंशिका जैन, नारायण एरन, अमित भारद्वाज, प्रवीण रिंकू आदि का सहयोग रहा।

वाल्मीकि समाज ने अमित वाल्मीकि पर हमले के विरोध में ज्ञापन दिया


मुजफ्फरनगर । बाल्मीकि समाज मे बीजेपी प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि पर गाजीपुर बॉर्डर पर हुए हमले को लेकर रोष, आरोपियों पर कार्यवाही को मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। 

गत दिवस भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि के काफिले पर भाकियू के लोगों द्वारा हमले को लेकर आज राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनु प्रिय मजदूर व रोहिल वाल्मीकि जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी तथा समस्त पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त वाल्मीकि समाज ने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को देकर विरोध प्रकट किया। विरोध प्रकट करने वालों में चमन लाल वाल्मीकि, सागर वाल्मीकि, सचिन चड्ढा, विपिन कुमार, डॉ प्रदीप, सुमित ऊंटवाल, नीरज ऊंटवाल, अमित बेनीवाल, योगेश एडवोकेट, पारस वाल्मीकि मीरापुर, नीरज सुधा, कमल भंवरिया, कपिल, व अन्य लोग उपस्थित रहे।

थानों पर धरना देकर भाकियू ने अपनी ताकत दिखाई


मुजफ्फरनगर । गाजीपुर में कल हुई भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना के बाद अपनी ताकत दिखाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस थानों पर धरना प्रदर्शन किया। 

चरथावल थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सदर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में धरना दिया। विकास शर्मा ने कहा कि जब तक बीजेपी के गुंडों पर मुकदमे दर्ज नहीं होंगे तब तक धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। किसानों ने अपनी व्यवस्था  कर ली है। गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी के गुंडों के द्वारा जो संयुक्त किसान मोर्चा के मंच को कब्जाने की कोशिश की गई है वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।भाकियू नेताओं ने आरोप लगाया कि शासन प्रशासन  एक तरफ़ा  कार्रवाई कर रहे हैं। यह बिल्कुल गलत है और भारतीय किसान यूनियन इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी जब तक मुकदमे दर्ज नहीं होते तब तक धरना जारी रहेगा। मौके पर तहसील उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी, कृष्ण त्यागी, अभिषेक बंसल, गौरव त्यागी, निखिल कुमार, पप्पू ठाकुर, सुंदर कुमार, मनीष, बॉबी त्यागी, पवन त्यागी, बृजपाल त्यागी, ब्रजपाल राणा, दीपक त्यागी, अंकुश, ताजीम त्यागी, सीलु त्यागी, गौरव त्यागी आदि मौजूद रहे।

शहर कोतवाली में भी धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरने पर बैठे। भोरा कलां थाने पर धरने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धीरज लाठियांन कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।

सपा नेताओं ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का 48 वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर आज मुज़फ्फरनगर के महावीर चौक पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता का 48 वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सभी सपा नेताओं ने केक काटकर अपने नेता को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का प्रण लिया। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, महामंत्री जिया चौधरी, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी साजिद हसन, पूर्व मंत्री उमा किरण, राकेश शर्मा, हाजी लियाकत, विनय पाल, रविन्द्र गुप्ता, निधिशराज गर्ग, नासिर राणा, दीपक गम्भीर, संजीव शास्त्री, डॉ इसरार अल्वी, शिवम त्यागी, आशीष त्यागी आदि मौजूद रहे।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने जन्मदिन कार्यक्रम में सम्बोधन में कहा कि यूपी को सपा सरकार के दौरान  अखिलेश यादव ने शिक्षा,स्वास्थ्य, विकास कार्यो व विश्वस्तरीय योजनाओं से पूरे देश मे पहचान दी जिसको जनता आज भी याद करके 2022 में सपा सरकार  लाने को उत्सुक बैठी हैं।
पूर्व मंत्री उमा किरण व पूर्व प्रत्याशी मीरापुर   हाजी लियाकत अली ने भाजपा सरकार को प्रत्येक क्षेत्र में फ्लॉप बताते हुए प्रदेश की तरक्की के लिए अखिलेश यादव को ही एकमात्र विकल्प बताया।
पूर्व प्रत्याशी चरथावल मुकेश चौधरी व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा की नफरत की राजनीति व जनता के मुद्दों पर भाजपा की खामौशी,बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त होकर अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाना देखना चाहती है।
पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट ने वोटर कैम्प व प्रत्येक बूथ पर पहुंच के माध्यम से जनता में जागरूकता व वोट बनवाने के उद्देश्य को पूरा करने का आह्वान किया।
संचालन करते हुए सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि 2022 में सपा सरकार लाने के लिए गांव गांव गली गली मेहनत करने की जरूरत है। 
सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर व व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आपसी मतभेद भुलाकर सपा सरकार बनाने व हाईकमान जिसको भी प्रत्याशी बनाये एकजुट होकर कामयाब करें।
मीटिंग के बाद सभी ने मिलकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर केक काटकर खुशी का इज़हार किया।
प्रोग्राम में विन्यपाल प्रमुख,अब्दुल्ला राणा,गौरव जैन, उमेश त्यागी, निधिशराज गर्ग, विक्रांत सिंह, नासिर राणा, असद पाशा, डॉ इसरार अल्वी, दीपक गम्भीर, डॉ नूरहसन सलमान, हिमांशु शर्मा,उमर खान,मोनु जैदी,संजीव शास्त्री, दीप्ती पाल,शिवम त्यागी, आमिर डीलर, रोहन त्यागी, टीटू मलिक, विनोद शर्मा, आशीष त्यागी, सावन कुमार एडवोकेट, दिलनवाज सलमानी,गौरव त्यागी,हसीब राणा,फरमान अली,तनिष्क चौधरी,शाहवर खान,सागर राठी आदि मौजूद रहे।

नवनियुक्त डीजीपी मुकुल गोयल की माता जी को अंजू अग्रवाल ने किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी मुकुल गोयल की माता जी को सम्मानित करती नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल और उनके पति अशोक अग्रवाल।।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...