गुरुवार, 1 जुलाई 2021

पटेलनगर रामलीला मैदान पर वैक्सीनेशन के लिए उमड़े लोग


मुजफ्फरनगर । रामलीला मैदान पटेल नगर में सात  दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सतपाल पाल द्वारा किया गया।

आज आदर्श रामलीला पटेल नगर नई मंडी के कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का विधिवत उद्घाटन जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व भाजपा सहारनपुर प्रभारी सतपाल पाल द्वारा किया गया। उनके साथ मीनू पेपर मिल के मालिक मनीष कपूर भी उपस्थित रहे। चेयरमैन सतपाल पाल ने कहा भारत सरकार का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द देश के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन का लाभ पहुंचाया जाए और इस कार्य को बहुत तेजी के साथ अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने इस कैंप के आयोजकों को भी धन्यवाद दिया और बधाई देते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी कभी पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। मुख्य अतिथियों का स्वागत व्यापारी नेता संजय मित्तल, अनिल ऐरन, विकल्प जैन, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद कुमार ने किया।आयोजक विकल्प जैन ने बताया आज इस कैंप में 300 वैक्सीन प्रथम डोज व 200 द्वितीय डोज लगाई गई। यह कैंप 7 दिन चलेगा वैक्सीन लगवाने वालों में भारी उत्साह देखा गया। इस कैंप के आयोजन में उपरोक्त के अलावा अंशुल गुप्ता, मोंटी, विपिन जैन, रजनीश एलजी, शीतल जैन सीए, रमेश गोस्वामी, सीमा गोस्वामी, वंशिका जैन, नारायण एरन, अमित भारद्वाज, प्रवीण रिंकू आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता वैष्णो देवी पर हुए लैंडस्लाईड 5 शवों को देख मचा कोहराम, कादिर राणा ने दिया अर्थीयों को कन्धा

 मुजफ्फरनगर। माता वैष्णो देवी पर हुए लैंडस्लाईड में मारे गए सभी 6 लोगों के शव अपने-अपने घर पहुंच गए हैं।  देर रात रामपुरी पहुंचे 5 शवों के ...